अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज

Tripoto
8th Nov 2021
Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav
Day 1

बॉलीवुड की रंग बिरंगी फिल्मों को पूरी दुनिया द्वारा पसंद किया जाता है और हो भी क्यों न मूवी में अभिनेता और अभिनेत्री इतनी जबरदस्त एक्टिंग जो करते हैं और उनके द्वारा दिखाया जाने वाले फैशन को हर कोई फॉलो करता है। अगर आपने उनके फैशन से थोड़ी नजर हटाई हो, तो आपने देखा होगा मूवी में दिखाया जाने वाले पैलेस और होटल्स बेहद शानदार तरीके से दिखाए जाते हैं। आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि ये होटल कहाँ पर है? अगर आप भी कुछ इसी तरह का सोचते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन होटल्स के बारे में जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है।

ऑबेरॉय उदयविलास, उदयपुर

Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav

ये जवानी है दीवानी मूवी तो आपने देखी होगी, उसमें कल्कि की शादी को कौन भूल सकता है। हर दोस्तों का ग्रुप चाहता है कि उसके बेस्ट फ्रेंड की शादी भी कुछ इसी तरह से शाही होटल में हो। अगर आप भी ऐसा ही सपना देखते हैं, तो पहले जान लें कि कल्कि की शादी की शूटिंग कहाँ की गई थी। शूटिंग उदयपुर के ऑबेरॉय उदयविलास में की गई थी। अगर आप भी रॉयल्टी का मजा लेना चाहते हैं, तो उदयपुर के इस लक्ज़री हेरिटेज होटल में एक रात जरूर बिताएं।

स्पैन रिज़ॉर्ट और स्पा, मनाली

Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav

ये जवानी है दीवानी का आपको वो सीन याद है, जब बनी यानी रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर सोती हुई कल्कि को परेशान करने के लिए आ जाते हैं और वहाँ दीपिका भी शामिल हो जाती हैं? ये खूबसूरत रिजॉर्ट मनाली का स्पैन रिज़ॉर्ट एंड स्पा रिजॉर्ट होता है। पहाड़ी शहर के किनारे पर, पर्यटकों की भीड़ से दूर, ये रिजॉर्ट बेहद ही खूबसूरत है, जहाँ से जंगलों और नदी की खूबसूरती को देखा जा सकता है।

चोमू पैलेस, जयपुर

Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav

अगर अक्षय कुमार आपके पसंदीदा हीरो हैं, तो आपने उनकी हिट फिल्म भूल भुलैया तो देखी होगी? उसमें दिखाया जाने वाला महल कोई ऐसा वैसा महल नहीं था, बल्कि जयपुर का 300 साल पुराना चोमू महल था। आज, यह जयपुर का एक लोकप्रिय विरासत होटल है जो मेहमानों के लिए खुला हुआ है, यहाँ आपको हर एक जरूरत से जुड़ी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।

वुडविल पैलेस होटल, शिमला

Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav

शिमला वैसे ही इतनी खूबसूरत जगह है और यहाँ के खूबसूरत रिजॉर्ट केक पर चेरी वाला काम करते हैं। यहां का वुडविले पैलेस होटल एक पुरानी ब्रिटिश काल के जमाने की संपत्ति है। इसका प्राचीन आकर्षण लोगों को यहाँ फिल्मों की शूटिंग करने के लिए मजबूर कर देता है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ ब्लैक, राज 2 और राजू चाचा जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। साथ ही थ्री इडियट्स से करीना कपूर का वेडिंग सीन भी यहीं शूट हुआ था।

लालगढ़ पैलेस, बीकानेर

Photo of अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी चुन सकते हैं ये पैलेस, जहाँ शूट हुई हैं कई बॉलीवुड मूवीज by Smita Yadav

जब फिल्मों में रॉयल शादी दिखाने की बात आती है, तो रॉयल पैलेस से बेहतर और क्या हो सकता है। फिल्म बैंड बाजा बारात के अंत में शादी का पूरा सीक्वेंस बीकानेर के सबसे लोकप्रिय हेरिटेज होटलों में से एक, भव्य और आकर्षक लालगढ़ महल में फिल्माया गया है। लाल बलुआ पत्थर की इस संरचना को महाराजा गंगा सिंह ने बनवाया था।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads