प्रकृति ने भारत को दुनिया की सबसे ऊँची और सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला, हिमालय पर्वत श्रृंखला से नवाज़ा है, और यहाँ के उध्यमियों ने यहाँ के खूबसूरत नज़ारो का इस्तेमाल शानदार रिसॉर्ट्स बनाकर किया है। यकीन मानिए यहाँ बने ये शानदार होटल और रिसॉर्ट्स आपको एक अलग अनुभव देने का वादा करते हैं।
इन रिसॉर्ट्स की लिस्ट में ऐसे कई बेहद सुंदर आधुनिक आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक इमारतें शामिल हैं जो कभी ब्रिटिश वॉयसरॉय के घर हुआ करते थे। नदी तट पर लकड़ी के बने छोटे कॉटेज जहाँ से आप रात को तारों को निहार सकते हैं। यहाँ हिमालय में हमारी पसंद के टॉप 10 होटल हैं, जिसमें से आप अपने लिए बेस्ट चुन सकते है !
द हिमालयन,मनाली
किसके लिए बेस्ट: जो कपल्स पहाड़ों में रोमांटिक जगह तलाश करते हैं।
कहाँ: हडिम्बा रोड, मनाली, हिमाचल प्रदेश
कीमत: ₹8,000 से शुरू
सुविधाएँ: ये रिजॉर्ट हिमालयन कैंप, कैम्पिंग ,कैन्यनिंग्न, जीप-सफारी, माउंटेन-बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग, स्कीइंग, ट्रेकिंग, व्हाइट-वॉटर राफ्टिंग जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करता है। यहाँ पूल-साइड बार, टेनिस कोर्ट, स्पा और वेलनेस सेंटर जैसी सुविधाएँ भी हैं।
पास की अन्य चीजें: पास में प्राचीन हडिम्बा मंदिर है जहाँ आप थोड़ा समय निकाल कर जाया जा सकते हैं । आप वशिष्ठ भी जा सकते हैं, एक सुंदर गाँव जो अपने गर्म पानी के झरने के लिए जाना जाता है। यहाँ के शानदार कैफे और मनु मंदिर देखने के लिए ओल्ड मनाली से जाया जा सकता है । अगर आप थोड़े रोमांच की तलाश में हैं तो आप रोहतांग पास तक भी जा सकते हैं जिसकी व्यवस्था भी होटल कर देगा ।
अताली गंगा, ऋषिकेश
किसके लिए बेस्ट: जो भी अपनी फैमिली ओर दोस्तों के साथ नेचर ओर लग्ज़री लाइफ को जीना चाहते हैं और साथ में एडवैंचर का मज़ा लेना चाहते है उनके लिए यह बहुत अच्छी जगह है।
कहाँ: अटाली डोगी, ऋषिकेश-बद्रीनाथ रोड, टिहरी गढ़वाल, तपोवन, ऋषिकेश, उत्तराखंड
कीमत: ₹16,000 प्रति रात
सुविधाएँ: यहाँ पर राफ्टिंग, कयाकिंग, योगा , पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यहाँ किराए पर कार और साइकिल तो मिलती ही है साथ ही साथ यहाँ पर स्पोर्ट्स सेंटर, स्पा और वेलनेस सेंटर और ट्रिप्स जैसी कई सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
पास की अन्य चीजें: आप यहाँ ऋषिकेश के एडवैंचर स्पोर्ट्स का भी मज़ा ले सकते हैं । यह होटल आपके लिए राफ्टिंग और साथ ही बंजी जंपिंग की भी व्यवस्था कर सकता है। आप राम झूला से फ़ेमस बीटल्स आश्रम की ओर जा सकते हैं। और अगर आपके पास टाइम रहता है तो आप साइकल से नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी मंदिर तक भी जा सकते हैं।
रोकबाय मैनर, मसूरी
किसके लिए बेस्ट: जो पहाड़ों के बीच शांत और रोमांटिक टाइम बिताना चाहते हैं उनके लिए ये सबसे अच्छी जगह है ।
कहाँ: राजमंडी, लंढौर कैंट, देहरादून, मसूरी, उत्तराखंड
कीमत: ₹10,000 से शुरू
सुविधाएँ: रोकबाय मैनर यहाँ पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और माउंटेन ड्राइव जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करता है। यहाँ फ्री वाईफाई, साइकिल किराए पर लेना, स्पोर्ट्स सेंटर, स्पा और वेलनेस सेवाएँ जैसी सुविधाएँ भी दी जाती हैं।
आस-पास की अन्य चीजें: लंढौर एक बेहद सुंदर हिमालयी गाँव है पर यह जगह अभी भी ट्रैवलर्स की नज़रो से अनछुई है । यह छोटी व लंबी दोनों तरह की ट्रेकिंग पर जाने के लिए एक शानदार जगह है, जैसे कि परी टिब्बा से दो घंटे की हाइक या नाग टिब्बा की लंबी ट्रेकिंग है । आप हैप्पी वैली में शहर के आखिरी पॉइंट तक एक लंबी ड्राइव लें या सुरकुंडा देवी मंदिर तक जाएँ। अगर आप रस्किन बॉन्ड के फ़ैन हैं, तो आप कुछ समय निकालकर उनके घर तक भी घूमने जा सकते है।
ख्यबेर हिमालयन रिज़ॉर्ट एंड स्पा, होटल ख्यबेर रोड
किसके लिए आदर्श: अगर आप और आपके दोस्त एक लक्जरी गेटअवे ढूंढ रहे है तो यह जगह आपके लिए पर्फेक्ट है ।
कहां: गुलमर्ग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, होटल खैबर रोड,फॉरेस्ट ब्लॉक, जम्मू और कश्मीर
कीमत: 18,000 रुपये से शुरू
सुविधाएं: खैबर रिज़ॉर्ट स्कीइंग, ट्रेकिंग, घुड़सवारी, गोल्फिंग और चुनिंदा हिंदी और इंग्लिश फिल्मों की प्राइवेट स्क्रीनिंग, जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करता है। यहाँ फ़ेमस स्पा और वेलनेस सेंटर, इनडोर पूल, फिटनेस सेंटर और सिगार और शीशा लाउंज सहित चार बढ़िया रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी हैं।
आस-पास की अन्य चीजें: आप यहाँ स्कीइंग, स्लेजिंग और एटीवी बाइक राइडिंग जैसे कई स्नो स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते है । गुलमर्ग, श्रीनगर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर है, इसलिए श्रीनगर देखने के लिए भी आप समय निकाल कर जाएँ। 200-सीढ़ियों वाला शंकराचार्य मंदिर यात्रियों के बीच लोकप्रिय है, और डल झील पर शिकारा की सवारी की जाती है।
द ओबेरॉय सेसिल, शिमला
किसके लिए आदर्श: जो भी फॅमिली एक जगह रह कर लग्जरी लाइफ ,हेरीटेज ओर कम्फर्ट तीनों का का मज़ा लेना चाहती है उनको यहाँ यह सब एक साथ मिल जाएगा।
कहां: चौरा मैदान रोड, शिमला, हिमाचल प्रदेश
कीमत: 19,000 रुपये से शुरू
सुविधाएं: ओबेरॉय सेसिल कोलोनियल होटल अपनी हेरिटेज प्रोपेर्टी और पास के जंगल में घुमाने जैसी गतिविधियों का आयोजन करता है। यहाँ स्पा और वेलनेस सेंटर, इनडोर पूल, फिटनेस सेंटर और बढ़िया रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी हैं।
आस-पास की अन्य चीजें: यदि आप शिमला में हैं, तो आप कोलोनियल एरा की हिस्टॉरिकल संरचनाओ को भी देख सकते है। विकेरेगल लॉज उन सभी में सबसे बड़ा है और गर्मियों में ब्रिटिश वाइसराय को ठहराने के लिए बनाया गया था। गेयटी थियेटर 1877 से पहले का है जब यह ब्रिटिश वाइसराय के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र था, अब यहाँ कई नाटक व थियेटर होते रहते है जिन्हें आपको देखना चाहिए। मारिया ब्रदर्स आंटिकुयरीयन की किताबों की दुकान पर जाएँ और बुकशेल्व्स की लंबी धूल भरी गलियों में छिपे खजाने को खोजें।
ग्लेनबर्न टी एस्टेट, कामबल टी गार्डन
किसके लिए आदर्श: जो लोग प्रकृति प्रेमी है और बर्ड वाचिंग का यादगार अनुभव लेना चाहते है वो थोड़े रुपए खर्च करके इन सब का मज़ा ले सकते है।
कहां: सिंगरतन के पास, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
कीमत: 36,000 रुपये से शुरू
सुविधाएं: ग्लेनबर्न चाय एस्टेट के एक रात के किराए पर हवाई अड्डे के शटल, दार्जिलिंग से आने व जाने की सुविधा, नेचर व बर्ड वॉक , खाना , चाय के बागानो के दौरे और ग्लेनबर्न केबिन में नदी के किनारे पर रहने जैसी गतिविधियां शामिल हैं ।
पास की अन्य चीजें: द ग्लेनबर्न टी एस्टेट दार्जिलिंग के सेंटर में है और मॉल रोड से थोड़ी दूर है। ग्लेनरी और फ्रैंक रॉस रेस्तरां दार्जिलिंग के ऐसे दो फ़ेमस रेस्तरां हैं, जिन्हे आपको जरूर जाना चाहिए । हैप्पी वैली टी एस्टेट, इस पहाड़ी शहर से एक घंटे की दूरी पर है, आप चाहे तो यहां तक ट्रेक कर सकते हैं या होटल से गाड़ी की व्यवस्था करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा आप ऐतिहासिक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के जरिये घूम मोनेस्ट्री को देखने के लिए भी जा सकते है।
अनंदा इन द हिमालया, नरेंद्र नगर
इसके लिए आदर्श: आप यहाँ अपने जीवन की सबसे शानदार योग साधना कर सकते है व योगा जैसी कई फिटनेस संबंधी गतिविधियों का मजा उठा सकते है।
कहां: द पैलेस एस्टेट, नरेंद्र नगर - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड
कीमत: 47,000 रुपये से शुरू
सुविधाएं: अनंदा इन द हिमालया, विभिन्न स्पा, उपचार- कल्याण कार्यक्रम जैसे वजन प्रबंधन, डिटोक्सिग, आयुर्वेदिक कायाकल्प और तनाव प्रबंधन प्रदान करता है। यहाँ एक वेलनेस सेंटर, इन्फिनिटी पूल, फिटनेस सेंटर और ऑर्गेनिक फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
आस-पास की अन्य चीजें: नरेंद्र नगर कभी टिहरी रियासत के राजा का घर था, उनका महल अब अनंदा स्पा में बदल गया है। आप कुंजापुरी देवी मंदिर तक भी जा सकते हैं। यहाँ प्राकृतिक सुंदरता के अलावा ओर कुछ नहीं है। यदि आप कुछ और देखना चाहते हैं, तो आपको ऋषिकेश जाना चाहिए जहां ऍडवैंचर स्पोर्ट्स जैसे राफ्टिंग और बंजी जंपिंग का मज़ा ले सकते है।
वाइल्डफ्लावर हॉल, छरबरा
इसके लिए आदर्श: हनीमून कपल्स के लिए रोमांस में खो जाने के लिए यह एक शानदार व सुंदर जगह है ।
कहां: शिमला कुफरी हाईवे, छबड़ा, शिमला
कीमत: 28,000 रुपये से शुरू
सुविधाएं: वाइल्डफ्लॉवर हॉल नदी के किनारे ट्रेकिंग, आउटडोर पिकनिक और प्राइवेट योगा सेशन जैसी गतिविधियों का आयोजन करता है। एक प्रसिद्ध स्पा और वेलनेस सेंटर, इनडोर पूल, आउटडोर जकूज़ी, फिटनेस सेंटर और तीन बढ़िया रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी यहाँ प्रदान की जाती हैं।
पास की अन्य चीजें: मशोबरा शिमला के बाहरी इलाके में स्थित है । यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र है और आप यहाँ परिसर में ही कई छोटी-छोटी हाइक्स कर सकते है। मशोबरा से केवल 3 किमी की दूरी पर कैरिग्नानो है, जो एक पिकनिक स्थल है जो कभी एक इतालवी फोटोग्राफर का विला था जिसे रानी विक्टोरिया द्वारा यहाँ लगाया गया था । आप यहां पेक्ड फूड भी ला सकते है ताकि आप हिमालय की गोद मेबैठकर खाना खा सके ।
नेटुक हाउस, गंगटोक
किसके लिए आदर्श: उन लोगो के लिए जो विरासत व इतिहास के प्रेमी है व एक दिन के लिए सिक्किम की रॉयल्टी को महसूस करना चाहते हैं ।
कहां: तिब्बत रोड, पूर्वी सिक्किम, गंगटोक, सिक्किम
कीमत: 5,200 रुपये से शुरू
सुविधाएं: नेटुक हाउस किराए पर कार, किराये पर साइकिल, ट्रेकिंग गाइड, एक फिटनेस सेंटर और एक बढ़िया रेस्तरां मे खाने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
आस-पास की अन्य चीजें: उत्तर और पूर्वी सिक्किम को एक्सप्लोर करने के लिए गंगटोक एकदम सही जगह है। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप वहाँ के के लोकल आकर्षण देख सकते है जैसे तक्कलखंग मोनेस्ट्री । आप हनुमान टोक और गणेश टोंक के लिए छोटी लेकिन सुंदर पैदल यात्रा भी कर सकते हैं। सुंदर और मनोरम त्सोंगमों झील तक ड्राइव करें, जो गंगटोक से 3 घंटे कि दूरी पर है।
द ग्रैंड ड्रैगन लद्दाख, लेह
किसके लिए आदर्श: जो लोग घूमने के साथ साथ ऍडवैंचर ओर लक्जरी यात्रा करना पसंद करते है उनके लिए ये बेस्ट जगह है ।
कहां: ओल्ड रोड, शेअनाम, लेह लद्दाख, जम्मू और कश्मीर
कीमत: 9,500 रुपये से शुरू
सुविधाएं: ग्रांड ड्रैगन साइकिल टूर, ट्रेकिंग, ऊंट सफारी, जीप सफारी, पिकनिक, सफेद पानी राफ्टिंग और होटल के आसपास के आकर्षण पर घुमाने जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करता है। यहाँ किराए पर कार, फिटनेस सेंटर और एक बढ़िया रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
पास की अन्य चीजें: लद्दाख के हिमालयी रेगिस्तान में स्थित, ग्रांड ड्रैगन, लेह में सभी फ़ेमस घूमने की जगह के काफी पास स्थित है । लेह में मेन मार्केट घूमे, जहां आपको अपनी जरूरत की सभी चीजें तो मिलेंगी ही साथ ही साथ घर ले जाने की चिजे भी मिल जाएगी । ज़ोरावर किला और लेह पैलेस पर होटल से आसानी से जाया जा सकता है। जब आप यहां रहते हैं, तो हॉल ऑफ फेम में प्रतिनिधित्व किए गए शहीदों का सम्मान करने व उन्हे याद करने के लिए कुछ समय दें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।