ये 5 शानदार रिज़ॉर्ट दे रहे हैं पहाड़ों में लंबे समय तक वर्केशन करने का मौका!

Tripoto

कुछ महीने पहले तक पहाड़ों पर जाने का मतलब था अपनी बिजी और भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर जाना। जहाँ कोई ऑफिस नहीं, लैपटाॅप नहीं, कुछ नहीं। शहर के शोर और धुएँ भरी जिंदगी से बाहर निकलने के लिए पहाड़ से अच्छी जगह कोई नहीं है, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है। अब हमारा काम बिस्तर से शुरू होता है और बिस्तर पर ही खत्म होता है।

क्यों न ऐसी जगह पर काम किया जाए जहाँ खिड़की से बाहर देखो तो तरोताजा महसूस करो।Tripoto वीकेण्ड रिट्रीट ने आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों को चुना है, जहाँ आप काम करते हुए सुकून पा सकते हैं। कुल मिलाकर ये जगह आराम करने के लिए बेहतरीन हैं। लंबे समय तक काम करने के लिए इन जगहों पर आप रह सकते हैं और एक वर्केशन मना सकते हैं।

अगर आप अपने बड़े शहर के कमरे से निकलकर पहाड़ों के बीच रहना चाहते हैं तो नीचे उन जगहों के बारे में बताया गया है जिनको आप अपने लिए चुन सकते हैं।

1. एक खूबसूरत हिल स्टेशन में एक आरामदायक जगह

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by Rishabh Dev

मसूरी में ये जगह मॉल रोड से थोड़ी ही दूर आपको पहाड़ों के बीच में है। आसपास का नजारा आपको रिलैक्स फील कराएगा। इस प्राॅपर्टी में सात अलग-अलग प्रकार के कमरें हैं जिनको आप अपने बजट और कंफर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं। आप यहाँ अपने जूम काॅल्स में अपने बैकग्राउंड को बहुत शानदार पाएँगे। इस जगह पर आप काम करते हुए कुदरत की सुंदरता, शांति और सुकून पाएँगे।

अगर आपको ये जगह पसंद आए तो यहाँ बुक करें!

2. हरियाली के बीच एक सुकून भरी जगह

Photo of लैंसडाउन, Uttarakhand, India by Rishabh Dev

अगर आप पहाड़ों में जाते हैं तो इस जगह को देखने के बाद कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। लैंसडाउन की इस दो मंजिला प्राॅपर्टी में चार बेडरूम और एक लाउंज है। इसके अलावा इस जगह को खूबसूरत बनाती है आसपास फैली हरियाली। जंगलों के बीच इस प्रापर्टी में रहना हर किसी की चाहत होगी। ऐसा कौन होगा जो पहाड़ों में नहीं रहना चाहेगा?

अगर आपको ये जगह पसंद आए तो यहाँ बुक करें!

3. पहाडों में एक वाइब्रेंट गेटवे

Photo of रामगढ़, उत्तराखण्ड, India by Rishabh Dev

हरे-भरे पहाड़ों के बीच स्थित ये प्राॅपर्टी हर किसी का मन मोह लेगी। यहाँ के कमरों के अलावा आसपास के खूबसूरत नजारों से भरी ये जगह आपका मन खुश कर देगी। जो आपके काम को और अच्छा करने में मदद करेगी। 4,900 फीट की ऊँचाई पर स्थित रामगढ़ का ये रिजॉर्ट सफेद पिकेट की बाड़ से घिरा हुआ है। यहाँ एक काॅमन रूम है जो खूबसूरती से सजा हुआ है जहाँ आप काम करने के बाद आराम करने के लिए बिता सकते हैं।

यहाँ बुक करें!

4. हिमालय में छिपा हुआ ठिकाना

Photo of कसौली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

सोचिए आप लैपटाॅप पर काम कर रहे हैं और जब नजरें लैपटाॅप से हटे तो दूर-दूर तक हरियाली और पहाड़ नजर आए, जिन पर बर्फ की चादर बिछी हो। इस शानदार जगह लिए आपको दिल्ली से पाँच घंटे की ड्राइव करके पहुँचना होगा। ये प्रॉपर्टी कसौली के छोटे-से गाँव दोची में है। आप यहाँ अपने लिए चार बेडरूम वाला बड़ा घर या एक बेडरूम वाला डुप्लेक्स विला के बीच में से एक ले सकते हैं। वीकेंड पर आप यहां ट्रेकिंग, पक्षियों को निहारना, गाँव की पैदल सैर जैसी चीजें कर सकते हैं।

अगर आपको ये जगह पसंद आए तो यहाँ बुक करें!

5. देखकर ही आप इसके दीवाने हो जाएँगे

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

चारों तरफ पहाड़ और हरियाली है। आसपास गेहूँ के खेत हैं जो इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। वैसे तो ये छुट्टी के लिए बेहतरीन जगह है लेकिन आप इस जगह पर काम करने के लिए भी आ सकते हैं। यहाँ शांति इतनी है कि कोई भी आपकी प्राइवेसी में दखल नहीं करता है। ये जगह जितनी बाहर से सुंदर है वैसी ही अंदर से भी है। आप इस जगह को देखने के बाद अपने लैपटाॅप के साथ यहीं बसना चाहेंगे। आप काम के अलावा यहाँ बहुत कुछ कर सकते हैं। यहाँ आप गाॅर्डनिंग और खाना भी बना सकते हैं।

यहाँ बुक करें!

अगर आपने अपना मन बना लिया है कि आप अपनी अगली वीडियो मीटिंग इन जगहों से की करना चाहते हैं तो देर किस बात की? इन जगहों में से किसी एक चुन लीजिए और बुक कीजिए। यकीन मानिए ये जगह सुरक्षा और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते हैं। इन जगहों को बुक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 है। आप इन जगहों पर 31 मार्च 2021 तक रह सकते हैं।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Mussoorie,Places to Visit in Mussoorie,Places to Stay in Mussoorie,Things to Do in Mussoorie,Mussoorie Travel Guide,Weekend Getaways from Dehradun,Places to Visit in Dehradun,Places to Stay in Dehradun,Things to Do in Dehradun,Dehradun Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Places to Stay in Lansdowne,Places to Visit in Lansdowne,Things to Do in Lansdowne,Lansdowne Travel Guide,Weekend Getaways from Lansdowne,Places to Visit in Lansdowne,Places to Stay in Lansdowne,Things to Do in Lansdowne,Lansdowne Travel Guide,Weekend Getaways from Pauri garhwal,Places to Visit in Pauri garhwal,Places to Stay in Pauri garhwal,Things to Do in Pauri garhwal,Pauri garhwal Travel Guide,Places to Stay in Ramgarh,Things to Do in Ramgarh,Ramgarh Travel Guide,Weekend Getaways from Nainital,Places to Visit in Nainital,Places to Stay in Nainital,Things to Do in Nainital,Nainital Travel Guide,Weekend Getaways from Kasauli,Places to Visit in Kasauli,Places to Stay in Kasauli,Things to Do in Kasauli,Kasauli Travel Guide,Weekend Getaways from Solan,Places to Visit in Solan,Places to Stay in Solan,Things to Do in Solan,Solan Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Palampur,Places to Visit in Palampur,Places to Stay in Palampur,Things to Do in Palampur,Palampur Travel Guide,Weekend Getaways from Kangra,Places to Visit in Kangra,Places to Stay in Kangra,Things to Do in Kangra,Kangra Travel Guide,