पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज

Tripoto
Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज by Rishabh Dev

हम सबकी क ख्वाहिश होती है कि पहाड़ों में हमारा एक घर हो, जहाँ से रोज सुबह-शाम सूरज की झलक दिखाई देती हो और दूर तक फैले बर्फ के पहाड़ हों। 6 महीने तक घर में रहने के बाद पहाड़ों पर जाना जरूरी-सा लगने लगा था और फिर मैं निकल पड़ी इस हसरत को पूरा करने के लिए। अब चाहिए था तो बस रहने के लिए एक खूबसूरत ठिकाना। कसौली में अलग-अलग होटलों के बाद मेरी ये तलाश पूरी हुई घाटी के सुंदर नजारों से सजा एक खूबासूरत होमस्टे द रवाइन में।

इस होमस्टे की सबसे अच्छी बात है कि यहाँ की बालकाॅनी से घाटी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। जब आप हर रोज इस नजारे को देखेंगे तो आपको ये जगह खूबसूरत लगने लगेगी। शहर के शोर और भीड़ से दूर प्रकृति के बेहद करीब बसे इस होमस्टे में एक बार आना तो बनता है और इसकी वजह हम आपको बता देते हैं।

द रवाइन

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 1/8 by Rishabh Dev

अक्सर होता है कि होमस्टे में हमारे पास छोटी-सी स्पेस होती है लेकिन हमारे पास पूरा घर था वो भी पार्किंग की सुविधा के साथ। अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको कहाँ खड़ी करें? इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दोस्तों और फैमिली के साथ एंजाॅय करने के लिए ये होमस्टे परफेक्ट है। शहर के शोर से दूर प्रकृति से हाथ मिलाता ये होमस्टे एक शांत और सुंदर वीकेशन के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है।

इस समय दुनिया भर में महामारी जैसे हालात हैं। जिस वजह से भीड़ वाले इलाके में न जाना ही समझदारी है इसलिए भी ये होमस्टे अच्छा है, जहाँ न भीड़ है और न ही शोरशराबा है। इस होमस्टे में शोर का दूर-दूर तो नामोनिशान नहीं है। यहाँ आपको केवल एक ही आवाज सुनाई देगी, पंछियों की चहचहाट की आवाज।

होमस्टे के बारे में

ये होमस्टे कसौली से लगभग 2 किमी. पहले ही मशोबरा में है। हम ग्राउंड फ्लोर पर रुके थे। यहाँ हमारे अलावा और कोई नहीं था। चारों तरफ हरियाली से घिरे इस होमस्टे में रहते हुए लगता है कि जैसे हम किसी सपनों कि दुनिया में रह रहें हों।

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 2/8 by Rishabh Dev

होमस्टे के सभी कमरों में बालकनी भी है। घाटी के सुंदर नजारों को देखते हुए चाय पीने का अपना ही एक अलग ही मजा है। सामने दिखते दूर तलक तक फैले पहाड़, ठंडी हवा और हाथों में चाय का कप। एक परफेक्ट वीकेशन के लिए और क्या चाहिए? इस होमस्टे में रूकने के लिए आप जगमोहित से काॅनटेक्ट कर सकते हैं। वो और उनके पिता बहुत अच्छे हैं, वो हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं।

क्या करें?

सनसेट देखें

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 3/8 by Rishabh Dev

होमस्टे में बैठकर आप सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा आप शाम को पास की सड़कों पर टहल सकते हैं। यहाँ दिन में भी ठंडी और तेज हवाएँ चलती रहती हैं इसलिए अपनी जैकेट जरूर साथ रखनी चाहिए। यहाँ से घाटी के इतने सुन्दर नजारे दिखते हैं कि आपका मन खुश हो जाएगा।

कसौली

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 4/8 by Rishabh Dev

मशोबरा, कसौली से सिर्फ 2 किमी. ही दूरी पर है। आप इस होमस्टे में रहते हुए कसौली को घूमने जा सकते हैं। कसौली में आप मॉल रोड, हेरिटेज मार्केट, कसौली चर्च और गिल्बर ट्रेल जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

ट्रेकिंग

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 5/8 by Rishabh Dev

इस ट्रेकिंग का रास्ता होमस्टे के पास से ही शुरू होता है और नीचे जंगलों तक जाता है। हमने सुबह हाइकिंग की और यकीन मानिए ये बहुत मजेदार अनुभव था। अगर आप बारिश के मौसम में यहाँ आ रहे हैं तो यहाँ आपको कई छोटे वॉटरफॉल भी देखने को मिलेंगे।

वीडियो यहाँ देखें।

कमरे

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 6/8 by Rishabh Dev

हमारे पास कोई छोटा-सा कमरा नहीं बल्कि पूरा घर था। इस होमस्टे में दो कमरे, टीवी और बाथरूम हैं। जिनकी सभी चीजों की बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसके अलावा यहाँ एक किचन भी हैं जहाँ बर्तनों से लेकर इंडक्शन स्टोव तक सब कुछ है। घर का पिछला दरवाजा बालकनी में खुलता है जहाँ से घाटी का दिलकश और खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।

कब जाएँ?

मेरे हिसाब से अक्टूबर यहाँ आने के लिए सबसे सही समय है। इस समय मौसम न ज्यादा ठंडा रहता है और न आपको बारिश से परेशान होना पड़ेगा। होमस्टे चारों ओर से पेड़ों से घिरा हुआ है इसलिए यहाँ का मौसम ज्यादातर समय हल्का ठंडा ही रहता है। मैं यहाँ अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में गई थी और ये मेरे लिए यादगार बन गया।

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 7/8 by Rishabh Dev

बारिश के समय घाटी और भी खूबसूरत लगती है। ऐसा लगता है कि मानो सामने दिखने वाली हर एक चीज को कुदरत ने वक्त लगाकर संजोया है। इसके अलावा यहाँ वॉटरफॉल भी दिखाई देते हैं। जिससे यहाँ की खूबसूरत और भी बढ़ जाती है।

खर्च

यहाँ ठहरने के लिए एक दिन का किराया लगभग 3,500 रुपए है जिसमें सभी टैक्स भी शामिल रहते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

फूड

इस होमस्टे में कोरोना से बचाव के सभी नियम अच्छी तरह से पालन किया जाता है। हाथ धोकर खाना बनाया जाता है। अगर आप यहाँ नहीं खाना चाहते हैं तो होमस्टे के आसपास कुछ दुकानें भी है जहाँ आप अच्छा खाना खा सकते हैं।

कैसे बुक करें?

Photo of पहाड़ों में भीड़ और शोर से दूर घाटी के सुंदर नजारों के लिए परफेक्ट है कसौली का ये काॅटेज 8/8 by Rishabh Dev

आप इस होमस्टे में बुकिंग कराने के लिए यहाँ क्लिक करें। आप यहाँ पर इस होमस्टे के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

यहाँ आने के लिए आपको पुरानी कसौली रोड लेनी होगी। इससे अच्छा तरीका ये भी है कि होमस्टे के मालिक से लाइव लोकेशन मांगिए और फिर आप आराम से इस होमस्टे तक पहुँच सकते हैं।

क्या आपने कभी हिमाचल के कसौली की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads