पहाड़ों का ज़िक्र आते ही जो दो नाम हमारे मन में आते हैं वो हैं उत्तराखंड और हिमाचल। खूबसूरत पहाड़, सूरज की मखमली धूप, हल्की-हल्की ठंडी हवा, अपनों का साथ और रहने के लिए एक आरामदायक ठिकाना। बस इतना ही तो चाहिए होता है एक परफेक्ट वेकेशन के लिए। ऐसी ही एक जगह है उत्तराखंड के पहाड़ों में है और नाम है, मिसेल्टो एस्टेट। रानीखेत से 22 किलोमीटर दूर बसा ये रिजॉर्ट इतना सुन्दर है कि आपका मन मोह लेगा। इस रिजॉर्ट की बनावट लकड़ी से की गई है और इसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। देवदार, बलूत और रोडोडेंड्रन के पेड़ों के बीच बना ये रिजॉर्ट सचमुच स्वर्ग जैसा लगता है।
इस रिजॉर्ट की खास बात ये है कि रिजॉर्ट में एक छोटा फलों का बगीचा भी है जहाँ से आप प्लम, चेरी और पीच भी खा सकते हैं। शहर के शोरगुल से दूर ये रिजॉर्ट पहाड़ों और जंगलों के बीच बना है इसलिए यहाँ आकर आपको बहुत शांति मिलेगी। यहाँ आप टहल सकते हैं, पंछियों की चहचहाट सुन सकते हैं और न भूलने वाले सनसेट और सनराइज का मज़ा भी उठा सकते हैं।
रिजॉर्ट का ढांचा ही ऐसा है जिससे आप समय का भरपूर आनंद ले सकें। मॉडर्न सुविधाओं वाले इस रिजॉर्ट में आपकी जरूरत का हर सामान मौजूद है। लग्जरी से लेकर रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों तक आपकी हर एक जरूरत का खास ध्यान रखा जाता है। अगर आप भी पंछियों की मीठी आवाज, दिलकश नजारे और सुकून भरा अनुभव तलाश रहें हैं तो आपको इस रिजॉर्ट से अच्छी जगह नहीं मिलेगी।
मिसेल्टो एस्टेट के बारे में
लकड़ी के बने इस कॉटेज में एक बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और बाथरूम है। आपके लिए यहाँ सभी सुविधाएँ हैं। इस कॉटेज में एक बार में 4 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसकी सजावट के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यहाँ के सभी कॉटेज बहुत बड़े और आरामदायक हैं और सबसे अच्छी बात है कि यहाँ पर आपको हर पल प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलती है।
अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो उसके लिए यहाँ एक अटारी भी है। यहाँ बच्चों के खेलने के लिए जगह भी है और आप साइकिल का भी मजा ले सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो हसीन वादियों में बना ये रिजॉर्ट वो जगह है जहाँ की मेहमानवाजी और बेहिसाब नजारे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।
क्या खाएँ?
खूबसूरत नजारों के अलावा खाने के मामले में भी इस जगह का मुकाबला नहीं है। सुबह का नाश्ता इतना स्वादिष्ट होता है कि आप उंगलियाँ चाटते रह जाएँगे। इसके अलावा आपके पास फ्रेश ऑर्गेनिक फल और सब्जियाँ खाने का भी ऑप्शन है। यहाँ मिलने वाले ज़्यादातर फल और सब्जियाँ रिजॉर्ट के ही हैं। इनको बगीचे में बिना किसी केमिकल के उगाया जाता है जिससे इनकी पौष्टिकता बनी रहती है। एक और बात है जो इस जगह को ख़ास बनाती है। यहाँ किचन में सभी तरह की आधुनिक चीजे हैं। अगर आप चाहें तो यहाँ आप अपना खाना खुद भी बना सकते हैं।
खर्च- 15,500 रुपए एक रात के लिए।
क्या आपने कभी रानीखेत की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।