अगर आप भी गर्मियो में किसी ऐसे जगह की तलाश में है जहाँ आपको इस गर्मी से राहत मिल सके और अपने वीकेंड की छुट्टी को एन्जॉय कर सके। तो आप भी भारत के इन हिमालयी खूबसूरत गांव के सैर पर जा सकते है जहाँ आपको एक अलग तरह की ही खूबसूरती का एहसास होगा । हम आपको भारत मे छिपे कुछ ऐसे ही हिमालयी गांव के बारे में बताने जा रहे है। जहा का वातावरण बहुत ही शांत और दिल को भा जाने वाला है।।
जैसा कि आप को पता ही है हिमालय भारत की सबसे खूबसूरत पर्वत श्रंखलाओं में से एक है।इस शानदार पर्वत श्रंखला की एक झलक पाने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते है। इन पहाड़ो पर जा कर आपको एक अलग प्रकार की खुशी और शांति का एहसास होगा। आपको ऐसा लगेगा कि आप प्रकृति के बहुत करीब है। अगर आप इन गांव के बारे में नही जानते है तो हम आपको इन गांव के बारे में बता रहे है जहाँ आपको अपने जीवन मे एक बार तो जरूर जाना चाहिए।
1. मलाणा, हिमाचल प्रदेश
कुल्लू तो सभी घूमने जाते है लेकिन क्या आपको कुल्लू की ही घाटी में बसे एक ऐसे गांव के बारे में पता है जो बहुत ही शांत और खूबसूरत है। कुल्लू की घाटी में बसा यह एक प्राचीन गांव है। इस गांव की हवा साफ और दृश्य शानदार है । इस गांव लोग अपने रीत रिवाजो को बहुत ही मान्यता देते है। इस गांव में घूमने का सही समय मार्च और जून है ।कुल्लू एयरपोर्ट से इस गांव की दूरी सिर्फ 40 km है।। आप एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी कर के सीधे इस गांव पहुच सकते है ।।
2. जीरो, अरूणाचल प्रदेश
यह गांव अरुणाचल प्रदेश में पड़ता है। जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे भारत में है । यहां पर आपको टैटू वाली आप्तानी जनजाति से मिलने का मौका मिलता है। मार्च-अक्टूबर के बीच आप इस गांव की यात्रा कर सकते हैं। पहाड़ियों और संगीत में खो जाने के लिए आप यहां जीरो म्यूजिक फेस्टीवल में शामिल भी हो सकते हैं। यह गांव ईटानगर से 147 किमी दूर है, आप यहां से टैक्सी या बस से इस गांव तक पहुंच सकते हैं।
3. किब्बर , हिमाचल प्रदेश
यह स्पीति घाटी में स्थित 14 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनियाभर के सबसे ऊंचे गांवों में से एक है। यहां खूब बर्फ, मठ और पहाड़ियां मौजूद हैं। यहां पर एक वाइल्डलाइफ सैंचुरी भी है, जिसे 1992 में स्थापित किया गया था। आप यहां जाने के लिए काजा से बस ले सकते हैं।
4. नाको, हिमाचल प्रदेश
यह गांव लाहोल स्पीति घाटी में तिब्बत सीमा पर बसा हुआ है। यहां आपको बहुत सारी बंजर जमीन देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह गांव धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। गर्मियों में आप नाको झील में बोटिंग कर सकते हैं। इसमें 9वीं शताब्दी में बना हुआ एक मठ भी है। हालांकि यहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह जगह देखने लायक है।
5. कौसानी, उत्तराखंड
कौसानी एक ऐसा गांव है जो बहुत ही काम समय मे यात्रियों के बीच बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ है।कौसानी उत्तराखंड का एक बहुत ही शानदार गांव है। यहां आकर निश्चित रूप से आप थकावट को भूल जाएंगे। वैसे माना जाता है कि इस गांव के लोग सिकंदर के पूर्वज हैं। आप कभी इस गांव में जाएं, तो देखेंगे कि यहां छोटे-छोटे लकड़ी के घर बने हुए हैं, जो गांव की शोभा बढ़ाते हैं। गांव के आसपास कुछ पॉपुलर ट्रैक हैं, जिन पर आप चल सकते हैं। कौसानी में आपको चाय के बागान देखने को मिलेंगे जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इस गांव की यात्रा आप फरवरी मार्च और सितंबर अक्टूबर के महीने में कर सकते है ।।
6. लाचुंग, सिक्किम
तिब्बत के साथ भारत की सीमा के पास स्थित लाचुंग, नॉर्थ सिक्किम का शानदार डेस्टीनेशन है। 8858 फीट की ऊंचाई पर बैठें आप लाचुंग से खुद को बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरा पाएंगे। यह गांव गंगटोक से लगभग118 किमी दूर है, इसलिए यहां की यात्रा काफी लंबी है। आप यहां आड़ू, सेब और खुबानी के बाग भी देख सकते हैं।
तो ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत हिमालयी गांव। यहां आकर आप निश्चित रूप से शांति का अनुभव करेंगे। यहां आकर आपको हिमालयी व्यंजनों का भी स्वाद लेने का मौका मिलेगा। हालांकि इन जगहों पर पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक बार जब आप यहां पहुंच जाएंगे, तो आपका अनुभव काफी अच्छा होगा। तो गर्मी की छुट्टियां यहीं बिताएं और जीवन का आनंद लें।