पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं!

Tripoto

मैं वो लम्हात देखता हूँ, जब रात के गहरे सन्नाटे में हम मिलकर किसी पहाड़ पर आग जलाकर मस्ती कर रहे हों। मिट्टी वाले बर्तन में हम मैगी बना कर खाएँ। सर्द मौसम में गर्म मैगी कितनी लज़ीज़ लगती है, है ना? मैं हिमालय पर ऐसे ढेर सारे रिसॉर्ट का पता बतला रहा हूँ जहाँ आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हो। बस मेरे साथ चलते चलो!

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें


द हिमालयन

श्रेय :अगोडा

Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

श्रेय : अटाली गंंगा

Photo of अटाली गंगा, Rishikesh, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

पहाड़ों पर शादीशुदा जोड़े अपने लिए द हिमालयन के इस शानदार रिसॉर्ट को हनीमून के लिए अपना घर बना सकते हैं।

कहाँ है- हडिंबा रोड, मनाली, हिमांचल प्रदेश।

क़ीमत- ₹8,000 से शुरू।

श्रेय : अगोडा

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- द हिमालयन के इस रिसॉर्ट में आप कैंपिंग, जीप सफ़ारी, माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कींग, ट्रेकिंग, पहाड़ की चढ़ाई और राफ़्टिंग जैसे खेल खेल सकते हैं। पूल साइड बार है, टेनिस कोर्ट है, स्पा है, वेलनेस कल्चर भी।

घूमने के लिए- नज़दीकी हडिंबा मंदिर ज़रूर जाएँ। गर्म पानी के झरने के लिए मशहूर वशिष्ठ गाँव भी देखें। कुछ दूरी पर ही ओल्ड मनाली भी है। वहाँ खाने के लिए आपको अच्छे विक्लप मिल जाएँगे। अगर थोड़ा एडवेंचर पसन्द आदमी हैं तो रोहतांग पास भी दूर नहीं।

दोस्तों का ग्रुप रहे या फिर कोई परिवार अपने लिए छुट्टियों की परफ़ेक्ट जगह की तलाश में हो, अटाली गंगा का रिसॉर्ट आपकी ख़िदमत में हमेशा हाज़िर है।

कहाँ है- अटाली डोगी, ऋषिकेश बद्रीनाथ रोड, टेहरी गढ़वाल, तपोवन, ऋषिकेश उत्तराखंड।

क़ीमत- ₹16,000 से शुरू।

श्रेय : अटाली गंगा

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- अटाली गंगा आपके लिए रखता है योगा और व्यायाम के लिए कक्षाएँ, राफ़्टिंग, कायाकिंग, ट्रेकिंग, पहाड़ चढ़ना, माउंटेन बाइकिंग इत्यादि। इसके साथ ही किराए पर कार, बाइक भी मिल जाएँगी। तमाम क़िस्म के स्पोर्ट्स का लुत्फ़ ले सकते हैं आप और स्पा संग वेलनेस कल्चर तो भूलिएगा मत।

घूमने के लिए- अगर ऋषिकेश में हैं तो स्पोर्ट्स पर से मुँह न तरेरें। होटल भी आपके लिए राफ़्टिंग, बंजी जंपिंग की व्यवस्था कराता है। राम झूला से बीटल्स आश्रम की चढ़ाई कर सकते हैं। यहाँ से नरेन्दर नगर के लिए भी साइकलिंग को जा सकते हैं।

रोकबाइ मेनर

श्रेय : बुकिंग डॉट कॉम

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

पहाड़ पर बसा है एक क़स्बा। वहाँ पर मिलता है ये ख़ूबसूरत सा आशियाना। प्रेमियों के लिए, शादीशुदा जोड़ों के लिए उपयुक्त जगह।

कहाँ है- राजमंडी, लैंडोर कैंट, देहरादून, मसूरी, उत्तराखंड।

क़ीमत- ₹10,000 से शुरू।

श्रेय : बुकिंग डॉटस कॉम

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- पहाड़ों की चढ़ाई, ट्रेकिंग, पहाड़ों पर ड्राइविंग जैसा बहुत कुछ स्पेशल है यहाँ पर। उधार पर आपको गाड़ियाँ भी मिल जाती हैं। स्पोर्ट्स सेंटर हैं, स्पा हैं, वेलनेस क्लब भी।

घूमने के लिए- हिमालय की उस पहाड़ी पर बसा है यह रिसॉर्ट, जिस पर दुनिया का ध्यान आना बाकी है। परी टिब्बा दो घंटे और लम्बी चढ़ाई के लिए नाग टिब्बा जा सकते हैं। लंबी ड्राइव कर आप सुरकुंडा देवी मंदिर भी जा सकते हैं। अगर रस्किन बॉन्ड के फ़ैन हैं तो घर के बाहर फ़ैनगर्ल उत्तम है।

ख़ैबर हिमालयन रिसॉर्ट एवं स्पा

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया है आपने तो ये जगह बेस्ट है।

कहाँ है- गुलमर्ग जंगली अभयारण्य, होटल ख़ैबर रोड, फॉरेस्ट ब्लॉक, जम्मू एवं कश्मीर।

क़ीमत- ₹18,000 से शुरू।

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- स्कींग, ट्रेकिंग, घुड़सवारी, गोल्फ़िंग के लिए परफ़ेक्ट जगह। अपनी मनपसन्द फ़िल्म देखनी हो तो प्राइवेट थिएटर भी है यहाँ। ख़ुद का स्पा है, वेलनेस सेन्टर है और इनडोर पूल भी। यहाँ से अच्छा रेस्तराँ का स्वाद ढूँढ़ने में आपको मेहनत करनी पडे़गी। शीशी लाउंज भी यहाँ ऑफ़र किया जाता है।

घूमने के लिए - कश्मीर बर्फ़ से ढका होता है, तब यहाँ बर्फ़ के खेल ख़ूब प्रसिद्ध हो जाते हैं। जैसे स्कींग, स्लेजिंग, ATV बाइक राइडिंग। कश्मीर से गुलमर्ग 2 किमी0 दूर है। तो कश्मीर के नज़ारे भी पास पास। 200 कदम की दूरी पर शंकराचार्य मंदिर में दर्शन भी करें। डल झील पर शिकारा का आनंद लेना न भूलें।

ओबेरॉय सेसिल

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

अपने परिवार के साथ सुकून के चंद लम्हे गुज़ारने के लिए उत्तम जगह है ओबेरॉय सेसिल।

कहाँ- चौरा मैदान रोड, शिमला, हिमांचल प्रदेश।

क़ीमत- ₹19,000 से शुरू।

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- भारत की औपनिवेशिक विरासत देखनी हो तो यहाँ आइए। वेलनेस सेन्टर, स्पोर्ट्स सेन्टर, स्पा और फ़िटनेस सेन्टर के संग रेस्तराँ मौजूद है।

घूमने के लिए- अगर शिमला में हैं, तो नज़दीक ही अंग्रेज़ों की बनाई जगहें देखने ज़रूर जाएँ। ब्रिटेन के लोग गर्मी के मौसम में द विकेरेगल लॉज आते थे। यह उनके लिए ही बनवाया गया था। अंग्रेज़ चले गए, पर ये जगह अभी भी देखने लायक है। ब्रिटिशों के लिए 1877 में बनवाया गया गाइती थियेटर आज भी ख़ूबसूरती की मिसाल है। आज भी यहाँ थियेटर होता है। मारिया ब्रदर्स का एंटीकुरियन बुकस्टोर ज़रूर से जाएँ।

ग्लेनबर्न टी स्टेट

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

प्रकृति प्रेमियों के लिए और उनके लिए भी जो कुछ ज़्यादा पैसे देकर अपने लिए शानदार अनुभव कमाना चाहते हैं।

कहाँ- सिंगरितम के नज़दीक, दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल।

क़ीमत- ₹36,000 से शुरू।

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- आपके लिए ग्लेनबर्न टी स्टेट करता है दार्जलिंग एयरपोर्ट से आने जाने की व्यवस्था। संग जो ख़ूबसूरत पंछी यहाँ देखने मिलते हैं, अद्भुत है, सभी क़िस्म का खाना और पर्सनल टूर। यहाँ पर नदी के पास ग्लेनबर्न लॉग केबिन भी दर्शनीय है।

घूमने के लिए- दार्जलिंग के दिल में बसा ग्लेनबर्ग टी स्टेट मॉल रोड से महज़ दो कदम की दूरी पर है। खाने के शौक़ीनों के लिए नज़दीक में ग्लेनरी और फ़्रैंक रॉस दो मशहूर रेस्तराँ भी हैं। दोनों जगह का ज़ायका चखें। यहाँ से ही क़रीब 1 घंटे की दूरी पर हैप्पी वैली टी स्टेट है और इसके लिए आपको ग्लेनबर्ग से ही जाने की सुविधा हो जाएगी। घूम मठ घूमने के लिए हिमालयन रेलवे का रास्ता ज़रूर अपनाएँ। सुविधा होगी और सफ़र भी देखने लायक होगा।

आनंदा इन द हिमालयाज़

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

प्रकृति प्रेमियों के लिए और उनके लिए भी जो योग को बेहद पसन्द करने वाले लोग हैं।

कहाँ- द पैलेस स्टेट, नरेन्द्र नगर, टेहरी गढ़वाल, उत्तराखंड।

क़ीमत- ₹47,000 तक।

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- आपके स्वास्थ्य का बेहद ख़ास ख़्याल रखा जाता है आनंदा के इस होटल में। कई क़िस्म के स्पा ट्रीटमेंट की सुविधा है यहाँ। वज़न कम करने के कई प्रोग्राम भी, आयुर्वेद से शरीर का ख़्याल और मानसिक उलझनें सुलझाने का उपाय है। वेलनेस कल्चर, इन्फ़िनिटी पूल संग फ़िटनेस सेन्टर और डाइनिंग रिसॉर्ट भी सुविधा के लिए हैं।

घूमने के लिए- नरेन्द्र नगर कभी टेहरी साम्राज्य का प्रमुख नगर हुआ करता था। आज उस पैलेस की शक्ल एक स्पा ने ले ली है। कंजापुरी देवी मंदिर ट्रेकिंग पर भी जाना बनता है। अपनी प्राकृतिक ख़ूबसूरती से भरा हुआ है यह नगर। अगर कुछ और की तलाश है तो पास में ही ऋषिकेश है, देखने के लिए जहाँ पर आपको कई क़िस्म के एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग और बंजी जंपिंग करने का बढ़िया मौक़ा है।

विंडफ़्लार हॉल

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

हनीमून मनाने वाले साथियों के लिए छोटी जन्नत और उनके लिए भी जो दूसरे हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं।

कहाँ- शिमला कुफ़्री हाइवे, छबड़ा, शिमला।

क़ीमत- ₹28,000 से शुरू।

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- विंडफ़्लार हॉल नज़दीक ही ट्रेकिंग और पिकनिक का प्लान बनाता है, जिसका हिस्सा आप बन सकते हैं। स्पा, वेलनेस सेन्टर, स्वीमिंग पूल और बाहर के लिए जकूज़ी, फ़िटनेस सेन्टर और फ़ाइन डाइनिंग सेन्टर का इंतज़ाम किया गया है।

घूमने के लिए- शिमला के बाहरी इलाक़ों में स्थित मशोबरा यहाँ से कुछ ही दूर है। छोटी पहाड़ियाँ और उनमें बसी प्राकृतिक सुन्दरता यहाँ की विशेषता है। मशोबरा से तीन किमी0 की दूरी पर ही कैरिगनानो नामक जगह है, जो कभी एक इतालवी फ़ोटोग्राफ़र का बंगला हुआ करता था। उसे महारानी विक्टोरिया ने नियुक्त किया था।

इतिहास प्रेमियों के लिए तो यह जगह देखने लायक भी, जो भारत की विरासत को देखना समझना चाहते हैं... और उनके लिए भी जो सिक्किम का शाही अंदाज़ का आनंद पसन्द करते हैं।

कहाँ- तिब्बत रोड, पूर्वी सिक्किम, गंगटोक, सिक्किम।

क़ीमत- ₹5,200 से शुरू।

नेतुक हाउस

श्रेय: बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- कार, साइकिल आपको रेंट पर मिल जाएगी यहाँ पर से। ट्रेकिंग गाइड भी होते हैं साथ। फ़िटनेस सेन्टर है यहाँ और डाइनिंग रेस्तराँ भी।

घूमने के लिए- उत्तर और पूर्वी सिक्किम के अन्दरूनी इलाक़ों के बारे में जानने के लिए यहाँ रुकना अच्छा विकल्प है। अगर बहुत समय न हो तो भी सुकलाखंग मठ घूमने ज़रूर से जाएँ। हनुमान टोक और गणेश टोक प्रकृति प्रेमियों के लिए ही बने हैं। गंगटोक से 3 घंटे की दूरी पर स्थित है सोंगमो झील, केवल घुमक्कड़ों के लिए।

द ग्रैंड ड्रैगन लद्दाख

श्रेय: बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

ठेठ घुमक्कड़ों के लिए और उनके लिए भी जो सुस्ताने पर पूरा यक़ीन रखते हैं।

कहाँ- ओल्ड रोड, शेयनाम, लेह लद्दाख, जम्मू और कश्मीर।

क़ीमत- ₹9,500 से शुरू।

श्रेय : बुकिंग

Photo of पहाड़ पसंद हैं? हिमालय की गोद में बसे ये 10 रिज़ॉर्ट आपकी प्लानिंग के लिए पर्फेक्ट हैं! by Manglam Bhaarat

सुविधाएँ- द ग्रैंड ड्रैगन से लोग साइकिल टूर पर ख़ूब निकलते है। इसके साथ ही यह ट्रेकिंग, ऊँट की सवारी, जीप सफ़ारी, पिकनिक, राफ़्टिंग और नज़दीक की जगहें घुमाने के लिए टूर निकालता है। अगर ख़ुद से घूमना चाहते हैं तो रेंट पर कार मिल जाती है। इसके अलावा फ़िटनेस सेन्टर और डाइनिंग रेस्तराँ भी हैं।

घूमने के लिए- यह रिसॉर्ट लद्दाख के हिमालयी रेगिस्तान में स्थित है, तो अंदाज़ा लगाना मुश्किल न होगा कि कितना कुछ देखने लायक है यहाँ। लेह के मुख्य बाज़ार में शॉपिंग करने का बढ़िया मौक़ा है। ज़ोरावर क़िला और लेह पैलेस भी होटल से बहुत दूर नहीं हैं। देशभक्ति की प्रेरणा आपको हॉल ऑफ़ फ़ेम पर आकर मिलेगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads