अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर -

Tripoto
24th Nov 2021
Photo of अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर - by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

अब विदेशों की तरह भारत में भी किसी खुले थिएटर में अपनी फेवरेट मूवी देख सकेंगे। रिलायंस ने इस तरह का पहला ‘सिनेमा हॉल’ खोला है, जो छत पर (रूफ टॉप) है। इसका नाम जियो ड्राइव-इन थिएटर (jio drive-in theatre) है। यह पूरी तरह से ओपन एअर थिएटर है यानि लोग खुले में बैठकर फिल्में देखने का आनंद ले सकेंगे। यह दुनिया का पहला ‘रूफ टॉप, ओपन एअर थिएटर’ है। कोविड के चलते सिनेमा जगत पर पड़े प्रभाव को देखते हुए रिलायंस का यह कदम बड़ा माना जा रहा है। मुंबई में यह ओपन थिएटर को खोला गया है।

कोरोना काल के बाद मिला यह आइडिया -

Photo of Mumbai by Pooja Tomar Kshatrani

कोविड महामाही फैलने के बाद सबसे ज्यादा असर सिनेमा और थिएटर के बिजनेस पर देखा गया है। हालांकि थिएटर अब खुल रहे हैं, लेकिन उसमें जाने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा सता रहा है। इससे बचने के लिए पूरी दुनिया में ओपन एअर थिएटर का कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है। दुनिया में ऐसे प्रयोग पहले भी हो चुके हैं लेकिन इसका बिजनेस उतना कारगर नहीं रहा। अब संक्रमण काल में यह व्यवस्था फिर अमल में आ रही है। कंपनी का दावा है कि इस थिएटर में लोग अपनी खुद की कार के सुरक्षित माहौल में सिनेमा का असली अनुभव ले पाएंगे।

290 कारों को एकसाथ मिलेगी जगह-

Photo of अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर - by Pooja Tomar Kshatrani
Photo of अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर - by Pooja Tomar Kshatrani

कंपनी का कहना है कि ये थिएटर इतना बड़ा है कि यहां एक बार में 290 कार पार्क की जा सकती हैं और लोग उसमें बैठकर फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं। पीवीआर द्वारा संचालित ओपन-एयर थिएटर में लोगों को सिनेमा का ओरिजिनल अनुभव हो, इसके लिए वो एक दम आधुनिक और नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।पीवीआर ने हर पंक्ति के लिए कृत्रिम घास की चटाई बिछाई है जिस पर आप अपनी कार पार्क कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने चटाई भी ला सकते हैं और घास पर बैठ सकते हैं या फिर अपनी कार की बाॅनट पर बैठकर भी मूवी एन्जॉय कर सकते है। फिल्म को बिलबोर्ड-प्रकार की स्क्रीन पर पेश किया गया है और स्पीकर को सामने की तरफ रखा गया है। कार के अंदर बैठे लोग भी कार के स्पीकर के माध्यम से ऑडियो प्राप्त करने के लिए रेडियो पर 88.5 FM फ़्रीक्वेंसी में ट्यून कर सकते हैं। हमने कोशिश की, लेकिन ऑडियो अस्पष्ट था। इसलिए, बेहतर ध्वनि की गुणवत्ता के लिए खिड़कियों को नीचे रखना ज्यादा उचित होगा।

जियो ड्राइव इन थियेटर की टिकट की कीमत-

Photo of अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर - by Pooja Tomar Kshatrani

ड्राइव-इन थिएटर बीकेसी में जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है। इस थिएटर में प्रवेश करने के लिए आपके पास अपनी कार होनी चाहिए। टिकट की कीमत 1,200 रुपये प्रति कार से शुरू होती है। एक टिकट में केवल दो यात्री शामिल होते हैं और प्रत्येक कार में चार से अधिक लोग नहीं बैठ सकते, भले ही आपके पास 7-सीटर SUV/MPV ही क्यों न हों। आप टिकट BookMyShow, PayTm, किसी अन्य तृतीय-पक्ष ऐप या सीधे PVR की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं।

खाने के लिए जगह-

Photo of अब खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे मूवी, मुम्बई में खुला देश का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर - by Pooja Tomar Kshatrani

थिएटर में कई तरह के विकल्प परोसने वाले कई फूड ट्रक हैं। जिसमें रेगुलर मूवी की ही तरह मेनू में पॉपकॉर्न, पेय पदार्थ, नाचोस और पिज्जा शामिल हैं। कुछ थीम वाले फूड ट्रक भी हैं जो चीनी, पेटू पिज्जा और एशियाई व्यंजन पेश करते हैं। आपको अपना ऑर्डर एक क्यूआर कोड स्कैन करके ऑर्डर देना होगा। एक बार ऑर्डर देने के बाद, खाना आपकी कार में ही परोसा जाता है। वैकल्पिक रूप से, आप बस जगह पर टहल सकते हैं और फूड ट्रक पर ऑर्डर कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads