ऊटी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन चीजों के बारे में अच्छे-से जान लीजिए

Tripoto
Photo of ऊटी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन चीजों के बारे में अच्छे-से जान लीजिए by Rishabh Dev

जिस तरह मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, उसी तरह उंची को दक्षिण भारत में नीलगिरी पहाड़ों की रानी कहते हैं। ऊटी को उदगंमदलम के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से 7,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ऊटी साउथ इंडिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। हर घुमक्कड़ की चाहत रहती है कि वो एक बार ऊटी की सैर की जरूर करें। चारों तरफ फैले हरे-भरे जंगलों से भरे पहाड़, झीलें, चाय और काॅफी के बागान इस जगह को और खूबसूरत बना देते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

ऊटी में इस्टर्न और वेस्टर्न घाट एक हो जाते हैं। ऊटी के जाने वाले रास्ते के चारों तरफ हरियाली और पहाड़ है। ये खूबसूरत नजारे आपके सफर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऊटी में घूमने और देखने के लिए बहुत सारी जगह हैं। इसी वजह से देश-विदेश से इस जगह पर लोग आते ही रहते हैं। ऊटी को कैसे घूमा जाए? आपके लिए पूरी प्लानिंग हम बना देते हैं।

कैसे जाएं?

फ्लाइट सेः ऊटी जाने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर में है जो ऊटी से लगभग 88 किमी. की दूरी पर है।

ट्रेन सेः सबसे निकटतम मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन है। यहाँ से ऊटी की दूरी सिर्फ 40 किमी. है। मेट्टुपालयम से ऊटी टैक्सी बुक करके जा सकते हैं।

वाया रोडः आप ऊटी वाया रोड भी जा सकते हैं। राज्य परिवहन बसों के साथ प्राइवेट बसें भी ऊटी के लिए चलती है। इसके अलावा आप खुद भी अपनी गाड़ी से ऊटी पहुँच सकते हैं। यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो ऊटी बाइक से भी आ सकते हैं।

ऊटी को अगर अच्छे-से घूमना है, समझना है तो आपके पास कम से 2-3 दिन तो होने ही चाहिए। तीन दिनामें ऊटी में कैसे घूमा जाए, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

दिन 1

डोड्डाबेट्टा चोटी

ऊटी की अपनी यात्रा नीलगिरी की पहाड़ी में सबसे उंची डोड्डाबेट्टा चोटी पर चढ़कर अपने सफर की शुरूआत करें। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊँचाई पर स्थित डोड्डाबेट्टा चोटी से आसपास का नजारा आपको दिल खुश कर देगा। डोड्डाबेट्टा चोटी ऊटी से लगभग 9 किमी. की दूरी पर है। यहाँ आकर आपका रोम-रोम खिल उठेगा।

फीसः 6 रुपए प्रति व्यक्ति

टाइमिंगः सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक

सुझावः दोपहर में धूप बहुत तेज होते है इसलिए दिन से पहले इस जगह को देखकर वापस आ जाएं।

भवानी लेक

डोड्डाबेट्टा चोटी से खूबसूरत नजारों को देखने के बाद भवानी लेक को देखने निकल पड़िए। अक्सर लोग इस जगह को नजरंदाज कर देत हैं। इस वजह से यहाँ कम भीड़ और शांति रहती है। रास्ते में आप अवालांचे झील, एमराल्ड लेक और भवानी मंदिर को देख सकते हैं। यहाँ तक जाने वाला रास्ता घने जंगलों से घिरा हुआ है। ऊटी आएं तो इन सभी झीलों को देखने जरूर जाएं।

बोटैनिकल गार्डन

ऊटी में अपने दिन का सफर बोटैनिकल गार्डन को देखने के साथ करें। ऊटी के बोटैनिकल गार्डन में 300 साल से ज्यादा पुराने पेड़ हैं। इसके अलावा 30 दुर्लभ फूल, पौघे, आर्किड और भी कई प्रकार के पेड़-पौधे हैं। ये जगह प्रकृति प्रेमियो के लिए एक बेहतरीन जगह है। तमिलनाडु और ऊटी टूरिज्म ने इस बोटैनिकल गार्डन को शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में रखा है। यदि आप किस्मत वाले हैं तो मई में होने वाली फूज प्रदर्शनी को आप देख सकते हैं।

फीसः 30 रुपए प्रति व्यक्ति

टाइमिंगः सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक

सुझावः फूलों और पौधों को तोड़ना मना है। यदि आप साथ में कैमरा ले जाते हैं तो उसके लिए 50 रुपए और देने पड़ेंगे।

ऊटी में कहाँ खाएं?

फेरनहिल्स रॉयल पैलेस

ऊटी के फेरनहिल्स पैलेस होटल्स में करी और राइस रेस्तरां अपने एंग्लो-इंडियन फूड्स और वोडेयार फैमिली के लिए राॅयल डिशों के लिए फैमस हैं। इस फैमिली के 1399 से 1950 मैसूर पर राज किया था।

पताः फेरनहिल्स पोस्ट नीलगिरी, ऊटी।

होटल नाहर नीलगिरी

ऊटी में दक्षिण भारतीय ब्रेकफास्ट के लिए आपको होटल नाहर नीलगिरी जाना चाहिए। यहाँ पर खाना खाकर अपने दिन की शुरूआत करें। यहाँ पर आप इडली, सांबर और हाॅट फिल्टल काॅफी नाश्ते में ले सकते हैं।

पताः 84/बी 7, अपर बाजार, ऊटी।

इर्ल्स सीक्रेट

इतालवी फूड के लिए इर्ल्स सीक्रेट ऊटी की सबसे बढ़िया जगहों में से एक है। किंग्स क्लिफ होटल में स्थित इस रेस्तरां में अलग-अलग वैरायटी के पास्ता, स्टेक, ब्राउनी, पाई और भी बहुत कुछ मिलता है। अगर आपको इतालवी फूड पसंद हैं तो आपको इस रेस्तरां में आना चाहिए।

पताः हैवलॉक रोड, पुलिस क्वार्टर, पुदुमुंड, ऊटी।

कोकोपोड्स

ऊटी के इस कैफे में आपको चोकोहोलिक्स के लिए जाना चाहिए। ये चाॅकलेट में कई प्रकार की वैरायटी देते है। इसमें यहाँ पर डाॅर्क बेहद लजीज होता है। इसी तरह चाॅकलेट आइसक्री भी आप ले सकते हैं। यहाँ से आपको अपने दोस्तों या परिवार के लिए चाॅकलेट जरूर खरीदनी चाहिए।

पताः वेस्टबरी रोड, ऊटी।

कहाँ ठहरें?

लक्जरीः ताज सवोय होटल, अकॉर्ड हाईलैंड होटल ऊटी, स्टर्लिंग ऊटी फेरनहिल

मिड-रेंजः विनका वेस्ट डाउन्स हेरिटेज रिजॉर्ट, लेपर्ड रॉक वाइल्डरनेस रिजॉर्ट, डेस्टिनी फार्मस्टे

बजटः शेरलाॅक, व्योमिंग हेरिटेज, होटल लाइटहाउस

हॉस्टल और होमस्टेः जोस्टल ऊटी, रिफ्लेक्शंस गेस्ट हाउस, स्टंपफिल्ड में बिलबेरी कॉटेज

दूसरा दिन

कुन्नूर

Photo of ऊटी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन चीजों के बारे में अच्छे-से जान लीजिए 5/9 by Rishabh Dev

ऊटी से सिर्फ 20 किमी दूर कुन्नूर दक्षिण भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऊटी की तुलना में कुन्नूर छोटा और शांत हिल स्टेशन है। यहाँ पर कुछ शानदार हेरिटेज होटल और गेस्टहाउस हैं जहाँ से आप पैदल चलते हुए चाय के बागानों तक जा सकते हैं। चलते हुए आप नीलगिरी के शानदार और खूबसूरत दृश्यों को देख सकते हैं। इस हिल स्टेशन को ऊपरी और निचले कुन्नूर में बांटा गया है। अपर कुन्नूर बेहद शांत और खूबसूरत है जबकि निचले कुन्नूर में बाजार और यहाँ लोगों की हलचल बनी रहती है।

सिम पार्क

कुन्नूर में चारों तरफ पहाड़ों और खूबसूरत हरियाली है जिसे देखकर आपका रोम-रोम खिल उठेगा। इसके अलावा आप यहाँ के सिम पार्क के देख सकते हैं। यहाँ पर फोटोग्राफी और पैदल चल सकते हैं। पक्षियों और पौधों की दुर्लभ प्रजातियों को देखने के लिए कुन्नूर के सिम पार्क में जरूर जाएं। दोस्तों और फैमिली के साथ फुरसत के पल बिताने के लिए भी ये जगह बेस्ट है। इसके अलावा आप पार्क के अंदर छोटी झील में बोट पर बैठ सकते हैं।

फीसः 30 रुपए प्रति व्यक्ति

टाइमिंगः सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक

टिप्सः पार्क में आपको खाने के लिए कुछ नहीं मिलेगा इसलिए अपने साथ ही कुछ खाने को ले जाएं।

लम्ब्स राॅक

कुन्नूर के बरियार गांव में स्थित लम्ब्स राॅक घूमने वालों के निए एक पिकनिक स्पाॅट है। यहाँ चारों तरफ घना जंगल और पहाड़ है। जिससे ये जगह बेहद खूबसूरत हो जाती है। यहाँ से चारों तरफ घाटी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। आवश्यकता होती है।

फीसः फ्री

टाइमिंगः सूर्योदय से शाम 6 बजे तक

टिप्सः यहाँ के सबसे शानदार नजारे के लिए मेम्ने राॅक पर जाएं।

द्रूग किला

द्रूग किले को टीपू सुल्तान एक चेक पोस्ट के रूप में इस्तेमाल करता था। पौराणिक कथाओं की मानें तो ये किला राक्षा बकासुर की कहानी से जुड़ा हुआ है। इस वजह से लोकल इसे बकासुर मलाई कहते हैं। समुद्र तल से 6 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित इस किले से खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। दूर तक फैली हरियाली और पहाड़ आपका मन मोह लेंगें। इस किले तक पहुंचने के लिए आपको नॉनसुक एस्टेट तक ट्रेक करना होगा।

प्रवेश शुल्कः फ्री

टाइमिंगः सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक

सुझावः मानसून में जाने से बचें। बारिश की वजह से रास्ता खराब हो जाता है और यात्रा जोखिम भरी हो जाती है।

कुन्नूर में कहाँ खाएं?

कुलिनरियम

कुलिनरियम बुटीक शाॅप के साथ कैफे का एक बढ़िया काॅनसेप्ट है। आपको यहाँ की आप क्रोइसैन, पास्ता और मिठाइयों जरूर पसंद आएंगी।

पताः बकेट्टी कुन्नूर, तमिलनाडु।

ला बेल्ले वी

कुन्नूर के इस रेस्तरां में कई वैरायटी का लजीज खाना खूबसूरत नजारों के साथ परोसा जाता है। यहाँ के खाने का स्वाद इतना अच्छा है कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

पताः मकल्वेर विला ऑरेंज ग्रोव रोड, बेडफोर्ट नियर टैंटिया ऑफिस, कुन्नूर।

कहाँ ठहरें?

लक्जरीः कुरुम्बा विलेज रिजॉर्ट, ग्रेट विंडोज रिजॉर्ट, द गेटवे होटल

मिड रेंजः ग्रेट विंडोज रिजॉर्ट, टीनेस्ट कुन्नूर, फेयरी ग्लेन

बजटः स्टोरीटेलर, विंटरबोर्न शैले जलवायु, बेला विस्टा होमस्टे

दिन 3

कोडाइकनाल

अपने सफर के तीसरे दिन कोडाइकनाल की यात्रा करें। ऊटी से लगभग 250 किमी. और कुन्नूर से 230 किमी. की दूरी पर बसा कोडाइकनाल एक खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है। इसे दक्षिण भारत में हिल स्टेशनों की राजकुमारी कहा जाता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर जरूर करें। कोडाइकनाल हनीमून मनाने के लिए कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए फेमस है। यहाँ के खूबसूरत नजारों और झरने को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

कोडाइकनाल लेक

कोडाइकनाल में एक खूबसूरत झील है जो इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। आप झील के किनारे बैठकर इसे निहार सकते हैं। शाम को नौका विहार कर सकते हैं। इसके अलावा मछली पकड़ सकते हैं। इसके अलावा पास में ही बेरिजम लेक को देख सकते हैं जो उतनी ही खूबसूरत है।

फीसः फ्री

टाइमिंगः पूरे दिन खुला रहता है

सुझावः लेक के चारों तरफ फूड स्टाॅल और रेस्टोरेंट खुल गए हैं इसलिए आपको साथ में खाना ले जाने की जरूरत नहीं है। आप खाते समय गंदगी न करें।

फैरी फाॅल्स

फैरी वाटरफाॅल शहर की बिजी जिंदगी और भागदौड़ से कुछ देर के लिए सुकून के लिए बढ़िया जगह है। ये फाॅल्स स्थानीय लोगों के लिए एक फेमस पिकनिक और स्विमिंग स्पॉट हैं। ये वाटरफाॅज पंबर नदी के पानी से बनता है जो बाद में वैगई नदी में मिल जाती है। ये खूबसूरत वाटरफाॅल मंत्रमुग्ध कर देगा। कोडाइकनल में इस झरने को देखना न भूलें।

फीसः फ्री

टाइमिंगः सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक

टिप्सः साथ में पानी और खाना ले जाएं। इसके अलावा वहाँ गंदगी न करें।

पेरुमल चोटी

Photo of ऊटी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन चीजों के बारे में अच्छे-से जान लीजिए 9/9 by Rishabh Dev
श्रेय: फ्लिकर।

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो कोडाइकनाल की पेरूमल चोटी पर ट्रेकिंग करनी चाहिए। समुद्र तल से 8,005 फीट की ऊँचाई पर स्थित ये इस चोटी पर ट्रेकिंग करना आसान नहीं है। यहाँ से कोडाइकनल पहाड़ी के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। इस ट्रेक को पूरा करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं।

फीसः फ्री

टाइमिंगः सूर्योदय से सूर्यास्त तक

सुझावः आप रात में पीक पर कैंपिंग कर सकते हैं लेकिन आपको पूरा सामान खुद ले जाना होगा।

कोडाइकनल में क्या खाएं?

मन्ना चॉकलेट फैक्ट्री

कोडाइकनाल में होममेड चॉकलेट्स को आप आजमा सकते हैं। आपको मन्ना चाॅकलेट फैक्ट्री से चाॅकलेंट खरीदने के लिए दर्जनों दुकानें मिलेंगी जो कई लोगों की पहली पसंद है।

पताः शॉप नंबर 5, गोल्डन पार्क्स कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड फ्लोर, अन्ना सलाई, कोडाइकनल।

एस्टोरिया वेज

ये एक वेजेटेरियन रेस्तरां हैं जहाँ आपको वेजेटेरियल दक्षिण भारतीय लजीज खाना मिलेगा।

पता: अन्ना सलाई, कोडाइकनल, तमिलनाडु।

क्लाउड स्ट्रीट

कोडाइकनाल में आपको पास्ता और पिज्जा जैसे डिशें आजमाने को मौका मिलेगा। इसके अलावा आप काॅफी भी ले सकते हैं।

पताः पहली मंजिल, पर्यटक कार्यालय, पी.टी. रोड, संडे मार्केट रोड।

कहाँ ठहरें?

लक्जरीः कार्लटन, ग्रीन पेस्ट्री- ए हिल कंट्री रिजॉर्ट, विला रिट्रीट

मिड रेंजः स्टर्लिंग कोडाई लेक, ले पोशे स्पार्सा, कोडाई हाउस

बजटः जेसी रेजीडेंसी, स्टविक विला, मारुति विला

क्या आपने ऊटी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे भी अवश्य पढ़ें: श्रीपेरुमबुदुर

Further Reads