भारत के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में एक है। ऊटी
ऊटी तमिलनाडु राज्य का एक शहर है। कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर बसा यह शहर मुख्य रूप से एक पर्वतीय स्थल (हिल स्टेशन) के रूप में जाना जाता है। इसे उधगमंडलम भी कहा जाता है। कोयंबटूर यहां का निकटतम हवाई अड्डा है। सड़कों द्वारा यह तमिलनाडु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा है, परन्तु यहां आने के लिये कन्नूर से रेलगाड़ी या ट्वाय ट्रेन की जाती है।
ऊटी को ‘हिल स्टेशन की रानी’ भी कहा जाता है। रोमेंटिक होने के साथ-साथ प्राचीन समुद्र तटों, हिल स्टेशनों और शानदार वन्य जीवन का सजीव प्रतीक दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए एक आदर्श जगह है। सभी रोमांच प्रेमियों तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए ऊटी बेहतरीन स्थानों में से एक है।
सुबह हम कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पहुंचे जो काफी बड़ा रेलवे स्टेशन था। यहां से हम ने दो टैक्सी बुक कर ली बस अड्डे के लिए थोड़ी ही देर में बस आ गई जब तक हम ने हल्का फुल्का नाश्ता कर लिया था बस चल पड़ी ऊटी के लिए रास्ते में काफी हरियाली थी नारियल के पहाड़ों को देख कर कब समय कटा पता ही नहीं चला जल्द ही ऊटी के बस स्टैंड पहुंच गए वहां से हम होटल पहुंचे जब तक दोपहर के 3:00 चुके थे होटल में आराम किया शाम को चल दिये धुमने समय कम क्योंकि यहां सूरज जल्दी छुपा जाता है ऊटी के बाजार देखें यहां तापमान 12 :c के करीब था जबकि दिल्ली में तापमान तकरीबन 40 :c था फिर हमने खाना और चल दिये होटल कि तरह होटल पहुंचे तो थोड़ी ही देर वहां से
करीअम्मा माता कि शोभायात्रा निकली जो काफी भव्य थी उसमें औरत पारम्परिक वेशभूषा में थी जो वहां का लोकनृत्य कर रही थी ! थोड़ी देर बातें करी फिर सब सो गाऐ।