
Day 1
एक दिन का टूर , इंदौर से करीब 55 किमी दूर खंडवा रोड पर चिड़िया भड़क जलप्रपात एक दिन के लिए भ7टी ही शानदार जगह हे ।। टेड़े मेढे , घुमावदार रास्तो से होते हुए घाट की सुंदरता और आस पास फैली हरियाली , बरसते पानी में आपका मन मोह लेती है ।। वह जाने के बाद ऐसा लगता है मानो आप प्रकर्ति की गोदी में आ गए हो ।।
शानदार बहता हुआ झरना , संगमरमर जैसी दिखने वाली चट्टानें और उन पर गिरती हुई सूर्य की लालिमा लिए हुए किरणें वास्तव में आपको प्रकर्ति की सुंदरता का आभास कराती है ।।
एक दिन के लिए आप जरूर जाये और रविवार का दिन आपके लिए सबसे शानदार रहेगा ।।





