उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है और अगर हम उत्तराखंड में बात करें तो नैनीताल सभी तरह के लोगों के लिए आदर्श पर्यटक स्थल है देश-विदेश से सैलानी यहां पर घूमने आते हैं परंतु नैनीताल अब एक पूर्ण शहर के रूप में विकसित हो चुका है। बाकी शहरों की तरह आप यहां पर भी आत्म शांति की खोज नहीं कर सकते तो चलिए मैं आपको बताता हूं नैनीताल से कुछ दूर एक सुंदर गांव मे ऐसी जगह के बारे में जहां पर आप अपने वीकेंड को प्रकृति के साथ में बिता सकते हैं।
नैनीताल के पहाड़ों की गोद में बसा एक प्यारा सा होमस्टे Once Upon A Forest हरियाल , जंगलों से होती पगडंडियों आपको यहां तक पहुंचा देगी यहां की शांति और पक्षियों के चेहेकनी की आवाज मनोरम दृश्य आपको मंत्र मुक्त कर देगी।
यहां आपको वुडन हॉट और पहाड़ी शैली के बने हुए मकान मैं रुकने का मौका मिलेगा साथ ही यहां पर पहाड़ी पकवान आपका इंतजार कर रहे होंगे जैसे मानो प्रकृति ने आपको परोसने के लिए ही बनाया गया है ।
होमस्टे के बारे में
नैनीताल के छोटे से गांव हरियाल में स्थित है यहां पर दो तरह के रूम्स मिलते हैं एक पहाड़ी शैली के मड हाउस और दूसरे वुडन हॉट दोनों का किराया लगभग एक ही है साथ ही कमरों से बाहर का नजारा भी अद्भुत दिखाई देता है और आसपास काफी खुला इलाका भी है जहां पर आप आराम अपने दिनचर्या कर सकते हैं। होमस्टे में अपना एक पहाड़ी शैली का डाइनिंग हॉल भी मौजूद है यहां पर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है तो उसके लिए भी यहां पर काफी उछल कूद करने की जगह है ।
क्या करें?
यहां पर एक बैडमिंटन कोर्ट मौजूद है इसका मजा आप ले सकते हैं ,साथ ही विलेज वॉक की सुविधा भी उपलब्ध है और छोटी हाइक्स भी आप यहां पर कर सकते हैं। यहां से हिमालय की अद्भुत चोटिया दिखाई देती है जिनमें त्रिशूल पंचाचुली इत्यादि शामिल हैं, पंछियों को देखना, फोटोग्राफी, जंगल की सैर भी अगर आप का शौक है तो यह जगह आपके लिए उपयुक्त है। प्रातः सूर्य उदय और सूर्य अस्त का नजारा मानो आपकी यात्रा में शरबत सा रंग घोलता प्रतीत होता है। रात के समय नशीले आसमान मैं तारों को देखना भी एक अलौकिक दृश्य यहां पर प्रदान करता है। ओर भी काफी सारी चीजें इस पहाड़ी होमस्टे मैं करने के लिए है।
आसपास क्या देखें?
1. नैनीताल लेक 1 घंटे की दूरी पर स्थित है
2. नैनी पीक वेस्ट आधे घंटे की दूरी पर स्थित है
3. टिफ़िन टॉप भी 1 घंटे की दूरी पर स्थित है - जी बी पंत हाई ऑल्टीट्यूड ज़ू लगभग 1 घंटे की दूरी पर स्थित है
4. सत्ताल लेक 2 घंटे की दूरी पर स्थित है
5. केव गार्डन 1 घंटे में पहुंच सकते है
6. हनुमान गढ़ि 1 घंटे में पहुंच सकते है
7. खुर्पा ताल की दूरी भी लगभग इतनी ही है
8. भीमताल यहां से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है
9. नीम करौली बाबा की समाधि स्थल कैंची धाम भी लगभग 2 घंटे की दूरी पर स्थित है
10. नंदा देवी मंदिर लगभग 1 घंटे की दूरी पर स्थित है
कैसे पहुंचें?
सड़क मार्ग से: दिल्ली (338 किमी) और नैनीताल (16.8 किमी) से सड़क मार्ग से हरियाल पहुंचा जा सकता है। हल्द्वानी बस स्टॉप (48 किमी) करीब है और बस स्टॉप से संपत्ति तक 2 घंटे का समय लगता है।
हवाई मार्ग से: निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है, जो संपत्ति से 77 किमी दूर है। हवाई अड्डे से संपत्ति तक पहुंचने में लगभग 3 घंटे लगते हैं।
ट्रेन द्वारा: निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो संपत्ति से 43 किमी की दूरी पर है।
कुल कीमत
इस तीन दिन और २ रातों के पैकेज के लिए आपको केवल 6,500 रूपए देने होते हैं जिसमें आपका रहना खाना और सभी एक्टिविटीज़ शामिल हैं।
क्यों बुक करें?
• लचीली बुकिंग
• रीशेड्यूलिंग
• उत्तराखंड की शांतिपूर्ण तलहटी के बीच का अलौकिक ओम शांति अनुभव
• योगा और मेडिटेशन के लिए उपयुक्त स्थान
इस पैकेज को बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
क्या आपने नैनीताल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।