अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें

Tripoto
10th Aug 2022
Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia
Day 1

आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए ऐसी जगहों की तलाश में रहता है जहां उसे शांति और सुकून मिल सकें लेकिन ऐसी शांत भरी जगहों की तलाश कर पाना आसान काम नहीं होता है।

आज की स्ट्रेस भरी जिंदगी में ज्यादातर लोगों का यही हाल रहता है इसलिए कोई भी व्यक्ति नई जगह की खोज ना कर पाने के कारण फेमस जगहों पर चला जाता है। जहां उसे बहुत भीड़ देखने को मिलती हैं। इसी कारण आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी अनछुई और कम भीड़ भाड़ बाली जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको शान्ति सुकून और खूबसूरती की अनुभूति प्राप्त होगी।

1) राजमची

Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia

राजमची एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आपको लोगों को देखने की भीड़ कम मिलेगी। पुणे से 80 किलोमीटर दूर राजमची एक बेहद ऊँचाई बाली खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है जहां हर कोई नहीं जाता है। इसलिए यह खूबसूरत जगह पर्यटकों की दृष्टि से अभी तक बची हुई है। यहां आप हरी भरी वादियों में रंग बिरंगे पक्षियों को देखने के साथ-साथ फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग के शौकिन यहां ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

2) लेन्याद्री

Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia

लेन्याद्री अपने खूबसूरत नाम से ही अपना परिचय कराता हुआ दिखाई देता है। लेन्याद्री पुणे से मात्र 95 किलोमीटर की दूरी पर एक हरी भरी वादियों का संग्रह है। जहां जाने पर आपको खूबसूरत झीलें देखने को मिल जाएंगी। अगर आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ आते हैं तो आप यहाँ कैम्पिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। वैसे तो लेन्याद्री अपने अष्टविनायक मंदिर के कारण प्रसिद्ध है। लेकिन फिर भी आपको लेन्याद्री में पर्यटकों की भीड़ कम ही देखने को मिलेगी। जहां जाने पर आपको शान्ति की प्राप्ति जरूर होगी।

3) लोनार झील

Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia

लोनार झील बनने के पीछे की भी एक अपनी खूबसूरत कहानी है। कहा जाता है कि आसमानी उल्कापात होने के कारण इस लोनार झील का जन्म हुआ था। समय बीतने के साथ साथ इसने एक खूबसूरत झील का आकार लिया और झील के आसपास हरे भरे खूबसूरत पेड़ों और जंगली जीवों ने जगह ले ली। पुणे से 390 किलोमीटर दूरी पर बनी इस झील की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके साथ लोनार में प्राचीन काल के छठी और बारहवीं शताब्दी समय के बने दो खूबसूरत मंदिर भी है। आप यहाँ वाइल्ड फोटोग्राफी, कैम्पिंग, ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

4) सिंहगड

Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia

पुणे से महज 37 किलोमीटर दूर सिंहगढ़ किला अपनी खूबसूरती की प्राचीनतम कहानी बताता दिख जाएगा। हरी भरी वादियों के बीचों-बीच बने इस सिंहगड किले को देख किसी का भी मन मंत्रमुग्ध होना लाजमी ही है। सिंहगड किले से आप आसपास के क्षेत्रों की सुंदरता देख सकते हैं। यहां पर आप फोटोग्राफी के साथ साथ कैम्पिंग और ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

5) हरिहरेश्वर

Photo of अनछुए और भीड़ भाड़ से दूर इन अनभिज्ञ खूबसूरत पहाड़ी जगहों पर घूमें by Sachin walia

पुणे से महज 190 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरिहरेश्वर को धार्मिक दृष्टि से एक तीर्थ के रूप में देखा जाता है। धार्मिक में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद शांति और सुकून का अनुभव कराती है। धार्मिक कार्यों के साथ-साथ हरिहरेश्वर में आप वाटर स्पोर्ट्स, कैम्पिंग, और बीचों का आनंद ले सकते हैं। हरिहरेश्वर धार्मिक जगह समुद्र तट के पास होने की बजह से और भी अधिक सुंदर दिखता है जो किसी भी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करता है।

आप यहाँ आकर इन सारी जगहों की खूबसूरती के साथ साथ शांति और सुकून को जरूर महसूस करेंगे। इन जगहों की खूबसूरती को नजदीक से निहारने के लिए आप इन जगहों पर अपने पार्टनर या फॅमिली को घुमाने ला सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

जय भारत

Further Reads