सर्दी का मौसम लगभग खत्म हो चुका है और कई यात्रा प्रेमी गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाने लगे हैं। और हम सभी जानते हैं कि भारत में सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक मसूरी है। उत्तराखंड में स्थित, यह देहरादून के बहुत करीब है और कई उत्तर भारतीय इसे सबसे पहले चुनते हैं जब वे किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं।
लेकिन हम सभी जानते हैं कि विशेष रूप से सीजन के समय मसूरी पर्यटकों की भीड़ से भर जाती है और उसी के कारण आप शांति से नहीं घूम पाएंगे और ताजा और सफेद बर्फ में भी खेल का आनंद नहीं ले पाएंगे। तो अगर आप मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको मसूरी के पास की ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप वास्तव में प्रकृति के करीब रहकर उत्तराखंड के पहाड़ों में छुट्टियां बिता सकते हैं। जहाँ आप वास्तव में वास्तविक शांति और सुकून का अर्थ समझेंगे। साथ ही आप माता सुरकंडा देवी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकेंगे जो माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है।
जी हां हम सुरकंडा देवी मंदिर की बात कर रहे हैं जो मसूरी से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर है और आपको मसूरी-चंबा रोड पर चंबा की ओर जाने की जरूरत है। मसूरी से 33 किलोमीटर के बाद सबसे पहले हम धनौल्टी पहुंचे जो एक ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस भी है और जहां आप इको पार्क घूम सकते हैं जो मुख्य सड़क पर ही है। फिर धनौल्टी से लगभग 6 किलोमीटर चलने के बाद हम कद्दूखाल पहुँचे जहाँ हमने आदि की कुछ छोटी दुकानें देखीं। साथ ही आप यहां अपना नाश्ता भी कर सकते हैं क्योंकि यहां कुछ छोटे रेस्टोरेंट भी हैं।
कद्दूखाल से आप मंदिर तक 2 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके जा सकते हैं या फिर आप रोपवे से भी जा सकते हैं। हम ट्रेक से गए और लगभग 1 घंटे में हम मंदिर पहुँच गए। मंदिर तक पहुँचने के बाद मंदिर की पहली झलक ने ही हमारी आधी थकान मिटा दी थी और फिर माता के दर्शनों के बाद पूरी थकान कहा गायब हो गयी इसका पता भी नहीं लगा।
हमें वहां ज्यादा पर्यटक नहीं मिले और हमें वो शांति और सुकून मिला जिसकी तलाश हर पर्यटक करता है। माता के दर्शन करने के बाद हम बाहर निकले और चारों तरफ का नजारा हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा खूबसूरत था। हमने वहां कुछ तस्वीरें लीं और उन खास पलों को अपने दिल में कैद भी किया। फिर हम मंदिर के पीछे की ओर गए।
और वहां के नज़ारे को देखकर हम सचमुच दंग रह गए। हम चारों ओर पूरी तरह से ताजा और सफेद बर्फ देख पा रहे थे और वहां कुछ ही पर्यटक थे इसलिए हमारे लिए जितना हो सके आनंद लेने के लिए मैदान बिल्कुल खुला था।
बस देर किस बात की, हमने बर्फ में खेलने की हमारी सारी इच्छाएँ पूरी करना शुरू कर दिया। चूँकि यहाँ पर्यटकों की आवाजाही अन्य फेमस पर्यटन स्थलों से बेहद कम रहती है इसीलिए बर्फ बिलकुल भी मैली नहीं हुई थी जो मसूरी में मिलना वास्तव में मुश्किल होता है।
इसलिए यदि आप मसूरी के करीब हैं तो हम आपको इस मंदिर की यात्रा करने का सुझाव जरूर देते हैं।
साथ ही अगर आप ऐसी जगहों के बारे में और जानना चाहते हैं तो Tripoto पर हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं और हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
और अगर आप हमारे वीडियो भी देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक के साथ हमें इंस्टाग्राम पर @weandihana पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं:
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।