प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर

Tripoto
26th Dec 2022
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Day 1

जब भी हम सब कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो हम किसी ऐसी जगह की तलाश करते हैं जो शांत और प्रकृति की गोद में हो। क्योंकि प्रकृति के नजदीक होना हमे अंदर से अलग ऊर्जा प्रदान करता है।यहीं कारण है की लोग अपना वेकेशन पहाड़ों पर बिताना पसंद करते हैं।बात पहाड़ों की करे तो जेहन में सबसे पहला नाम हिमाचल प्रदेश का आता है। लेकिन भारत के और भी राज्य है जो इतने ही खूबसूरत है जहां आप प्राकृतिक नजरो और बर्फबारी के मजे उठा सकते हैं।पूर्वोत्तर भारत के सेवेन सिस्टर राज्यों में से एक अरुणाचल प्रदेश ऐसा ही एक खूबसूरत राज्य है,यहां की संस्कृति, मौसन और खान पान भारत के अन्य राज्यों से काफी अलग है, जो इसे स्वयं में विशेष बनाता है। यहां पर बहुत से ऐसे जगह है जहां पर आप अपनी छुट्टीयां बीता सकते है । आज हम आपको अरुणाचल प्रदेश के बहुत ही खूबसूरत शहर रोइंग के बारे में बताएंगे।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

रोइंग

रोइंग ,अरुणाचल प्रदेश की एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।रोइंग अपने प्रकृति सुंदरता के लिए जाना जाता है।यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, गहरी घाटियां, नदियां, झील व झरने किसी का भी मन अपनी ओर आकर्षित कर लेंगी।रोइंग अरुणाचल प्रदेश के नारियल दिबांग घाटी में स्थित है।यहां पर आदि-पदम और इदु-मिश्मी जनजातियां निवास करती हैं। फरवरी माह में इदु मिश्मी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला रेह त्योहार यहां काफी प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहां आते हैं।आदि जनजातियों का त्योहार सोलुंग पर्व सितंबर माह में मनाया जाता है।इसके अलावा यहां प्राकृतिक सौंदर्य, एडवेंचर एक्टिविटीज और दर्शनीय स्थलों की भरमार है जो पर्यटको को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

Photo of Roing by Priya Yadav

रोइंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

1. महो झील

महो झील रोइंग से 14 किमी दूर महो वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी में स्थित है। 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित महो झील देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। यह खूबसूरत झील अपनी सुंदरता, सुखद वातावरण और विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों से हर साल हजारों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।मेहाओ झील में मछली नहीं पाई जाती है, क्योंकि भूवैज्ञानिकों के अनुसार यह झील ओलिगोट्रोफिक है। मेहाओ झील पर कैम्पिंग, नौका विहार और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियां भी की जाती है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

2. महो वन्यजीव अभयारण्य

मेहाओ वन्यजीव अभयारण्य देवपानी नदी के तट पर स्थित है। यह 283 वर्ग किमी का घना जंगल है, जिसमें कई प्रकार के लुप्तप्राय जानवर आपको देखने को मिल जायेंगे।यहां पर आप कई जंगली पशुओं को देख सकते है जैसे बाघ, पैंथर, लाल पंडित, ब्लू नेपड पिटा, किंग कोबरा, पिटर आदि। यहां के जंगल अपनी सुंदर, रंगीन, वनस्पतियों के लिए काफी प्रसिद्ध है।यहां पाए जाने वाले वनस्पतियों की मात्रा के कारण लोग इसे 'पृथ्वी पर हरे स्वर्ग का वास्तविक महासागर' कहते हैं।यहां पर आप सापो की विभिन्न प्रजातियां भी देख सकते हैं।साथ ही आपको यहां आप कैंपिंग भी कर सकते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बहुत अच्छी जगह है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

3. हुनली

हुनली 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक पहाड़ी जगह है।जो बहुत की खुबसूरत है। यहां पर आप प्राकृतिक नजरो का लुफ्त उठा सकते हैं।हुनली ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है अगर आप चाहे तो यहां दो घंटे की ट्रेकिंग के बाद यहां के मुख्य आकर्षण कुपुनली में मंदिर पहुंच सकते है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

4. सैली लेक

सैली लेक रोइंग से 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां वहां का एक फेमस स्पॉट है।चारो ओर से घने जंगलों से घिरा होने के कारण यह स्पॉट बहुत ही खूबसूरत दिखता है।यह एक प्राकृतिक झील है और महो वन्यजीव अभयारण्य में स्थित घने जंगल से घिरी हुई है, जिसके नीचे की शानदार घाटियाँ फैली हुई हैं।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

5. भष्मकनगर किला

रोइंग से 30 किमी दूरी पर स्थित भाष्मकनगर किला 8 से 12वीं शताब्दी के आसपास का माना जाता है जिसे पकी हुई ईटों से बनाया गया था। यह किला लगभग 1860.52 वर्ग मीटर भूमि में फैला हुआ है।जिसमे तीन हॉल, दो एक्सटेंशन रूम और छह प्रवेश द्वार हैं। किले के दो द्वार हैं, पूर्वी द्वार और पश्चिमी द्वार। यह बीते युग की भव्यता और संस्कृति की उत्कृष्टता का बेहतरीन प्रदर्शन है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

6. निजोमाघाट

रोइंग से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित निजोमाघाट एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत पर्यटक स्थल है, जिसका निर्माण करीब 19वी शताब्दी के दौरान अंग्रेजों के द्वारा किया गया था।इस घाट का नाम ब्रिटिश राजनीतिक अधिकारी जे.एफ. नीधम के नाम पर रखा गया था।इस जगह पर बहुत ही सुंदर हरी भरी घाटियां,बर्फीले पहाड़ और एक खूबसूरत नदियां मौजूद है। इस जगह पर पर्वत श्रृंखला का नजारा भी बेहद खुबसूरत लगता है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

7. इफी पानी घाट

इफी पानी घाट रोइंग से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। यह वहां के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल में से एक है।यह जगह एकांत और शांति का प्रतीक है। इफी पानी घाट पर दिबांग नदी और घाटी के मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है।इस जगह पर आप फिशिंग भी कर सकते है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

8. मयूदिया

मयूदिया भी रोइंग के सबसे लोकप्रिय और अद्भुत जगहो में से एक है, जो कि रोइंग से लगभग 56 किमी की दूरी पर हिमालय पर स्थित है। मयूदिया 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।इस जगह पर हरे-भरे जंगलों के साथ साथ बर्फ से ढके हुए पहाड़ियां, आदर्श परिवेश, अनोखी प्राकृतिक सुंदरता, बर्फबारी, शानदार घाटियां, एकता पूर्ण वातावरण, देखने लायक है। फैमिली या फ्रेंड के साथ घूमने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा जगह है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

रोइंग घूमने का सबसे अच्छा समय

रोइंग भारत के अरुणाचल प्रदेश की नीचली भाग दिबांग घाटी में स्थित एक बहुत ही सुंदर शहर है। अगर आप रोइंग की यात्रा पर जाना चाहते है तो यहां जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का माना जाता है।इस मौसम में रोइंग का वातावरण काफी सुखद और ठंडा होता है।बरसात के मौसम में यहां का वातावरण अप्रत्याशी वर्षा के कारण काफी बिगड़ा हुआ होता है और सर्दियों के मौसम में यहां भारी बर्फबारी भी होती है।

रोइंग में क्या खाएँ?

रोइंग जितना ज्यादा आकर्षक और अद्भुत पर्यटक स्थलों के कारण प्रसिद्ध है, उतना ही प्रसिद्ध अपने तरह तरह के व्यंजनों के लिए भी है। यहां पर खाने के लिए बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन देखने को मिलते हैं।यहां पर आप चावल,पीका पीला,मरुआ,चुरा,अपोंग,अमिन,बांस की कोंपलें,लुकटेर,पा नंग,पेहक आदि का स्वाद चखना बिल्कुल भी मत भूले।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

रोइंग कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग: अगर आप रोइंग हवाई मार्ग द्वारा जाना चाहते है तो रोइंग पहुंचने के लिए मोहनबाड़ी हवाई अड्डा और गुवाहाटी हवाई अड्डा दो सबसे नजदी हवाई अड्डा है, जो रोइंग से लगभग 150 और 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप

किसी भी स्थानीय साधन के माध्यम से रोइंग पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग: रोइंग जाने के लिए डायरेक्ट रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन तिनसुकिया रोइंग पहुंचने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो रोइंग से लगभग 113 किलोमीटर की दूर पर स्थित है। तो आप को सबसे पहले इस रेलवे स्टेशन पर जाना होगा, उसके बाद किसी भी स्थानीय साधन के माध्यम से रोइंग पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग: रोइंग पहुंचने के लिए बहुत से सड़क मार्ग उपलब्ध है, जो कि आसपास के बड़े बड़े शहरों को आपस में जोड़ने का काम करती है। आप रोइंग अपने पर्सनल साधनों के माध्यम से भी जा सकते हैं और इसके अलावा रोइंग पहुंचने के लिए दिल्ली और गुवाहाटी से बसों और टैक्सियों की सुविधा भी उपलब्ध है।

Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav
Photo of प्राकृतिक नज़ारों और बर्फीले पहाड़ों को देखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के इस शहर को करें एक्सप्लोर by Priya Yadav

तो इस बार अगर आप भी बना रहे है घूमने का प्लान तो अरुणाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर को अपनी बकेट लिस्ट में डालना बिल्कुल भी न भूले।

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Further Reads