दोस्तों, नोएडा एक ऐसी जगह है जो कि न सिर्फ अपनी जगमगाती रातों बल्कि बेहतरीन फूड के स्पॉट या फिर रेस्टोरेंट्स के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। दोस्तों, अगर देखा जाएं तो नोएडा की गलियों में बहुत से लोग सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं। क्योंकि नोएडा के हर सेक्टर में आपको छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े कैफे तक देखने को मिल जाएंगे। जहाँ के फूड की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। वैसे तो बहुत से लोगों को लगता है कि नोएडा में महंगा खाना मिलता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। नोएडा में आपको सस्ते स्ट्रीट फूड भी मिल जायेंगे जो कि खाने में बहुत बेहतरीन लगते है। इसीलिए आज हम आपके लिए नोएडा की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहाँ जाकर आपको एकबार वहाँ का फूड ज़रूर ट्राई करना चाहिए। तो आइए जानते हैं नोएडा की वो बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं।
1. द तंदूरी विलेज, नोएडा
दोस्तों, अगर आप नोएडा में सस्ते कैफे की तलाश में हैं तो आपको 18 सेक्टर में मौजूद द तंदूरी विलेज एक बार ज़रूर जाना चाहिए। क्योंकि ये विलेज नोएडा का सबसे फेमस रेस्तरां हैं, यहाँ पर आप वेज से लेकर नॉन वेज जैसे- भरवा तंदूरी आलू, रारा गोश्त, तंदूरी मशरूम, चिकन कीमा, दही के शोले, मिर्च पनीर सूखी आदि डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं। और यहाँ मिलने वाले खाने के स्वाद का क्या ही कहना। यहाँ मिलने वाले सभी फूड खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। तो अगर आप भी खाने के लिए नोएडा में किसी बेहतर कैफे की तलाश में हैं तो आपको यहाँ जाना चाहिए।
पता: जे 57, पहली मंजिल, सेक्टर 18, नोएडा उत्तर प्रदेश 201301
2. द पटियाला किचन, नोएडा
अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कही खाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप "द पटियाला किचन" का फूड ज़रूर ट्राई करें।क्योंकि "द पटियाला किचन" नोएडा का एक फैमिली फूड पॉइंट है, यहां पर आपको पंजाबी खाने से लेकर इंडियन खाना या और भी वैरायटी के फूड आसानी से मिल जायेंगे। साथ ही, आपको यहाँ पर आपके बजट के हिसाब से खाने की थालियां भी आसानी से मिल जाएगी। जो आप अपने बजट के हिसाब से ऑर्डर कर सकते है।
पता: धरम पैलेस मॉल, के ब्लॉक, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
3. देसी वाइब्स, नोएडा
यह एक थीम वाला कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां हैं। देसी वाइब्स पूरी तरह से अपने नाम को सही ठहराता है। इस रेस्तरां एक गांव की थीम पर बना है और रेस्तरां के अंदर एक नकली कुआं भी है जो इस जगह की सजावट के लिए बनाया गया है। यहाँ पर आपको साधारण देहाती सजावट देखेगी और यहाँ आपको अद्भुत उत्तर भारतीय और मुगलई भोजन परोसे जायेंगे। इस जगह के मुख्य आकर्षणों में से एक जगह अचार का विविध संग्रह भी बनाया गया है जिसे देख आपके मुंह में पानी आ सकता है। एक तरह से यह रेस्तरां शहरी इलाकों में होने के बाद भी देशी अंदाज में आपको भोजन परोसता हैं। तो अगर आप भी खाने के लिए नोएडा में किसी बेहतर रेस्तरां की तलाश में हैं तो आपको यहाँ जाना चाहिए।
पता: जी-50, पहली मंजिल, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश, 201301
4. नैवेद्यम, नोएडा
अगर आप नोएडा में साउथ के कुछ बेहतरीन स्वादों का आनंद लेना चाहते हैं तो नैवेद्यम आपके लिए बेस्ट जगहों में से एक हैं। यहाँ पर आपको शुद्ध शाकाहारी साउथ या भारतीय आउटलेट, सभी प्रकार के स्वाद का आनंद एक साथ मिल सकता हैं। नैवेद्यम गुणवत्ता, स्वाद और माहौल के लिए भी लोकप्रिय है। यह जगह न केवल अपने साउथ या भारतीय भोजन के लिए, बल्कि यहाँ के फूड की कम कीमत के लिए भी जाना जाता है। जब भी आप यहाँ आए तो यहाँ का मैसूर मसाला डोसा और इडली सांबर ज़रूर ट्राई करें। साथ ही अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो यहाँ की फिल्टर कॉफी जरूर ट्राई करें।
पता: एच-1ए/17, सेक्टर 63, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
5. जंगल जंबोरी, नोएडा
जैसा कि नाम से संकेत मिलता है, जंगल जंबोरी एक जंगल-थीम वाला रेस्तरां है। नोएडा के सेक्टर 32 में बना यह रेस्तरां, जंगल थीम का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। एक बार जब आप इस कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां में कदम रखते हैं, तो आप महसूस करेंगे कि आपको तुरंत जंगल में ले जाया जा रहा है, यह जगह की सजावट और माहौल दोनों ही बहुत बढ़िया है। इस जगह पर आपको मेनू में कॉन्टिनेंटल, चीनी, इतालवी, थाई, उत्तर भारतीय और मुगलई व्यंजन सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको एक बार इस बेहतरीन रेस्टोरेंट ज़रूर आना चाहिए।
पता: लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर 32, नोएडा उत्तर प्रदेश 201301
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने नोएडा की इन जगहों पर खाने का स्वाद लिया है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।