हम भारतीय जब भी विदेश जाने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले नाम आता है सिंगापुर का। सिंगापुर भारत के नज़दीक एक ऐसा ख़ूबसूरत देश है, जिसने भारतीय पर्यटकों का दिल हर बार जीता है। चाहे खान-पान हो, घूमने की जगहें या फिर सस्ती फ़्लाइट, सिंगापुर हर मामले में भारतीयों के बजट में भी फ़िट बैठता है और एक नई दुनिया से रूबरू भी कराता है।
ऐसे अनेक अनुभव भी सिंगापुर में मौजूद हैं जो भारत में अपने शुरुआती दौर में हैं। उनमें से एक ऐसा ही नाम है नाइटलाइफ़ का। नाइटलाइफ़ एक ऐसा अनुभव है, जो भारतीयों की ट्रैवल लिस्ट में पहले नंबर पर होता है। सिंगापुर में जब रात होती है तो माहौल ख़ुशनुमा हो जाता है। ऐसे ही शानदार जीने लायक मौक़ों के लिए तो सिंगापुर हम भारतीयों के दिलों में बसता है।
आप जब भी सिंगापुर का प्लान बनाएँ, तो यहाँ की नाइटलाइफ़ का आनंद लेने इन ख़ास जगहों पर ज़रूर जाएँ:
1. क्लार्क क्वे
इस बात पर कोई शक़ नहीं कि क्लार्क क्वे पार्टी करने के लिए सिंगापुर की बेस्ट लोकेशन है।
19वीं-20वीं सदी के दौरान यह शहर के सबसे शाही और रईस लोगों के घर और ऑफ़िस का पता हुआ करती थी। आप यहाँ पर आएँगे तो यहाँ की दीवारें और घर आपको समकालीन परंपरा लिए हुए दिखेंगे। आज यह जगह सिंगापुर में पार्टी करने के लिए सर्वोत्तम जगह बन गई है। आपको यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डी जे, सबसे शानदार कॉकटेल और सबसे जीवंत लोग मिलेंगे।
आपको यहाँ इलेक्ट्रॉनिक, जैज़, रॉक, इंडो, बॉलीवुड के लाइव परफ़ॉर्मेंस का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर रोमांच का मज़ा लेने के लिए कई खेल और एडवेंचर की चीज़ें भी उपलब्ध हैं।
2. मरीना बे
क्लार्क क्वे के नज़दीक मरीना बे अपने आप में एक काफ़ी बड़ी जगह है, जो आपको कई अलग क़िस्म की नाइटलाइफ़ से रूबरू कराती है। आप यहाँ पर आ रहे होंगे, तो कई किमी0 दूर से ही म्यूज़िक की आवाज़ आपके कानों में झूमने लगेगी।
मौज मस्ती का यह अड्डा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। आप सिंगापुर आएँ, तो मरीना बे की ख़ास जादुई दुनिया का मज़ा लेना न भूलें।
3. ऑरचर्ड रोड
ऑरचर्ड रोड अपने लग्ज़री शॉपिंग के अनुभव के लिए विख्यात है। कोई बड़ा ब्रांड नहीं है, जो आपको यहाँ पर न मिले। लेकिन ऑरचर्ड रोड में रात होते-होते दुनिया बिल्कुल बदल जाती है।
लग्ज़री शॉपिंग का आलीशान अनुभव देने वाली यह जगह आपको नाइटलाइफ़ की मौज मस्ती भरी एक ऐसी दुनिया में लेकर जाती है, जिसका आनंद आप जीवन भर याद रखते हैं। यहाँ पर कई प्रकार के बार, लाउंज और सबसे बढ़िया स्तर के क्लब मिल जाएँगे।
4. क्लब स्ट्रीट, चाइनाटाउन
चाइनाटाउन को हमेशा से ही लोग इसकी शांति और सुकून भरी जगह के कारण याद रखते हैं। लेकिन इसके साथ एक ऐसा रंग भी है जो आपको रात के वक़्त देखने मिलता है। वीकेंड पर एन सिआंग हिल और क्रॉस स्ट्रीट के बीच में नाइटलाइफ़ और पार्टी का जो अनुभव यहाँ पर देखने मिलता है, वह आपको भारत आने पर भी याद आता है।
शहर के एक नए अनुभव को जानने और आनंद लेने के लिए दुनिया भर के पर्यटक इस शांत शहर में आते हैं। अगर आप ग्रुप में आ रहे हैं, तो आने के पहले ही बुकिंग करा लें।
5. हॉलैंड विलेज
सुबह के समय अप्रवासियों और लोकल लोगों के लिए एक व्यस्त जगह सूरज डूबते-डूबते एक पार्टी करने का स्पॉट बन जाती है। सिंगापुर के युवाओं के बीच इस जगह का नाम बहुत प्रचलित है। यहाँ के नज़दीक डेम्पज़े हिल पर आपको एक पारंपरिक क्लब और कैफ़े देखने को ख़ूब मिलेंगे।
6. सेंटोसा बीच
बीच तो हमेशा से ही पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट जगह रही है। दोस्तों के साथ ड्रिंकिंग का खेल तो खेलने का मज़ा भी ऐसी ही जगहों पर आता है। सिंगापुर में भी एक ऐसी ही जगह है सेंटोसा बीच, जहाँ पर आप जम कर नाइटलाइफ़ का आनंद ले सकते हैं।
यहाँ पर आपको बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बार, लोकल और कम पैसों में रहने के लिए झोपड़ियाँ मिल जाएँगी। इसके साथ ही यहाँ डांस और पार्टी करने के लिए कई सारी चीज़ें मौजूद हैं।
7. गार्डन्स बाए द बे
गार्डन्स बाए द बे सिंगापुर की उन ख़ास जगहों में एक है, जहाँ आपको अपने पार्टनर के साथ जाना चाहिए। एक सुकून भरे रोमांटिक मौसम को और गुलज़ार करने वाली इससे शानदार जगह आपको कहाँ ही मिलेगी। डांस, ड्रिंक्स और लज़ीज़ खाने के साथ आप इस शाम में चार चाँद लगा सकते हैं। नाइटलाइफ़ का इस शानदार अनुभव को बाद में आप भुलाए नहीं भूल पाएँगे।
8. रूफ़टॉप बार
बिल्डिंग की छत पर आप, एक खुला आसमान, झूमने लायक म्यूज़िक और सिंगापुर के आकर्षक नज़ारे। सिंगापुर के इस रूफ़टॉप बार के बारे में बताने के लिए इतनी बातें पर्याप्त हैं। यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको दक्षिण एशियाई देशों में कम ही देखने मिलेगा। रूफ़टॉप बार सिंगापुर की ऐसी ही गिनी चुनी जगहों में एक है।
1-एल्टीट्यूड में आकर आप नाइटलाइफ़ के अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं।
सिंगापुर नाइटलाइफ़ का ऐसा शानदार अनुभव देता है, जिसका अंदाज़ा हमें यहाँ आकर ही लगता है। आप सिंगापुर की ट्रिप में इन 8 ख़ूबसूरत जगहों में किसी भी जगह का चुनाव करें, आपका पैसा पूरी तरह से वसूल है। इसके साथ आप भारत लेकर आएँगे ऐसी ढेर सारी यादें, जो आपके दोस्तों और परिवार के लिए रोमांचक कहानियाँ बन जाएँगी।