शॉपिंग करना किसी की पसंद होती है तो किसी की जरूरत।हमारे आस पास ऐसे कई बाजार मौजूद है जहां हम अपनी जरूरत के सभी सामान खरीद सकते है। हम जब भी खरीदारी करते हैं तो दिन में ही खरीदारी करना पसंद करते है,ऐसा इसलिए क्योंकि दिन के समय सामान अच्छे से देखकर खरीद पाते है और समय पर अपने घर भी पहुंच जाते है।पर हम में से ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हे दिन के समय खरीदारी का पर्याप्त समय नहीं मिलता या उन्हें दिन में शॉपिंग करना पसंद नहीं होता है।ऐसे ही लोगो के लिए जयपुर में नाइट मार्केट लगती है जहां लोगो अपना दिन का समय शांति से व्यतीत करने के बाद रात के समय खरीदारी कर सके।इससे पहले इंदौर में भी ऐसे ही नाइट मार्केट शुरू किए गए है।इस नाइट मार्केट का मकसद लोगो को शहर की नाइटलाइफ से अवगत कराना है।तो आइए जानते है इस बाजार के बारे में।
कहां लगता है नाइट मार्केट
जयपुर का नाइट बाजार यहां का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल जल महल के पास लगता है।यह बाजार शाम 6 बजे से रात के 2 बजे तक खुला रहता है।इस दौरान आप यहां जम कर शॉपिंग कर सकते है।यहां पर कपड़ो से लेकर खाने पीने तक के स्टाल लगाए जाते है।रात के अंधेरे में झिलमिलाती रौशनी के बीच ये मार्केट बहुत ही आकर्षक दिखता है।साथ ही आप यहां जल महल की खूबसूरती का दीदार भी कर सकते है।
नाइट बाजार में दिखती है भारत की संस्कृति
जैसा की हम सब जानते है कि जयपुर एक एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां देशी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है।इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर पंजाबी, राजस्थानी, साऊथ इंडियन हर तरह के खाने का स्वाद आपको मिल जायेगा।साथ ही यहां राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाकार यहां लोकनृत्य करते है। यहां पर राजस्थानी नृत्य, कठपुतली नृत्य, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के साथ राजस्थानी लोकनृत्य, कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, कच्ची घोड़ी और पंजाबी ढोल भी पेश किया जाता है।
नाइट मार्केट की दुकानें
जयपुर की इस बाजार का मकसद लोगो को शहर के लाइटलाइफ से अवगत कराना है साथ ही लोग खुल कर मौज मस्ती भी कर सके इस लिए यहां ऐसी ही दुकानें भी लगाई जाती है जिससे लोगो की जरूरत की वस्तुएं उन्हें आसानी से मिल जाए।इस बाजार में कुल 40 फूड स्टॉल लगते हैं, इसके अलावा यहां हैंडीक्राफ्ट के साथ-साथ कई और तरह की दुकानें भी लगाई जाती हैं। यहां पर आपको राजस्थान की कई फेमस चीजें मिल जाएंगी, जिन चीज़ों को आप अलग-अलग बाज़ारों में ढूंढने के लिए निकलते हैं, यहां आपको वह सभी चीजें एक ही जगह पर मिल सकती है। जिनमें हस्तशिल्प, जयपुरी रजाई, सांगानेरी की चादरें, ट्रेडिशनल ज्वेलरी मिट्टी और तांबे के बर्तन, नीली मिट्टी के बर्तन, जयपुरी जूती, बंधेज साड़ी आदि शामिल हैं।
नाइट मार्केट की एंट्री फीस
इस नाइट बाजार में एंट्री करने के लिए आपको टिकट लेने की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आपको 50 रुपए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस देनी होगी। पर्यटकों को यहां पर 30 रुपए का फूड कार्ड भी दिया जाता है, जिसका उपयोग वह बाजार के किसी भी स्टॉल में कर सकते हैं।
पार्किंग की है उचित व्यवस्था
जयपुर के जल महल के पाल पर लगने वाला यह बाजार शनिवार और रविवार को लगता है। जहां पार्किंग के लिए उचित सुविधा दी गई है।जहां पर आप अपनी दो पहिया और चार पहिया वाहनों को सुरक्षित रख सकते है।
तो देर किस बात कि है अगर आप इस शहर में है और आपको भी यहां की नाइटलाइफ देखनी है तो इस मार्केट को विजिट करना ना भूले।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।