गोवा जाने से पहले ज़रूर जान लें, पर्यटकों के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस, यात्रा होगी सफल

Tripoto
14th Jul 2021
Photo of गोवा जाने से पहले ज़रूर जान लें, पर्यटकों के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस, यात्रा होगी सफल by Smita Yadav
Day 1

गोवा अपनी खूबसूरती के लिए पूरे दुनियाभर में प्रसिद्ध है। हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी दोनों ही पर्यटक गोवा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल गोवा की बीचों पर भीड़भाड़ नजर ही नहीं आई, क्योंकि कोरोना काल में लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि अब गोवा के लिए नई गाइडलाइंस सामने आई हैं। खासकर गोवा में संक्रमितों की संख्या कम होने की वजह से पर्यटक गोवा को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में इसलिए ही राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जिनका पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी Covid-19 के समय में सैर सपाटे के लिए गोवा जाना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा। अगर आपको नए नियम नहीं पता है, तो आइए जानते हैं।

1. नई गाइडलाइंस के मुताबिक बिना निगेटिव कोरोना टेस्ट के ट्रैवल करने की इजाजत नहीं है।

2. जो भी लोग ऑफिस के काम या फिर गोवा के रहने वाले हैं और कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराके भी लगवा चुके हैं उन्हें कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है।

3. मास्क पहना अनिवार्य है। पर्यटक को अपने साथ दस्ताने, सैनिटाइज़र आदि रखने की सलाह दी गई है। जबकि शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।

4. अगर किसी भी पर्यटक के पास कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट नहीं है, तो उसे गोवा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उस पर्यटक को वापस लौटना पड़ सकता है।

5. पर्यटकों को राज्य पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटलों में ही ठहरना होगा। इसके लिए उन्हें आने से पहले बुकिंग करानी होगी। अपने जान-पहचान के घर पर ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है।

6. पर्यटकों के पास कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट होना चाहिए। जबकि कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट महज 48 घंटे पहले का सर्टिफिकेट ही मान्य है।

अगर आप भी गोवा घूमने जाने की सोच रहें हैं तो जारी की गई नई गाइडलाइन को ध्यान में ज़रूर रखे और सभी सावधानियों को ज़रूर ध्यान देकर ही घूमने का प्लान बनाए। ताकि आप और आपके आस पास के बाकी पर्यटक भी सुरक्षित रह सकें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads