Old Delhi Red fort

Tripoto
3rd Oct 2021
Photo of Old Delhi Red fort by Shyama Charan parsad
Day 1

लाल क़िला दिल्ली के ऐतिहासिक, क़िलेबंद पुरानी दिल्ली के इलाके में स्थित hai,लाल बलुआ पत्थर से निर्मित hai |  यह किला काफी पुराना hai. और इस किले को पाँचवे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था। इस किले को "लाल किला", इसकी दीवारों के लाल-लाल रंग के कारण कहा जाता hai,

Laal kila

Photo of Red Fort by Shyama Charan parsad

इस सर्वश्रेष्ठ किले के निर्माण काम की शुरुआत मुगल सम्राट शाहजहां द्धारा 1638 ईसवी में करवाई गई थी। भारत के इस भव्य Red fort का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला.

Red fort

Photo of Red Fort by Shyama Charan parsad

1947 में भारत के आजाद होने पर ब्रिटिश सरकार ने यह परिसर भारतीय सेना के हवाले कर दिया था, तब से यहां सेना का कार्यालय बना हुआ था. 22 दिसम्बर 2003 को भारतीय सेना ने 56 साल पुराने अपने कार्यालय को हटाकर लाल किला खाली किया और एक समारोह में पर्यटन विभाग को सौंप दिया
..
लाल किले के निर्माण के इतने सालों के बाद आज भी इस किले की विशालता और खूबसूरती के लिए विश्व भऱ में जाना जाता hai.

Further Reads