ऋषिकेश का नया रेस्त्रां, जहाँ ले सकते हैं 1,600 फीट पर बैठकर खाना खाने का मज़ा 

Tripoto
15th Apr 2023
Photo of ऋषिकेश का नया रेस्त्रां, जहाँ ले सकते हैं 1,600 फीट पर बैठकर खाना खाने का मज़ा by Yadav Vishal
Day 1

ऋषिकेश भारत के एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है जो हिमालय की तलहटी पर और गंगा नदी के किनारे स्थित है।जिसे 'गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार' और 'योग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में जाना जाता है।यह योग नगरी के नाम से भारत में ही नहीं पूरे विश्व में फेमस हैं।ऋषिकेश प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति, धर्म और पौराणिक कथाओं में एक प्रमुख स्थान रहा है।साथ ही साथ ये प्राकृतिक प्रेमी के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टीनेशन हैं। दर्शनीय स्थलों के अलावा यह स्थान अलग-अलग साहसिक खेल और गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।शायद इसलिए ऋषिकेश आज भारत के टॉप टूरिस्ट प्लेस में से एक हैं।ऋषिकेश के टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए एक और गतिविधि जोड़ दी गई हैं जहां आप ऋषिकेश के शानदार व्यू के साथ डिनर का आनंद ले सकते हैं वो भी 1,600 फीट पर।इसे ऋषिकेश का न्यू अट्रैक्शन बताया जा रहा हैं, जहां पर्यटकों का ताता लगना शुरु हो गया हैं।

Photo of ऋषिकेश का नया रेस्त्रां, जहाँ ले सकते हैं 1,600 फीट पर बैठकर खाना खाने का मज़ा by Yadav Vishal

स्काईमैक्स लाउंज

स्काईमैक्स लाउंज एक लाउंज हैं जो कि हिमालयन रेंज का एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। इसका मुख्य आकषर्ण आकाश में भोजन करने का रोमांच हैं। जहां से आप ऋषिकेश का मनोरम दृश्य देख सकते हैं और साथ ही शानदार खाने का आनंद ले सकते हैं।भव्य दृश्य और मनोरम भोजन का संयोजन स्काईमैक्स लाउंज को ऋषिकेश का न्यू अट्रैक्शन बना दिया हैं जो पर्यटकों को अपने ओर काफ़ी आकर्षित कर रहा हैं।हरी-भरी सेटिंग में स्थित, स्काई मैक्स लाउंज मसूरी - देहरादून में सबसे अच्छा भोजन के साथ अच्छा दृश्य भी प्रस्तुत करता है।स्काईमैक्स लाउंज में कुल 24 मेहमानों को क्रेन से जमीन से लगभग 100 फीट ऊपर उठाया जाता है जैसे कि आप एक उड़ान पर हो और 1oo फीट ऊपर उठने के बाद आप यहां के व्यू का आनंद लें सकते हैं और मैं आपको बता दूं ये बिल्कुल सेफ हैं।

स्काईमैक्स लाउंज के भोजन

स्काईमैक्स लाउंज के भोजन इसके व्यू के जैसे ही शानदार हैं।यहां आप मॉकटेल और हॉट चॉकलेट का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आपको वेज और नॉन वेज दोनों प्रकार के भोजन मिल जायेंगे। यहां का पनीर टिक्का और कढ़ाई पनीर बहुत ही शानदार हैं जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। यहां भोजन विशेषज्ञ शेफ और पेशेवर कर्मचारियों द्वारा परोसा जाता हैं।यहां भोजन करना आपके जीवन को एक यादगार अनुभव देगा।जब आप झरनों, हरी-भरी पहाड़ियों और मनोरम भोजन के अनुभव और शहर के विहंगम दृश्य को निहारते हैं तो आप अपने जीवन के सारे थकान को कुछ समय के लिए भूल जाते हैं।

Photo of ऋषिकेश का नया रेस्त्रां, जहाँ ले सकते हैं 1,600 फीट पर बैठकर खाना खाने का मज़ा by Yadav Vishal

स्काईमैक्स लाउंज को इन चीज़ों के लिए भी कर सकते हैं बुक

हर किसी का जन्मदिन उनके सबसे खास दिनों में से एक होता है, इसलिए इसे जितना हो सके उतना संजो कर रखना चाहिए। हालांकि इतने सारे विकल्पों के साथ एक सही स्थान खोजना थोड़ा भारी हो सकता है। लेकिन अगर आप एक अनोखे, मजेदार अनुभव की तलाश में हैं, तो अपना दिन मनाने के लिए स्काई लाउंज बुक कर सकते हैं।जन्मदिन मनाने के अलावा, यह जोड़ों के लिए वर्षगाँठ, अपने पार्टनर के लिए स्पेशल डे और भी बहुत कुछ के लिए बुक कर सकते हैं।विभिन्न प्रकार के भोजन विकल्पों के साथ स्काई मैक्स लाउंज वर्षगाँठ और जन्मदिन मनाने के लिए सबसे अच्छा रेस्तरां है।

स्काईमैक्स लाउंज की कीमत

स्काईमैक्स लाउंज की कीमत 3499 रूपए हैं। जिसमें आपको राइड,भोजन और उड़ान सभी मिलेगा। इस कीमत में सभी टैक्स मिले हुए हैं।

पता: डिवाइन रिजॉर्ट नियर चर्च, लक्ष्मण झूला रोड, तपोवन, ऋषिकेश, उत्तराखंड 249137

Photo of ऋषिकेश का नया रेस्त्रां, जहाँ ले सकते हैं 1,600 फीट पर बैठकर खाना खाने का मज़ा by Yadav Vishal

पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो अपने सुंदर विचार और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads