नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort): वीकेंड पर लीजिए राजसी ठाट का आनंद

Tripoto

दिल्ली के पास जयपुर हाइवे पर एक जगह है नीमराना। यह जगह अपने नीमराना फोर्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यह राजस्थान के अलवर जिले में एक पहाड़ी ऐतिहासिक स्थल है। दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर पर स्थित नीमराना फोर्ट वीकेंड गुजारने वाले पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। दिल्ली और जयपुर से लोग यहां पहुंच कर राजसी ठाट का आनंद लेते हैं।

नीमराना फोर्ट को 1464 में बनाया गया था। आजादी से पहले तक चौहान शासकों के अधीन था लेकिन देश के स्वतंत्र होने के बाद देखरेख के अभाव में यह यूं ही पड़ा रहा। फिर इसे 1986 में बेच दिया गया और 1991 में इसे हेरिटेज होटल रिसॉर्ट में बदल दिया गया। अरावली की पहाड़ियों पर बना 550 साल पुराना यह फोर्ट देश का अपनी तरह का एक अनोख हेरिटेज होटल है।

Photo of Neemrana Fort-Palace, Delhi - Jaipur Expy, Neemrana, Rajasthan, India by Hitendra Gupta

पहाड़ी पर स्थित होने के कारण इसके आसपास की प्राकृतिक सुदंरता लोगों के मन मोह लेती है। पहाड़ी को काटकर बनाए गए किले की सुंदरता देखते ही बनती है। पहाड़ी के काटकर बनाए जाने के कारण इस दस मंजिला होटल में एक मंजिल से दूसरे मंजिल पर जाने पर किसी पहाड़ी पर चढ़ने जैसा लगता है।

नीमराना फोर्ट होटल के हर कमरे की बालकनी से पहाड़ी का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है। लगता है जैसे प्रकृति को निहारता ही रहूं। पहाड़ी के 14 मंजिले इस फोर्ट पैलेस में 77 कमरे या सुइट्स हैं। इसमें स्पा, सलुन, रेस्त्रां रूफ टॉप गार्डन से लेकर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। करीब 10 हेक्टेयर में फैले इस विशाल लक्जरी होटल में विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में आते हैं।

Photo of Neemrana Fort-Palace, Delhi - Jaipur Expy, Neemrana, Rajasthan, India by Hitendra Gupta

नीमराना होटल को नौ विंग में बांटा गया है और हर विंग में एक से बढ़कर एक सुइट्स या कमरे हैं। होटल के सभी कमरों के नाम अलग- अलग हैं। जैसे सूर्य महल, चंद्र महल, गुजरात महल, गगन महल, गुलाब महल, बाग महल और खजाना महल। ये सभी महल आधुनिक सुविधाओं से यु्क्त और आकर्षक हैं। यहां रहकर आप खुद को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझेंगे।

यह जगह काफी रोमांटिक और खुशनुमा है। यहां ज्यादातर परिवार के साथ या फिर लवर्स के साथ घूमने आते हैं। यहां के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के बीच कुछ सुखद पल सुकून के साथ बिता लेते हैं। दिल्ली और जयपुर के आसपास के लोग कई बार यहां पिकनिक की तरह मनाने आते हैं दिन यहां गुजारकर शाम में यहां से चले जाते हैं। लोग यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी आते हैं।

Photo of नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort): वीकेंड पर लीजिए राजसी ठाट का आनंद by Hitendra Gupta

नीमराना की बावली

नीमराना फोर्ट के अंदर एक प्राचीन बावली या बावड़ी भी है। यहां आने वाले ज्यादातर लोग इसे जरूर देखते हैं। प्राचीन काल में इसे जल संरक्षण के लिए बनाया गया था। इसमें 170 स्टेप हैं। कई लोग तो इसके नीचे जाने और ऊपर आने में ही थक जाते हैं। ज्यादातर लोग ऊपर से ही देखकर और सेल्फी लेकर इस जगह का आनंद लेते हैं।

सभी फोटो- नीमराना होटल

Photo of नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort): वीकेंड पर लीजिए राजसी ठाट का आनंद by Hitendra Gupta

घूमने का सबसे अच्छा समय

दिल्ली के करीब होने के कारण नीमराना का मौसम भी दिल्ली की तरह ही है। इस लिए यहां गर्मी को छोड़कर बाकी दिनों मे आना अच्छा रहता है। सर्दी और वसंत का समय बेस्ट रहता है। फरवरी-मार्च और सितंबर- अक्तूबर में यहां काफी भीड़ रहती है। भीड़भाड़ के समय पहले से बुकिंग करा लेना सही रहता है। बुक कराने के लिए क्लिक करें- नीमराना होटल

कैसे पहुंचे-

यहां दिल्ली से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली जयपुर हाइवे पर होने के कारण सड़क मार्ग से पहुंचना सही रहता है।

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads