नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन!

Tripoto
Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls
Day 1

शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और हर किसी को पता है की नवरात्रि में माता के दर्शनों और आशीर्वाद से बढ़कर कोई चीज नहीं। और अगर माता के दर्शन किसी प्राचीन और 108 शक्तिपीठों में से एक मंदिर में हो तो इसके क्या ही कहने...

तो आज हम आपको बताते हैं राजस्थान के सबसे ज्यादा हरियाली वाले जिले बांसवाड़ा में स्थित माता के प्रमुख 108 शक्तिपीठों में से एक त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर की जहां आप एक ही दिन में माता के तीन स्वरूपों के दर्शन कर सकते हैं

Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls

ये मंदिर बांसवाड़ा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर तलवाड़ा गांव में अरावली पर्वतमालाओं के बीच एक खूबसूरत लोकेशन पर स्थित है। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर नाम से जाने वाले इस शक्ति पीठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हेमा मालिनी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अनेक राजनीतिक हस्तियां माता के दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं और माता रानी ने उनकी मनोकामना भी पूरी की है। माना जाता है कि माता के दरबार मे आने वालों की झोली कभी भी खाली नहीं जाती है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मंदिर के निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक लेख तो नहीं मिलते लेकिन यहां कुछ शिलालेख मिले थे जिन के अनुसार ये मंदिर सम्राट कनिष्क के काल से पहले से ही आस्था का बड़ा केंद्र रहा है।

Photo of Tripura Sundari Mandir, Jolana, Banswara, Rajasthan, India by We The Wanderfuls

प्राचीन होने के साथ साथ मंदिर की खासियत ये भी है की माता के सिंह, मयूर और कमलासिनी होने के कारण यहाँ माता हर दिन तीन रूपों को धारण करती हैं। जिससे भक्तों को प्रात: काल में कुमारिका, मध्यान्ह में यौवना और सायंकाल की वेला में प्रौढ़ रूप में माता के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। इस मंदिर की बेहद मान्यता है और खासकर नवरात्रि में तो यहां विशाल मेले का आयोजन भी होता है जिसमे राजस्थान ही नहीं यहां तक ​​की मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे देश के अलग-अलग हिस्सों से भी भक्त माता दर्शन करने आते हैं।

Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls

इस मंदिर में देवी के सिंह पर सवार 18 भुजाओं वाली विशाल प्रतिमा है वहीं, देवी के चरणों के नीचे श्रीयंत्र अंकित होने की वजह से इसका विशेष महत्व है

Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls

मंदिर के मुख्य परिसर के बाहर एक हनुमान जी का मंदिर है और वहां से दसरी और एक पार्क भी मौजूद है जहां आपको भोलेनाथ की एक प्रतिमा दिखाई देगी और साथ में यहां आप परिवार के साथ कुछ समय इस बगीचे में बिता सकते हैं।

Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls
Photo of नवरात्रि में लें मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद। दर्शनों के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन! by We The Wanderfuls

अगर आप मंदिर के बारे में और साथ में बांसवाड़ा के कुछ और अदभुत पर्यटन स्थलों के बारे में जान ना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के द्वारा आप हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं।

https://youtube.com/c/WEandIHANA

और साथ ही हमारा त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर का व्लॉग भी देख सकते हैं