पहले दिन हम पहुंचे नासिक सुबह-सुबह नासिक पहुंचने के बाद स्टेशन से हम हमारे होटल के पहले दिन हम रात को होटल में रुके
दूसरे दिन हमने बस का पता किया बस हमें द्वारका चौक चौराहा से मिली जिस का किराया ₹150 था जो महाराष्ट्र गवर्नमेंट की जो बसे है हम दोपहर में शिर्डी पहुंच गए थे शिरडी बस स्टैंड पर उतारने के बाद हमने सबसे पहले रूम बुक किया और आराम किया हमें दर्शन के लिए अगले दिन सुबह जाना था
सुबह जल्दी उठकर हम साईं बाबा के दर्शन के लिए गए लगभग 3 घंटे लाइन में लगने के बाद हमें दर्शन हुए
साईं बाबा के दर्शन करने के बाद हम उसी दिन दोपहर में सनी सिगनापुर के लिए शेयरिंग टैक्सी से गये जिसमें आने जाने का किराया डेढ़ सौ रुपए पर हेड है
सनी भगवान के दर्शन के बाद हम सिगनापुर से शाम तक वापस शिरडी पहुंच गए और रात में हम शिर्डी में ही रुके अगले दिन हमें पंचवटी घूमने जाना था
सुबह जल्दी उठकर हमने नाश्ता किया और शिर्डी के बस स्टेशन से पंचवटी के लिए बस मिली जो बस हमें द्वारका चौराहे पर छोड़ने वाली थी लगभग 2 घंटे में हम नासिक पहुंच गए शिर्डी से बस ने हमें द्वारका चौराहे पर उतार दिया वहां से हम सिटी बस से पंचवटी घूमने गए
पंचवटी काफी सुंदर स्थान है यहां गोदावरी नदी है जिस के किनारे पर बैठकर कुछ समय बिताया पंचवटी में यहां आसपास काफी और भी दर्शनीय स्थान है जैसे सीता गुफा आदि