नाको से ताबो जा रहे तो बीच मे पड़ने वाली अद्धभुत नदी का मिलन देखना न भूले

Tripoto
Photo of नाको से ताबो जा रहे तो बीच मे पड़ने वाली अद्धभुत नदी का मिलन देखना न भूले by Ankit Kumar

कल्पा में रात बिताने के बाद सुबह-सुबह कल्पा से 150 किलोमीटर ‘नाको’ गाँव होते हुए ‘ताबो’ जाना है। इस रास्ते में बहुत से ख़ूबसूरत ब्रिज पड़ेंगे जहाँ फ़ोटोग्राफ़ी पसन्द करने वाले बहुत सी ख़ूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं। जैसे-जैसे रास्ते में आगे बढ़ते जाएँगे वैसे-वैसे हरे-भरे पहाड़ गायब से होते जाएँगे और बंज़र पहाड़ दिखने लगेंगे। इस सफ़र में एक ऐसी अद्धभुत जगह आएगी जहाँ नेपाल से आ रही नदी भारत की नदी से मिल जाएगी, ये मिलन कितना ख़ूबसूरत है आप यह देख कर ही पता लगा जाएँगे।

100 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद आप जैसे ही नाको पहुँचेंगे तब आप वहाँ पर पहाड़ो के ऊपर से पूरे नाको गाँव का सुन्दर नज़ारा देख सकते हैं। नाको में कुछ समय बिताने के बाद आप ताबो के लिए निकल सकते हैं। नाको से 40 किलोमीटर दूर ताबो से थोड़ा पहले ‘गुरु घण्टाल मठ’ (माॅनेस्ट्री) पड़ेगी जहाँ लोग दूर-दूर से 500 साल पुरानी एक मम्मी को देखने आते हैं। माना जाता है कि यह मम्मी यहाँ के लोगों को भूकम्प के दौरान ज़मीन से बाहर आ जाने से मिली थी। यहाँ से आप ताबो पहुँच कर रात वहीं गुज़ार सकते हैं और साथ ही में ताबो गाँव में रात का आनन्द ले सकते हैं।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads