
घूमते हुए कई बार हम और आप ऐसी जगह पर पहुँच जाते हैं कि जिसके बारे में हम सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। उन छोटी जगहों के बारे में हमें पता भी नहीं होता है लेकिन घुमक्कड़ी हमें वहाँ पहुँचा ही देती है। हर घूमने वाला काशी की सैर जरूर करना चाहता है। काशी को देखे बिना घुमक्कड़ी अधूरी मानी जाती है। क्या आपको पता है कि तमिलनाडु की एक जगह को दक्षिण का काशी कहा जाता है। आइए आज साउथ के काशी कहे जाने वाले खूबसूरत तेनकासी के बारे में जानते हैं।

तेनकासी तमिलनाडु का एक महत्वपूर्ण शहर है और हाल ही में इसे राज्य का 34वां जिला बनाया गया है। इससे पहले तेनकासी तिरूनेलवली का हिस्सा था। पश्चिमी घाट पर बसे तेनकासी शहर में छित्तर नदी बहती है। तेनकासी से तिरुवंतपुरम से 108 किमी. की दूरी पर है। पांड्यन शासक के द्वारा तेनकासी की स्थापना की गई थी। तेनकासी का अर्थ होता है, दक्षिण का काशी। इस जगह पर घूमने वालों के लिए बहुत कुछ है।
1- काशी विश्वनाथ मंदिर
बनारस की तरह दक्षिण के काशी तेनकासी में भी एक काशी विश्वनाथ मंदिर है। भगवान शिव को समर्पित इस काशी विश्वनाथ मंदिर को उल्गाम्मन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। द्रविड़ शैली में बने इस मंदिर को पांड्यन शासक पराक्रमा पांड्या ने बनवाया था। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 150 फीट का गोपुरा है। तमिलनाडु में दूसरा सबसे बड़ा गोपुरा इसी मंदिर में है। भगवान शिव के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्ति मंदिर में है। मंदिर की नक्काशी तो देखने लायक है।
2- कोटराल्लम वाटरफॉल
ऊँचाई से गिरते हुए पानी का दृश्य सबसे खूबसूरत नजारों में से एक है। तेनकासी में मंदिरों के अलावा खूबसूरत झरने भी हैं। उन्हीं में से एक है, कोटराल्लम फॉल। छित्तर नदी पर स्थित इस झरने को कुत्रालम वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। 985 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला ये झरना तेनकासी की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहाँ बैठकर घंटों इस वाटरफॉल को निहारा जा सकता है। तेनकासी जाएं तो इस जगह पर जाना बिल्कुल भी न भूलें।
3- सुंदरापांडिपुरम
कुछ जगहें इतनी खूबसूरत होती हैं कि उस जगह पर हम यही सोचते हैं कि हम यहाँ पहले क्यों नहीं आए? तेनकासी में एक छोटा और बेहद खूबसूरत गांव है, सुंदरापांडिपुरम। इस जगह के हरे-भरे सुंदर नजारे देखकर आप यहाँ के फैन हो जाएंगे। कई फिल्मों की शूटिंग इस गांव में हो चुकी है। मणिरत्नम की मूवी रोजा की शूटिंग भी यहाँ हुई थी। आप इस खूबसूरत गांव की यात्रा जरूर करना चाहेंगे।
4- थिरुमलापुरम मंदिर
तेनकासी में काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा भी कई मंदिर हैं। उन्हीं में से एक शानदार मंदिर है, थिरुमलापुरम मंदिर। तेनकासी शहर से 24 किमी. की दूरी पर थिरुमलापुरम मंदिर बना हुआ है। थिरुमलापुरम पर्वत पर बने इस मंदिर को पहाड़ काटकर बनाया गया था। इसके अलावा तेनकासी में कोटर्राल्लानाथर मंदिर और कुत्रालानाथरी मंदिर भी है। कहा जाता है कि ये वही मंदिर है जहाँ पर भगवान शिव ने अगस्त ऋषि को कैलाश पर्वत पर उनके और देवी पार्वती के विवाह को देखनी की अनुमति दी थी।
5- कलक्कड मुंदनथुराई टाइगर रिजर्व
तेनकासी की यात्रा पर जाएं तो कलक्कड मुंदनथुराई टाइगर रिजर्व को उसमें जरूर शामिल करें। इसके बिना आपकी दक्षिण की यात्रा अधूरू रहेगी। कलक्कड मुंदनथुराई टाइगर रिजर्व 1988 में स्थापित हुआ था। 817 वर्ग किमी. में फैली ये सैंक्चुरी दक्षिण भारत की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। कलक्कड मुंदनथुराई टाइगर रिजर्व सैकड़ों जंगली जानवरों और पक्षियों का घर है। अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी।
कब जाएं?
मंदिरों के इस शहर में वैसे तो आप साल भर में कभी भी जा सकते हैं लेकिन अगर आप तेनकासी की सुंदरता देखना चाहते हैं तो आपको जुलाई से अक्टूबर के बीच में आना चाहिए। इसके अलावा सर्दियों में भी इस जगह पर आ सकते हैं। उस दौरान यहाँ पर कई फेस्टिवल भी होते हैं जिनमें आप हिस्सा ले सकते हैं। तेनकासी में ठहरने के लिए कई होटल हैं जिनमें आप रूक सकते हैं।
कैसे पहुँचे?
तेनकासी से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट 113 किमी. की दूरी पर तिरुवंतपुरम में है। तेनकासी में रेलवे स्टेशन भी है जो देश के बड़े शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। तेनकासी के लिए तमिलनाडु के कई शहरों से बसें भी चलती हैं। अगर आप खुद की गाड़ी से आ रहे हैं तो दक्षिण के काशी का सफर और भी शानदार हो जाएगा।
क्या आपने तमिलनाडु के तेनकासी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।