![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643690792_2.jpg.webp)
छत्तीसगढ़ कई खूबसूरत जगहों को घर है। कुछ जगहें तो ऐसी हैं जिनकी सुंदरता देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वो सुंदरता कुदरती हो सकती है या ऐतहासिक। छत्तीसगढ़ में अनगिनत ऐतहासिक जगहें हैं। सिरपुर छत्तीसगढ़ की उन ऐतहासिक जगहों में से एक है जिसके बारे में कम लोगों को ही पता है। जब आप सिरपुर जाएंगे तो आपको ताज्जुब होगा कि अब तक इस शानदार जगह से अनछुए कैसे थे? हर घुमक्कड़ को छत्तीसगढ़ के सिरपुर को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाना चाहिए।
![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643690753_1.jpg)
छत्तीसगढ़ के प्राचीन शहर सिरपुर को सीरपुर के नाम से जाना जाता है। सिरपुर अपने पुरातात्विक स्मारकों, समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। सिरपुर रायपुर से लगभग 80 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस प्राचीन शहर को 5वीं शताब्दी में बसाया गया था। 6वीं से 10वीं शताब्दी के बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थल भी हैं। कहा जाता है कि 12वीं शताब्दी में आए भूकंप की वजह से ये जगह तबाह हो गई थी। इस प्राचीन शहर को देखने और जानने के लिए आपको सिरपुर की यात्रा करनी चाहिए।
कब जाएं?
छत्तीसगढ़ के सिरपुर को एक्सप्लोर करने के लिए सबसे आदर्श समय सर्दियों का है। गर्मियों में तेज धूप की वजह से आप इस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाएंगे। सिरपुर की यात्रा के लिए आपको दिसंबर से फरवरी तक के बीच में प्लान बनाना चाहिए। इस दौरान आप सिरपुर को कुछ ज्यादा ही सुंदर पाएंगे।
कैसे पहुँचे?
![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643691389_img20220105141413.jpg)
फ्लाइट से: अगर आप फ्लाइट से सिरपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नजदीक में रायपुर एयरपोर्ट है। रायपुर से सिरपुर लगभग 80 किमी. है। आप कैब या बस से सिरपुर पहुँच सकते हैं।
ट्रेन से: सिरपुर रेल मार्ग से जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम महासमुंद रेलवे स्टेशन है। महासमुंद से सिरपुर लगभग 38 किमी. की दूरी पर है। आप बस से सिरपुर पहुँच सकते हैं या फिर बुक करके भी अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
वाया रोड: सिरपुर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। आपको सिरपुर के लिए छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों से बस मिल जाएगी। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो आपको सिरपुर जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सिरपुर में क्या देखें?
1- लक्ष्मण मंदिर
सिरपुर में आप घूमने की शुरूआत लक्ष्मण मंदिर से कर सकते हैं। लक्ष्मण मंदिर सिरपुर की सबसे जगहों में से एक है। इस मंदिर का आर्किटेक्चर देखने लायक है। ईंटों की बड़ी संरचना पर खड़ा लाल पत्थरों का ये मंदिर वाकई शानदार है। मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई नक्काशी देखने लायक है। इस मंदिर को देखकर आप प्राचीन भवन निर्माण शैली के बारे में समझ सकत हैं। सिरपुर की यात्रा में इस जगह को एक्सप्लोर करना न भूलें।
2- बुद्ध विहार
सिरपुर बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थल के लिए जाना जाता है। लक्ष्मण मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित बुद्ध विहार में देखने के लिए काफी कुछ है। यहाँ बौद्ध धर्म से संबंधित कुछ मूर्तियां और पत्थरों को देखकर समझ आता है कि ये जगह बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण केन्द्र हुआ करती थी। इस जगह पर आप बौद्ध आर्किटेक्चर को करीब से जान सकते हैं।
3- पुरातत्व संग्रहालय
![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643691642_img20220105120943.jpg)
सिरपुर में एक पुरातत्व म्यूजियम भी है। लक्ष्मण मंदिर के परिसर में स्थित इस संग्रहालय में आपको अनगिनत मूर्तियां देखने को मिलेंगी। बौद्ध, हिन्दू और जैन धर्म से संबंधित ये मूर्तियां देखने लायक हैं। इनमें से ज्यादातर मूर्तियां टूटी हुई हैं। इस म्यूजियम में आप चतुर्मुखी शिवलिंग को भी देख सकते हैं।
4- बलेश्वर मंदिर
![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643691794_3.jpg)
सिरपुर में आप बलेश्वर मंदिर को भी देख सकते हैं। बलेश्वर मंदिर यहाँ की सबसे पवित्र जगहों में से एक है। 12 शताब्दी के भूकंप में ये मंदिर मलबे में कहीं गायब हो गया था। जिसे बाद में खोजा गया। इस मंदिर का नाम महान राजा महाशिवगुप्त बालार्जुन के नाम से संबंधित रखा गया है। कहा जाता है कि महाशिवगुप्त बालार्जुन ने इस मंदिर को बनवाने का सपना देखा था।
5- बरनवापारा
![Photo of छत्तीसगढ़ की असली सुंदरता देखना हो तो इस ऐतहासिक जगह को करें एक्सप्लोर by Rishabh Dev](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/Image/1643692044_4.jpg)
सिरपुर में ऐतहासिक जगहों के अलावा आप यहाँ की खूबसूरती की भी सैर कर सकते हैं। सिरपुर से लगभग 15 किमी. की दूरी पर बरनवापारा है जो अपने हरियाली से भरे माहौल के लिए जाना जाता है। इस जगह का नाम यहाँ के दो जंगल बार और नवारापा के नाम पर पड़ा है। बरनवापारा में वन्यजीव अभ्यारण्य भी हैं जहाँ कई दुर्लभ जानवरों को देखा जा सकता है।
6- सुरंग टीला
सिरपुर की सबसे शानदार जगहों में से एक है, सुरंग टीला। इसका आर्किटेक्चर देखकर आप दंग रह जाएंगे। 2006 की खुदाई में मंदिर का बड़ा अवशेष मिला था। मंदिर तक पहुँचने के लिए आपको कई सारी सीढ़िया चढ़नी पड़ेंगी। सुरंग टीला के गर्भ गृह में भगवान गणेश की मूर्ति है और बाकी जगह शिवलिंग है। मंदिर की दीवारों पर कई देवी-देवताओं की नक्काशी उकेरी गई है। इन जगहों के अलावा सिरपुर में आप राम मंदिर समेत कई प्रचीन मंदिर देख सकते हैं।
क्या आपने छत्तीसगढ़ के सिरपुर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।