Mussoorie Trip -

Tripoto
Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

*मसूरी एक खूबसूरत जगह *

गर्मियों की छुट्टियों में कौन घूमना नहीं पसंद करता सभी को छुट्टियों में अलग वातावरण में जाने का मन करता है और इस भागदौड़ भरी जिंदगी से निजात पा कुछ दिन अपने और अपने परिवार के लिये समय निकालना होता है | तो आइये चलते है मसूरी की सैर करने, जो एक खूबसूरत जगह है |

मसूरी का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यही कारण है कि गर्मियों में ज्यादातर लोग मसूरी की सैर करने आते हैं। मसूरी में ग्रीष्मकाल में जाने का मतलब यह भी है कि सर्दियों के महीनों से बर्फ पिघल गई है, जिससे पूरी तरह से बहने वाली धाराएं और शानदार झरने निकलते हैं जो इस जगह की सुंदरता को बढ़ाते हैं। यात्रा के दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स और ट्रेकिंग का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं और अपनी गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं |

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

~ मसूरी के पर्यटक प्रमुख स्थल ~

लण्ढोर

लण्ढोर उत्तराखंड में पश्चिमी हिमालय की तराई में बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है। यह मसूरी के खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है। मसूरी के भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर घूमने के बाद आप इस शांत जगह पर घूमने जा सकते हैं, जहां पर आपको खूबसूरत वादियों को एहसास करने का मौका मिलेगा। लण्ढोर के चारों ओर देवदार के घने जंगल है।

कॉर्न village

मसूरी से करीब 16 किमी दूर है कॉर्न विलेज सेंजी और भटोली। इस गावं में भुट्टे से घर सजाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। यहाँ के लोग सर्दियों के आने से पहले मक्के की फसल को सुखाने के लिए अपने घरों की दीवारों पर टांग देते हैं, इस इलाके में ऐसा सदियों से किया जा रहा है यह वहां की परंपरागत खेती का एक तरीका है लेकिन अब इस परंपरा को देखने और जानने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में इस गांव में जाते हैं।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

केम्पटी वॉटरफॉल्स - Kempty Watarfalls

केम्पटी वॉटरफॉल्स मसूरी का सबसे बड़ा और खूबसूरत झरना है जो 40 फिट की ऊंचाई से गिरता है। चकराता मार्ग पर स्थित यह झरना मसूरी का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां का हरा भरा और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। चकराता मार्ग पर स्थित यह झरना मसूरी का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां का हरा भरा और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। प्रतिदिन यहां पर भारी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं। यहां पर आप स्वीमिंग एक्टिविटी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

पहाड़ों की रानी मसूरी

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनो में से एक मसूरी में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों का मन मोह लेती है। जो राजधानी से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 7000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता से दुनिया के लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां इस स्थान की खूबसूरती को चार चांद लगाती है। पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में पर्यटकों के लिए बहुत से पर्यटन स्थल मौजूद है |

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

कंपनी गार्डन - company Garden

कंपनी गार्डन मसूरी का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध गार्डन है। यह गार्डन फूलों के बीच हरा भरा वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है।बगीचे में मानव निर्मित झरने और एक तालाब भी है जहां पर आप परिवार के साथ नाव की सवारी का आनंद उठा सकते हैं।

गन हिल

गन हिल मसूरी में अपने रोपवे के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप रोपवे की सवारी करते हुए बर्फ से ढके हिमालय पर्वत माला के शानदार नजारों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। गन हिल को एक्सटिंक्ट वोल्केनो भी कहा जाता है। यह तकरीबन 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आप मसूरी के पूरे हिल स्टेशन और दून घाटी को एक नजर में देख सकते हैं।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

हाथीपांव

मसूरी के शांतिपूर्ण और शांत गांव के बीच एक पहाड़ी के शिखर पर स्थित यह जगह घने जंगल वाला क्षेत्र है। प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद आकर्षक का जगह है। यहां से हिमालय के लुभावने और स्वर्गीय दृश्य का आनंद लिया जा सकता है।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

मसूरी के नजदीक घूमने की जगह धनोल्टी – Dhanolti Mussoorie In Hindi

अगर आप मसूरी के आस-पास घूमने के लिए अच्छी जगह की तलाश में हैं तो धनोल्टी आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो कि मसूरी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धनोल्टी उत्तराखंड का छोटा सा शहर है जो समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बर्फ से ढके पहाड़ यहां की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

झरीपानी झरना

झरीपानी झरना मसूरी के शहर के केंद्र से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसका आकर्षण इसकी शान्ति है, यहां बाकि जगहों की तुलना में काफी कम पर्यटक आते है। आप यहाँ शान्ति से अपनी यात्रा और यहां की खूबसूरती की चर्चा करते हुए घंटों बिता सकते हैं, आप यहां अपनी कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं और यह झरना शिवालिक रेंज से होते हुए आता है।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

मसूरी के प्रसिद्ध भोजन

मसूरी के सुंदर नजारों का आनंद लेने के साथ ही आप यहां के स्वादिष्ट खाने का भी लुप्त उठा सकते हैं। यहाँ पर आपको लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं। वहां पर चीन से लेकर भारत और यूरोप तक के व्यंजन शामिल किए जाते हैं, जिनका स्वाद बेहद ही अच्छा होता है।

काफुली मसूरी का काफी प्रसिद्ध डिश है, जिसे सर्दियों के मौसम में बनाया जाता है। यह एक तरह की पालक की सब्जी होती है परंतु काफी स्वादिष्ट होती है। यदि आप मसूरी सर्दियों के मौसम में जाते हैं तो इस स्वादिष्ट व्यंजन के स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

फानू भोजन गढ़वाल में उत्पन्न हुआ था लेकिन मसूरी में पर्यटकों की सबसे ज्यादा यात्रा होने के कारण अब वहां पर भी यह भोजन मिलता है।आलू के गुटके

आलू का गुटका काफी स्वादिष्ट होता है, जो लोकल स्नैक रेसिपी है। इसे बहुत कम मसालों के इस्तेमाल के साथ बनाया जाता है और दाल, चावल और भांग की चटनी के साथ खाया जाता है। कबाब मसूरी के स्ट्रीट फूड में आपको कबाब काफी देखने को मिलेगा। यहां का फेमस बाजार मॉल रोड शाम के समय पूरे तरीके से कबाब के स्टॉल से भर जाता है। यह चटपटा स्ट्रीट व्यंजन है और मसूरी आने वाले पर्यटकों को एक शानदार स्वाद का अनुभव देता है।

भांग की चटनी, भांग की चटनी का नाम सुनते ही आपके मन में लग रहा होगा कि यह नशीली भांग की चटनी होगी। हालांकि यह भांग की चटनी है लेकिन इसमें नशा बिल्कुल भी नहीं होता है।

मोमोज हालांकि मोमोज तो भारत के कई शहरों में फूड स्टॉल पर बेचे जाते हैं। परंतु मसूरी के सड़कों पर फूड स्टॉल पर बैचे जाने वाले मोमोज काफी स्वादिष्ट होता है। इसे तिब्बती समुदाय द्वारा मसूरी लाया गया था।

Photo of Mussoorie Trip - by भ्रमणिका (The Voyager)

Further Reads