दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश -

Tripoto
4th Jul 2021
Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

पर्यटकों को राष्ट्रीय राजधानी में मनोरंजन का एक और स्थान मिला है। कनॉट प्लेस में "म्यूजियम ऑफ  इल्यूजन'' खुला है। यह मायावी संग्रहालय यहां आने वाले लोगों की दिमाग की बत्ती जला भी दे रहा है। इसमें ऐसा भ्रमजाल ऐसा रचा गया है कि सीधी पुल के भी घूमने और खुद के गिरने का एहसास होता है। बराबर की रेखाएं भी छोटी-बड़ी नजर आती है। थ्रीडी पेंटिंग मूर्ति होने का एहसास कराता है। वर्तमान में बाहरी देशों के साथ-साथ भारत में भी इल्यूज़न आर्ट (Illusion Art) के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस(Connaught Place in Delhi) में ‘म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न’ (Museum of Illusion) की शुरुआत इल्यूज़न आर्ट के दीवानों के लिए बेशक ही किसी खुशखबरी से कम नही है।

भारत का पहला ‘एजुटेनमेंट हब’ है-

Photo of Museum Of Illusions New Delhi by Pooja Tomar Kshatrani

दिल्ली के कनॉट प्लेस में खुलने वाला यह ‘म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न’ अपनी तरीके का पहला ‘एजुटेनमेंट हब’(Edutainment Hub) होगा। यानि यहां दर्शकों को एक ऐसी खूबसूरत व रोचक दुनिया देखने को मिलेगी जो एजुकेशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी।

एक ही छत के नीचे साइंस व परसेप्शन ट्रिक्स के प्रत्यक्षदर्शी बन सकेंगें आप-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

यह म्यूज़ियम आपको इल्यूज़न की ऐसी भ्रामक दुनिया में ले जाएगा जहां आपको एक ही छत के नीचे साइंस, मैथ्स, साइकोलॉजी, विज़न, परसेप्शन और मानव मस्तिष्क से जुड़ी कई उम्दा ट्रिक्स देखने को मिलेंगी। यह भारत की ऐसी पहली जगह होगी जहां आप कई एडवेंचर्स और थ्रिलिंग चीज़ों को एकसाथ देख पाएंगे ।

इस म्यूज़ियम में आप क्या-क्या कर सकते हैं?

Vortex Tunnel ट्रिक्स का मज़ा ले सकते हैं, जिसे आपने अब तक सिर्फ़ फ़िल्मों में ही देखा था-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

ऑप्टिकल इल्यूजन के तौर पर आप 'Head on The Platter' का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

Quirky Exhibits में 'Upside-Down Room' आपके दिमाग की बत्ती गुल कर सकता है-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

Elaborate Playroom में आप कई तरह के एज्युकेशनल गेम्स और पज़ल्स खेल सकते हैं-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

म्यूज़ियम कहां है?

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

ये म्यूज़ियम दिल्ली के सबसे हैपनिंग जगहों में से एक कनॉट प्लेस में स्थित है।

पता - : A 30-33, पहली मंजिल, A ब्लॉक, इनर सर्कल, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली

विज़िट करने का समय-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

ये म्यूज़ियम सोमवार से रविवार सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा ये 'नेशनल हॉलिडे' के दिन भी खुला रहेगा।


कितनी है टिकट की क़ीमत?

सोमवार से गुरुवार तक-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

वयस्कों के लिए 650 रुपये, जबकि 3 साल से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए 520 रुपये।

शुक्रवार से रविवार तक-

Photo of दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में शुरू हुआ देश का पहला 'Museum Of Illusion' , देखकर आपके उड़ जायेंगे होश - by Pooja Tomar Kshatrani

वयस्कों के लिए 690 रुपये, जबकि 3 साल से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए 520 रुपये।

तो फिर देरी किस बात की इस वीकेंड फ़ैमिली के साथ निकल पड़िये....

Further Reads