हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर

Tripoto
11th Apr 2024
Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

जब कभी भी घूमने की बात हो और मनाली का जिक्र न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। कई दशकों से यह खूबसूरत हिल स्टेशन हम सभी के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक रहा है। चाहे बात पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक ट्रिप की, दोस्तों के साथ की एडवेंचर टूर की या फिर फैमिली के साथ एक सुकून भरी यात्रा की, मनाली का नाम हर तरह की लिस्ट में जरूर आता है।

लेकिन क्या आपको पता है इतने सालों से करोड़ों पर्यटकों की मनाली की यात्रा के बाद भी मनाली में ऐसी अनेकों जगहें हैं जो आज भी अधिकतर पर्यटकों से दूर हैं। मनाली अपनी हरियाली, अद्भुत हिमालय के नज़ारों, सुन्दर बहती ब्यास नदी और अनेकों एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए तो जाना जाता है ही लेकिन इतने ही खूबसूरत नज़ारों और सुकून भरे वातावरण के साथ मनाली से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर स्थित नग्गर क़स्बा अपनी ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन और अद्भुत वास्तुकला वाले मंदिरों के लिए जाना जाता है जिसकी यात्रा किये बिना आपकी मनाली की यात्रा पूरी हो ही नहीं सकती।

इसी नग्गर कस्बे में मुख्य शहर से कुछ अधिक ऊंचाई पर स्थित करीब 1000 वर्ष पुराने राधा-कृष्ण मंदिर के बारे में हम आज आपको इस लेख में बताने वाले हैं जहाँ भगवान के दर्शनों के साथ वहां बिताया हर पल आपको आत्मिक शांति और सुकून से भर देगा। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

मंदिर से दिखते खूबसूरत नज़ारे

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

मुरलीधर कृष्ण मंदिर, कुल्लू

पहले के समय में नग्गर कुल्लू की राजधानी हुआ करता था और इसी वजह से आपको यहाँ सैंकड़ों वर्षों पुराना किला और कई ऐतिहासिक मंदिर भी देखने को मिलते हैं। हालाँकि यहाँ आपको मनाली के बाकि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की तरह पर्यटकों की उतनी भीड़ नहीं मिलने वाली लेकिन अगर बात करें शांति और यहाँ से दिखने वाले सुन्दर दृश्यों की तो उन्हें किसी भी और जगह से कम नहीं बताया जा सकता।

इसी नग्गर में करीब 600 वर्ष पुराना किला जिसे नग्गर कैसल नाम से जाना जाता है वह पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है और वहां से थोड़ी अधिक ऊंचाई पर स्थित है करीब 1000 वर्ष पूर्ण बताया जाने वाला अद्भुत मुरलीधर मंदिर।

आपको बता दें की मुरलीधर मंदिर इस क्षेत्र के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो कि मुख्य रूप से देवी राधा और भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह अद्भुत वास्तुकला वाला मंदिर थावा में स्थित है जिसकी नग्गर से दुरी करीब 3 किलोमीटर है। मंदिर में राधा जी और कृष्ण भगवान कि मूर्तियों के अलावा गरुड़ जी, देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण और पद्मसम्भव जी की भी मूर्तियां हैं।

मंदिर की दीवारों पर की गयी सुन्दर नक्काशी

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

मंदिर का बाहरी दृश्य

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

मंदिर से जुडी अन्य महत्वपूर्ण बातें

बताया जाता है कि कुल्लू के शाही परिवार की भी इस मंदिर से गहरी आस्था जुडी थी। इसके अलावा ऐसा भी बताया जाता है कि पहले यहाँ राधा जी की मूर्ति नहीं हुआ करती थीं और इसी वजह से भगवान कृष्ण भी मंदिर परिसर से अक्सर अनुपस्थित ही रहते थे। फिर जब राधारानी जी की मूर्ति भी यहाँ स्थापित हुई तब से कृष्ण जी भी मंदिर के गर्भगृह में पूर्ण रूप से स्थापित हुए।

इसके अलावा आपको बता दें की कुल्लू के इस मंदिर में दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है जो की काफी प्रसिद्द भी है और इसके अलावा यहाँ एक छोटा रथ भी है जिसका उपयोग भगवान कृष्ण की शोभायात्रा के लिए किया जाता है।

मंदिर के बाहर रखा छोटा रथ

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

आज के समय में भी देखा जा सकता है कि मंदिर के आधार का निर्माण गुप्तकालीन शैली में किया गया था हालाँकि इस इलाके में वर्ष 1905 आये विनाशकारी भूकंप से मंदिर के शिखर को काफी नुक्सान पहुंचा था जिसके बाद मंदिर के ऊपरी हिस्से का पुनर्निर्माण शिकार शैली में किया गया।

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

मंदिर से दिखते खूबसूरत नज़ारे

मुरलीधर मंदिर में प्रवेश करते ही आपका स्वागत करता है एक नारंगी का सुन्दर वृक्ष और अगर आप सीजन के समय गए हैं तो उसमें लगे संतरों की पहली झलक ही आपका मन खुश कर देती है। संतरे के पेड़ के ठीक सामने मुख्य मंदिर का प्रवेश द्वार है जिसमें प्रवेश करके आप भगवान के दर्शनों का लाभ ले सकते हैं। दर्शनों के बाद बाहर संतरे के पेड़ के बायीं ओर एक खुला चबूतरा बना है जहाँ से सामने की ओर कुछ हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के अद्भुत नज़ारे दिखाई देते हैं।

सुन्दर नज़ारों के साथ कुछ सुकून भरे पल

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

इस अद्भुत दृश्य को आप घंटों निहार सकते हैं और दूसरी तरफ हरियाली की मोटी चादर ओढ़े पर्वतों का नज़ारा इस जगह की सुंदरता को कहीं अधिक बढ़ा देते हैं। जब हम यहाँ बैठे थे तब कई फलों के पेड़ों पर लगे रंग-बिरंगे फूलों की पत्तियां तेज़ हवा के साथ उड़कर हमारे पास आ रही थीं। इस खूबसूरत अनुभव को शब्दों में समझाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस शानदार जगह पर इतना सुन्दर अनुभव हमेशा के लिए हमारी यादों में शामिल हो गया।

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls
Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

नग्गर कैसल से मुरलीधर मंदिर

नग्गर कैसल यहाँ स्थित लकड़ी और पत्थर से बना एक ऐतिहासिक किला है जिसकी अद्भुत वास्तुकला और यहाँ से दिखने वाले खूबसूरत नज़ारों के लिए आपको इसे जरूर देखना चाहिए साथ ही आप चाहें तो यहाँ कैसल में बने रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट या लंच भी कर सकते हैं। फिर नग्गर कैसल से कुछ आगे चलकर आप चाहे तो ट्रेक के द्वारा मुरलीधर मंदिर की तरफ बढ़ सकते हैं या फिर कार से भी मंदिर तक पहुँच सकते हैं।

ट्रेक हालाँकि छोटा है लेकिन खड़ी चढ़ाई होने की वजह से थोड़ा थकावट भरा भी है। फिर भी ट्रेक में जंगल से निकलते रास्ते और दिखने वाले शानदार दृश्यों के साथ ट्रेक की थकान आपके उत्साह पर कोई असर नहीं डालने वाली। हालाँकि हम कार से गए थे और हमें ट्रेक वाले रास्ते का पता भी नहीं था तो आपको बता दें कि नग्गर कैसल से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तक आप सीधे जा सकते हैं फिर चाहें तो अपनी कार पार्क वहीं कर सकते हैं। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से एक लिंक रोड ऊपर की तरफ जाती है जिससे हम मंदिर की ओर बढ़ते हैं।

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

यहाँ से रोड काफी छोटी है और थोड़ा आगे जाकर रोड की स्थति भी इतनी अच्छी नहीं थीं। अगर सामने से कोई कार आती है तो थोड़ी क्रासिंग में थोड़ी परेशानी हो सकती है अन्यथा आसानी से आप मंदिर तक पहुँच जायेंगे। हालाँकि त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से मुरलीधर मंदिर की दूरी करीब 1 किलोमीटर ही है जिसे आप चाहे तो पैदल भी पूरा आसानी से कर सकते हैं।

करीब 1 किलोमीटर का सफर करने पर बायीं ओर एक रोड दिखी जहाँ श्री कृष्ण मंदिर की दिशा दिखाता एक बोर्ड लगा था। यहाँ से मंदिर करीब 100 मीटर की दूरी पर है और मंदिर पहुँचने पर आपको पीछे की तरफ एक पार्किंग भी दिख जाएगी जहाँ आप अपनी कार पार्क कर सकते हैं।

Photo of हिमालय के अद्भुत नजारों के बीच खुद को आत्मिक शांति और सुकून से भर देने वाला है ये अद्भुत कृष्ण मंदिर by We The Wanderfuls

तो अगर मनाली के पास आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ प्राकृतिक नज़ारों के साथ आप सुकून से आत्मिक शांति प्राप्त कर सकें तो आपको नग्गर के मुरलीधर कृष्ण मंदिर जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads