मुन्नार, एलेप्पी छोड़िए और केरल की इन अनछुई जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़िए

Tripoto
Photo of मुन्नार, एलेप्पी छोड़िए और केरल की इन अनछुई जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़िए by Rishabh Dev

घूमते हुए कई बार ऐसा होता है जब आप कुछ सोच नहीं रहे होते हैं। प्रकृति की खूबसूरती देखकर आप हैरान हो जाते है। उस खूबसूरती को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं होते हैं लेकिन आपका चेहरी की खुशी खूबसूरती को बयां कर देती है। ऐसी जगहों के बारे में आप उस तरीके से नहीं बता सकते हैं जैसा आपने अनुभव किया है। आपको लगेगा कि इन खूबसूरत जगहों पर अपने आपको खाली छोड़ दूं। अगर आप सोचते हैं ऐसी जगह बहुत ही कम होंगी तो मेरे दोस्त आप थोड़ा गलत हैं। ऐसी नजरें हमसे बहुत दूर नहीं है लेकिन बस घुमक्कड़ी वाली नजर चाहिए। भारत के सबसे राज्यों में से एक केरल आपको वही अनुभव कराने का माद्दा रखता है। इसके लिए आपको केरल की फेमस जगहों को टाटा-बाय बाय करना होगा। हमने केरल की ऑफबीट जगहों में से कुछ जगहों की लिस्ट बनाई है जो आपकी बकेट लिस्ट का हिस्सा बन सकती है।

1- इल्लिक्कल कल्लु

अगर आप केरल या उसके आसपास के राज्य के नहीं है तो हो सकता है आपने इस खूबसूरत जगह के बारे में सुना तक न हो। इल्लिक्कल कल्लु केरल की एक खूबसूरत पहाड़ी है। ये कोट्टयम शहर से 57 किमी. की दूरी पर है। समुद्र तल से 6 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित इल्लिक्कल कल्लु वेस्टर्न घाट की सबसे ऊँची चोटी में से एक है। इस चोटी को खास बनाती है इसकी बनावट। इसकी आधी पहाड़ी नीचे की ओर झुकी हुई है और आधी उपर की ओर है। यहाँ से आपको दूर-दूर तक सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। इस पहाड़ी के आसपास जब नजर दौड़ाएंगे तो आपको लगेगा कि किसी ने आसपास हरा चटक रंग घोल दिया हो। केरल की इस खूबसूरत जगह की सैर जरूर करनी चाहिए।

2- निलांबुर

निलांबुर केरल का छोटा-सा कस्बा है जो मलप्पुरम जिले में आता है। इसके चारों तरफ नीलगिरी की पहाड़ियाँ हैं और पास से चलियार नदी बहती है। इस जगह पर देखने को बहुत कुछ है लेकिन सबसे खास है यहाँ के नेदुंकायम जगह पर डेवलेप किया गया इको टूरिज्म। निलांबुर की छिपी हुई जगह है जहाँ प्रकृति को बेहद करीब से अनुभव कर सकते है। इसके लिए आपको सड़क छोड़कर प्रकृति के बीच जाना होगा। यहाँ आप ट्रेकिंग, कैपिंग, म्यूजियम और भी बहुत खास चीजें हैं जो देखी जानी चाहिए। केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है निलांबुर। आपको किसी रोज इस को देखने आना चाहिए। केरल कितना खूबसूरत है ऐसी ही शांत जगहों पर आकर समझ आता है।

3- मीनमुट्टी वाटरफाॅल

सबसे खूबसूरत जगह वो होती है जहाँ प्रकृति शोर तो करती है लेकिन वो हमें सुकून देती है। नदियों की कलकल आवाज हमें खुश कर देती है, इसी तरह जंगलों के बीच वाटरफाॅल को देखना भी सुकून है। केरल में यही सुकून देता है मीनमुट्टी फाॅल्स। केरल के सबसे उंचे झरनों में से ये वाटरफाॅल वायनाड के कलपेट्टा से 29 किमी. की दूरी पर है। इस वाटरफॅाल तक जाने के लिए आपको जंगल के बीच से 2 किमी. की टेकिंग करनी होगी जो इसे और भी खास बना देती है। इस वाटरफाॅल में तीन तरफ से पानी गिरता है। हर किसी को ऐसी जगहों पर जाते रहना चाहिए, जिंदगी के मायने समझ आते हैं।

4- मुत्तारा मारूथिमला

केरल में किसी जगह को अच्छा और डेवलेप करने के लिए इको टूरिज्म प्रोजेक्ट चलाए जाते हैं। वैसा ही प्रोजेक्ट वेलियम पंचायत के मुत्तारा भी चलाया गया है। ये प्रोजेक्ट 37 एकड़ बन रहा है। जहाँ टूरिज्म की सभी चीजें विकसित की गई हैं। ये केरल की बेहद हरियाली वाली जगह है, जहाँ टूरिस्ट को सुविधाएं भी दी जा रही हैं। मुत्तारा मारूथिमला को देखकर आपको लगेगा कि ये पेड़ों का घर है। गर्मियों में ये जगह बेहद पसंद की जाती है क्योंकि उस समय यहाँ ठंडक बहुत रहती है। अगर आप केरल की किसी अनछुई जगह पर जाना चाहते हैं तो मुत्तारा मारूथिमला आपके लिए खजाना हो सकती है।

5- कडालुंदी

केरल में बहुत सारे फेमस और भीड़ भाड़ वाले बीच हैं। जहाँ लोग अक्सर अपना वीकेंड मनाने आते हैं लेकिन कुछ बीच ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। ऐसा ही एक बीच आपको कडालुंदी में मिलेगा। जहाँ समुद्र की लहरों की आवाज आपको मदहोश कर देगी। जहाँ से डूबते सूरज को देखना किसी जादू से कम नहीं है। कडालुंदी केरल के काझिकोड जिले का छोटा-सा गाँव है। इसके अलावा कडालुंदी में एक बर्ड सैंक्चुरी भी है जिसे आप देख सकते हैं। ऐसी ही जगहों को देखने के बाद हमें खुद मोहब्बत होने लगती है।

6- चलाकुडी

चलाकुडी थ्रिसूर जिले का एक छोटा-सा कस्बा है। इस कस्बे का नाम पास में बहने वाली चलाकुडी के नाम पर ही पड़ा है। ये अथिरप्पली और वाजाचल वाटरफाॅल देखने जाने वाले टूरिस्टों के लिए एक पड़ाव की तरह है लेकिन इस कस्बे में देखने के लिए भी बहुत कुछ है अक्सर लोग दिमाग से निकाल देते हैं। वैसे तो चलाकुडी में देखने को बहुत कुछ है लेकिन सबसे खूबसूरत है यहां की नदी। चलाकुडी नदी केरल की चैथी सबसे लंबी नदी है। नदी के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली और पानी इतना साफ कि अपना अख्स भी देखा जा सकता है। इस नदी के किनारे घंटों बैठकर केरल की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

7- बेकाल

अगर आप केरल में ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहाँ घूमने के लिए सब कुछ हो लेकिन बहुत भीड़ न हो तो केरल का बेकाल आपका ही इंतजार कर रहा है। बेकाल केरल के कासरगोड़ जिले का एक खूबसूरत कस्बा है। जहाँ पहाड़, समुद्र और कुछ ऐतहासिक किले भी हैं। बेकाल अपने किले के लिए फेमस है लेकिन बाकी जगहें भी देखने लायक है। अगर आप बेकाल को अच्छे-से देखना चाहते हैं तो इन सभी जगहों को जरूर देखें।

क्या आपने केरल की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना व्हाट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads