लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर

Tripoto
18th Jul 2022
Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia
Day 1

लंबे अंतराल से पिछले तीन साल से मुंबई-गोवा के बीच क्रूज सेवा शुरू करने का लगातार विचार विमर्श चल रहा था। परंतु किसी ना किसी बजह से इस सेवा के लिए हामी नहीं भरी जा रही थी। लेकिन अब इस सेवा के लिए अंतिम फैसला ले लिया गया है और अब यह सुविधा जल्दी ही शुरू होने जा रही है।

Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia

अब वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से था। 11 अक्टूबर से मुंबई से गोवा के लिए पहला क्रूज रवाना किया जाएगा। इस सफर का आनंद उठाने के लिए आपको 7,000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।

Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia

हालांकि मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के चेरयमैन संजीव भाटिया के मुताबिक, इस क्रूज को मौसम साफ होने पर ही चलाने का आदेश दिया जाएगा। आप इस क्रूज का आनंद हर तीसरे दिन मुंबई से शाम 5 बजे ही ले सकते हैं और अगली सुबह यह क्रूज 8:30 बजे आपको गोवा पहुंचाएगा।

Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia

इस क्रूज में सफर करने के लिए टिकट की 6 श्रेणीबद्ध तरीके से फॉर्मेट तैयार किया गया है। जिसमें आपको भोजन, रिफ्रेशमेंट और ब्रेकफस्ट की सुविधा दी जाएगी। इस क्रूज में एक बार में लगभग 500 यात्री सफर कर पाएंगे। इस सफर के दौरान क्रूज केवल रत्नागिरी, मालवण, विजयदुर्ग और रायगड में रुकेगा।

Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia

क्रूज में यात्रियों की पसंद के व्यंजन भी मुहैया कराए जाएंगे। इस क्रूज के भीतर आपको 8 रेस्तरां और बार के साथ-साथ एक स्विमिंग पूल, आधुनिक लाउन्ज और मनोरंजन के लिए हॉल भी देखने को मिलेगा।

Photo of लंबे अंतराल के बाद फिर से करें लग्जरी क्रूज द्वारा मुंबई से गोवा का यह रोमांचक सफर by Sachin walia

आपको बताते चलें कि मुंबई-गोवा क्रूज सर्विस भारत की एकमात्र पहली क्रूज सर्विस है। जिसका आनंद आप कुछ कीमत चुका कर ले सकते हैं। हालांकि कुछ विदेशी क्रूज कंपनियां मुंबई और गोवा के अलावा कोचिन से क्रूज सर्विस उपलब्ध कराती हैं। जिनका टिकट आप ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

क्या आपने मुंबई या गोवा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads