मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है

Tripoto
Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है by Rishabh Dev

ऐसा अक्सर होता है जब हम रोज की एक जैसी जिंदगी से थक जाते हैं, वो शोर वाली जिदंगी में उबाऊपन आने लगता है। तब हम एक ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जो हमें रिलैक्स करने का और प्रकृति के करीब जाने का मौका देती है। हम इन खूबसूरत जगहों पर एक अच्छी ठहरने की जगह चाहते हैं। जहाँ प्रकृति को देखते हुए आप अपना वक्त बिता सकते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत रिजाॅर्ट है मुल्शी के तट पर।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 1/9 by Rishabh Dev

इस रिजाॅर्ट में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। ये रिजाॅर्ट आपको अपने घर जैसा ही लगेगा। ये रिजाॅर्ट मुंबई से ज्यादा दूर नहीं है जो आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। मुल्शी के तट की पहाड़ी पर स्थित फ्रेगरंट सन रिजाॅर्ट किसी मायने में कम नहीं है। यहाँ हर तरफ सुंदरता ही सुंदरता है। अगर आप बारिश के मौसम में इस जगह पर आते हैं तब तो ये जगह आपको जन्नत लगेगी। आपको इस जगह पर आकर यहाँ की खूबसूरती का अंदाजा लग पाएगा।

रिजाॅर्ट के बारे में

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 2/9 by Rishabh Dev

इस खूबसूरत रिजाॅर्ट के बारे में एक लीडिंग मैगजीन में प्रकाशित हो चुका है। ये रिजाॅर्ट पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना हुआ है। इसको बनाने के लि स्थानीय लकड़ी का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसके अंदरूनी हिस्से में भी प्रकृति और स्थानीय चीजें दिखाई देती है जो इस रिजाॅर्ट को और भी खास बनाती हैं।

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 3/9 by Rishabh Dev

अगर आप शांति और सुकून के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। प्रकृति के बीच बसे इस रिजाॅर्ट में आपको कुछ दिन जरूर बिताने चाहिए। मुल्शी लेक के किनारे आप कुछ देर प्रकृति को निहार सकते हैं या किसी किताब को पढ़ सकते हैं। यकीन मानिए ये नजारे आपके सफर को यादगार बना देंगे।

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 4/9 by Rishabh Dev

इस रिजाॅर्ट में सिंगल रूम से लेकर डीलक्स रूम तक सभी प्रकार के कमरे हैं। इस रिजाॅर्ट के कमरे में अकेले से लेकर 4 लोगों तक शेयर कर सकते हैं। यहाँ एक फैमिली रूम है जिसमें 7 बेड हैं। इसलिए आप चाहे अकेले हों या पूरे ग्रुप के साथ, आप यहां आ सकते हैं।

क्या है खास?

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 5/9 by Rishabh Dev

कहा जाता है कि लोग किसी जगह को खाने से याद रखते हैं। इसलिए जिस जगह का खाना अच्छा रहता है वो लोगों को वो जगह अच्छी लगने लगती है। आपको ये रिजाॅर्ट भी बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि यहाँ का फूड भी लजीज है। आप इस जगह पर प्रकृति का निहारते हुए खाने का स्वाद ले सकते हैं।

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 6/9 by Rishabh Dev

इस प्राॅपर्टी में खेत भी है जहाँ सब्जियाँ उगाई जाती हैं। उन्हीं सब्जियों से खाना बनाया जाता है। दो हजार वर्ग फुट के इस किचन में बने लजीज खाने का स्वाद आप ले सकते हैं। अगर आप वेजेटेरियन है तो आपके लिए यहाँ खाने को बहुत कुछ है। इस रिजाॅर्ट में आप अपने लिए खुद भी बना सकते हैं।

क्या करें?

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 7/9 by Rishabh Dev
Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 8/9 by Rishabh Dev

ये प्राॅपटीं के चारों तरफ पहाड़ और हरियाली है। आप यहाँ हर रोज नई जगह की खोज में जा सकते हैं। आप यहाँ सुंदर नजारों को देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ इनडोर गेम खेल सकते हैं। आप अपने दोस्त के साथ टेबिल टेनिस और कैरम खेल सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ मुल्शी लेक में डुबकी लगा सकते हैं। ये जगह फैमिली और दोस्तों के साथ वीकेंड के लिए एक अच्छी जगह है।

कैसे जाएँ?

Photo of मुंबई से थोड़ी दूर कुदरती नजारों के बीच झील किनारे बसा ये रिजॉर्ट वीकेंड के लिए परफेक्ट है 9/9 by Rishabh Dev

इस रिजाॅर्ट के सबसे निकटतम मुंबई एयरपोर्ट 167 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर जाने के लिए आप खंडाला-लोनावाला एक्सप्रेसवे को ले लें। आप इस जगह पर टैक्सी बुक करके यहाँ आ सकते हैं। बारपे पहुँचने के कुछ ही मिनटों की दूरी पर ये जगह स्थित है। आप इस जगह के बारे में अच्छे से जान लें और फिर बुकिंग कराएं।

लागत

इस रिजाॅर्ट में एक रात के ठहरने के लिए आपको 6 हजार रुपए देने होंगे। इसमें ब्रेकफास्ट, दोपहर का भोजन, ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। अगर आप ये सारी चीजें एक्सट्रा चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1500 रुपए देने होंगे।

इस रिजाॅर्ट में आप ठहरने की बुकिंग यहाँ कर सकते हैं!

क्या आपने कभी मुंबई की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads