अगर आप भी प्लान कर रहे हैं मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप तो इन बातों का रखें ध्यान

Tripoto
13th Aug 2023
Photo of अगर आप भी प्लान कर रहे हैं मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप तो इन बातों का रखें ध्यान by Priya Yadav


          आज कल लोग इतने busy हो गए है की उनके पास अपने परिवार के लोगो से ही बात करने का समय नहीं है।यही कारण है एक परिवार में बहुत से लोगो के रहने के बावजूद भी लोग काफी अकेला महसूस करते है खास कर बुजुर्ग लोग।ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के लोगो के साथ कुछ समय बिताना चाहते है तो आपको भी एक छुट्टी प्लान करनी चाहिए जिसमे आप सभी मिलकर किसी अच्छी जगह पर एक दूसरे के साथ समय बिता सके।पर ऐसी ट्रिप जिसमे कई जेनरेशन के लोग को प्लान करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो परिवार के कुछ लोग तो खूब एंजॉय करेंगे लेकिन कुछ लोग बोर हो जायेंगे।तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके आप एक अच्छी मल्टीजेनरेशन ट्रिप प्लान कर सकते है।

प्रत्येक फैमिली मेंबर से बात करके बनाए प्लान

अगर आप एक फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे है तो सबसे जरूरी है की अपनी प्लानिंग में सभी फैमिली मेंबर को शामिल करे।अक्सर ऐसा देखा गया है की जब आप कई जेनरेशन के लोगो के साथ ट्रिप प्लान करते है तो फैमिली के कुछ लोग तो एंजॉय करते है लेकिन कुछ बोर हो जाते है,ऐसा इस लिए होता है की उस ट्रिप पर उनके करने या घूमने के कुछ नही होता।इसलिए आपको प्लानिंग करते समय सभी मेंबर की राय और उनकी रुचि अवश्य जान लेनी चाहिए और सभी को मिलकर ही प्लानिंग करनी चाहिए जिससे सभी इस ट्रिप का पूरा मजा ले सके।

Photo of अगर आप भी प्लान कर रहे हैं मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप तो इन बातों का रखें ध्यान by Priya Yadav


डेस्टिनेशन का चुनाव सोच समझकर करे

मल्टीजेनेरेशन ट्रिप पर जाने के लिए अपनी ट्रिप की प्लानिंग सोच समझकर ही करे।ट्रिप की प्लानिंग में सबसे जरूरी हिस्सा है डेस्टिनेशन।आपको ऐसे जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर सभी अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सके। आपका डेस्टिनेशन ऐसा होना चाहिए जहां सभी के लिए कुछ न कुछ हो।ऐसा न हो कि आप किसी ट्रेकिंग डेस्टिनेशन का चुनाव करें और वो आपके फैमिली के बुजुर्गो के लिए मुसीबत बन जाए या फिर आप किसी धार्मिक स्थान का चुनाव करे जोकि बच्चों के लिए बोर हो जाए।इसलिए सोच समझकर ही डेस्टिनेशन का चुनाव करें ताकि सभी को इस ट्रिप पर मजा आए।

बजट का रखे ख्याल

मल्टीजेनेरेशन ट्रिप प्लान करते समय सबसे जरूरी है की आप अपने बजट का ध्यान रखें।ऐसा न हो की आप ओवर बजट हो जाए और आपका पूरा ट्रिप खराब हो जाए।इसके लिए आपको पहले से सभी प्रकार के होने वाले खर्चों का बजट बना लेना चाहिए जिसमे ट्रेवलिंग से लेकर रहने,खाने,और शॉपिंग तक का पूरा खर्चा तय हो।इसके अनुसार ही आप खर्च करें।ऐसे में आपका पूरा ट्रिप एकदम खुशनुमा रहेगा और आपको किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Photo of अगर आप भी प्लान कर रहे हैं मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप तो इन बातों का रखें ध्यान by Priya Yadav


जिमेदारियों को आपस में बांटे

ऐसा ट्रिप जिसमे कई जेनरेशन के लोग शामिल हो प्लानिंग करते समय किसी एक के ऊपर सभी जिमेदारियां डाल देना सही नही होगा।ऐसे वह व्यक्ति को हॉलीडे एंजॉय नहीं कर पाएगा और जिमेदारियां भी सही ढंग से नहीं निभा पाएगा।इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप सब आपस में जिमेदारियां बांट ले जैसे किसी को टिकट बुक करने की जिम्मेदारी दे तो किसी को होटल बुकिंग की।इससे सभी के काम आपस में बांट जायेंगे और किसी एक को परेशान भी नही होना होगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads