Mughal Garden: आप भी कर सकते हैं राष्ट्रपति भवन स्थित इस खूबसूरत उद्यान की सैर

Tripoto
20th Apr 2021

नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन दुनिया के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। अगर आप प्रकृति और खूबसूरत फूलों को पसंद करते हैं तो कम से कम एक बार इस मुगल गार्डन को देखने एक बार जरूर जाना चाहिए। यह अपनी तरह का अकेला गार्डन है जहां आपको दुनियाभर के सैकड़ों सुंदर फूलों को देखने का मौका मिलेगा। यहां आपको देखने के लिए कई तरह के रंग-बिरंगे सुगंधित फूल के साथ सैकड़ों पेड़-पौधे और फव्वारे मिलेंगे।

फरवरी-मार्च में वसंत ऋतु के दौरान मुगल गार्डन किसी स्वर्ग सा एहसास कराता है। इस उद्यान में हर तरह के अनगिनत खिले फूलों के देखकर आपका मन भी खिल उठेगा। मुगल गार्डन में दुनिया भर से आकर्षक खूबसूरत फूलों को लाकर लगाया गया है। यहां रंग-बिरंगे फूलों के साथ मुगल शैली में बनी नालियां, मेड़ और झाड़ियां हैं।

Photo of Mughal Garden, Mughal Gardens Marg, Rashtrapati Bhawan, President's Estate, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

राष्ट्रपति भवन खुद 321 एकड़ के क्षेत्र में फैला है और इसमें 340 कमरे हैं। इसी राष्ट्रपति भवन के पिछले हिस्से में करीब 15 एकड़ में फैला यह गार्डन प्रकृति और सुंदरता प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र है। इसका डिजाइन एडविन लुटियन ने तैयार किया था। हर साल वसंत के मौसम में यह उद्यान आन लोगों के लिए खोल दिया जाता है।

बताया जाता है कि इसमें 159 तरह के गुलाब, 60 किस्मों की बोगनवेलिया और कई अन्य किस्मों के फूल मौजूद हैं। यहां पर 50 प्रजातियों के पेड़, झाड़ियां और लताएं देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको लाल रंग के साथ हरे, पीले और काले गुलाब भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यहां आपको वसंत में खिलने वाले कई तरह के आकर्षक फूलों के भी दीदार होंगे।

Photo of Mughal Garden: आप भी कर सकते हैं राष्ट्रपति भवन स्थित इस खूबसूरत उद्यान की सैर by Hitendra Gupta

इस उद्यान में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं। इस औषधि उद्यान के साथ ही यहां हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन, बायो-फ्यूल गार्डन, पोषण उद्यान, बोनसाई गार्डन भी है। यहां के गार्डन में फूलों के साथ पेड़ों की झाड़ियों को कांट-छांटकर काफी आकर्षक रूप दिए गए हैं। खिले फूलों के साथ फव्वारों का देखना काफी सुकून भरा होता है।

रंग-बिरंगे खिले फूलों के साथ यहां के घास भी मखमली गलीचों का एहसास कराते हैं, लेकिन यहां क्यारी से नीचे उतरने की साफ मनाही है। आप घास पर चल नहीं सकते और फूलों का स्पर्श नहीं कर सकते। साल में एक बार आम लोगों के लिए खुलने के कारण इस समय यहां काफी भीड़ रहती है। भीड़ के कारण यहां लोगों को एक स्थान पर रुकने नहीं देते हैं।

Photo of Mughal Garden: आप भी कर सकते हैं राष्ट्रपति भवन स्थित इस खूबसूरत उद्यान की सैर by Hitendra Gupta

यहां जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और आपको एक जगह रुकने नहीं देते हैं। इस कारण आप किसी एक जगह ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। अगर आप आराम से सैर करना चाहते हैं तो किसी और दिन बुकिंग कराकर राष्ट्रपति भवन आइए और जीभर के यहां के खूबसूरत फूलों का दीदार कीजिए। वसंत के दौरान सैर बिल्कुल मुफ्त है जबकि और दिन बुक कराने पर 50 रुपये लगेंगे।

मुगल गार्डन सोमवार को बंद रहता है। यहां आप कोई भी सामान, पानी बोतल, कैमरा या कोई भी इलेक्ट्ऱॉनिक सामान लेकर नहीं जा सकते। पार्किंग के साथ यहां सामान को रखने के लिए क्लॉक रूम की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही भीतर पीने की पानी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। आमतौर पर यहां आप प्रेसीडेंट एस्टेट के 35 नंबर गेट से घूमने जा सकते हैं।

मुगल गार्डन सैर से पहले बुकिंग के लिए क्लिक करें- Mughal Garden

सभी फोटो- राष्ट्रपति भवन

Photo of Mughal Garden: आप भी कर सकते हैं राष्ट्रपति भवन स्थित इस खूबसूरत उद्यान की सैर by Hitendra Gupta

यह दिल्ली के बीचों-बीच स्थित होने के कारण यहां आना काफी आसान है। यहां आप दिल्ली के किसी भी कोने से आसानी से पहुंच सकते हैं। बस, रेल, मेट्रो या निजी वाहन किसी भी तरह आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है। यहां से आप पैदल या ऑटो लेकर यहां पहुंच सकते हैं।

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads