सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान

Tripoto
25th Jun 2022
Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan
Day 1

*पोहा जलेबी*
मध्य प्रदेश के ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत इसी डिश से होती है। ये डिश ना सिर्फ एमपी के लोगों का दिल जीत चुकी है बल्कि कई उत्तर भारतीय राज्यों में भी इसका स्वाद लोगों की जुबांन पर रहता है। खटमिट्ठे पोहे के ऊपर डली सेंव और साथ में क्रिस्पी जलेबी इस डिश को स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट बनाती है जो एक खूबसूरत सुबह को शुरू करने के लिए परफेक्ट है। इंदौर में इस खास व्यंजन को एक खास प्रसिद्धि हासिल है तो वहीं, भोपाल में सुबह की शुरुआत यहां की फेमस सुलैमानी चाय और पोहा जलेबी से होती है। ये डिश भोपालियों की सुबह को खास बनाती है।
अगर आपको भी भोपाल की इस स्वादिष्ट डिश का स्वाद लेना है तो आपको सुबह 4 से 8 के बीच बुधवारा चौराहे पर पहुंचना होगा। यहां रिज़वान भाई की दुकान पर लगी लोगों की लंबी कतार में जद्दोजहद करके पोहा जलेबी खाने का स्वाद ही अलग है। इसके अलावा इतवारा रोड पर कल्यान सिंह और फतेह गढ़ पर राजू टी स्टॉल इस स्वादिष्ट नाश्ते का मुख्य केन्द्र रहते हैं। वहीं, इंदौर के स्ट्रीट फूड कल्चर की बात करें तो यहां पर फेमस नाश्ता शह के सराफा बाज़ार के जय भोले जलेबी भंडार शहर ही नहीं देशभर में प्रसिद्ध है।

*दाल बाफला*
राजस्थान की फेमस दाल बाटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में दाल बाफला पुराने समय से काफी फेमस डिश माना गया है। ये डिश प्रदेश ही नहीं देश-विदेश के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान रखता है। आपको बता दें कि, जिस तरह दाल बाटी की बाटी को सेक कर बनाया जाता है, दाल बाफले के बाफले को सेकने के बाद सुद्ध घी में तला भी जाता है जिससे इसके स्वाद में चार चांद लग जाते हैं। गेंहू के आटे और रवे या बेसन के साथ अजवाइन के मिश्रण से बने कुरकुरे बॉल्स जब घी में डुबो कर चटपटी दाल, अचार के साथ खाए जाते हैं। इन दाल बाफलों को एक खास बात ये भी है जो इन्हें खुद में एक अलग पहचान दिलाती है, वो है चूल्हें में भुना हुआ बेगन का भर्ता और मिष्ठान में देसी घी में मढ़ा हुआ गुड़ इसके स्वाद में चार चांद लगा देता है।
एमपी में डाल बाफला खाना है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है रतलाम जहां के व्यास दाल बाटी की दुकान पर आपको ऐसे दाल बाफले मिलेंगे जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे। अगर हम भोपाल की बात करें तो आप हबीबगंज के पधारो सा में भी राजस्थानी दाल बाफले का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आपको इंदौर में दाल बाफले खाने हैं तो सराफा बाज़ार में राजहंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

भोपाली कोरमा
नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए भी मध्य प्रदेश बेहद खास है। खासतौर पर भोपाल क्योंकि, लंबे समय तक इस शहर का रिश्ता नवाबों से रहा है। इसलिए, अगर आप मुगलई खाने के शौकीन हैं तो भोपाल आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है क्योंकि यहां के गोश्त कोरमें में आपको मुगलई खाने की छाप देखने को मिलेगी। कोरमा के शुरुआत भोपाल से ही हुई है। इसे नवाबी पकवानों में बहुत अहम माना गया, जिसे आज भी खाने के शौकीन काफी पसंद करते हैं। इस डिश को बनाने के लिए मटन को मसालेदार ग्रेवी में धीमी आंच पर पकाया जाता है। इसको बनाने का तरीका देखकर ही आपके मूंह में पानी आ जाएगा। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, इसका कोर मूंह में जाते ही पिघल जाता है।
अगर आप भी इस नवाबी डिश का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आप भोपाल के इब्राहीमपुरा इलाके की मशहूर चटोरी गली जाकर इसका उम्दा स्वाद ले सकते हैं।

रोगन जोश
रोगन जोश के नाम से फेमस ये फारसी डिश कश्मीरी व्यंजनों की सिग्नेचर डिश मानी जाती है, जो कि भोपालियों के साथ साथ हर खाने वाले को बेहद पसंद आती है। ये डिश भोपाल में पसंद की जाती है कि, इसे यहां के हर होटल या रेस्टोरेंट पर अलग अलग फ्लेवर में खाया जा सकता है। अगर आप इस डिश का असली स्वाद लेना चाहते हैं तो फिलफोरा रेस्तरां, हकीम और अंजुम होटल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

*भोपाली बिरयानी*
फूड लवर्स को बिरयान खाना पसंद ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस खास डिश का स्वाद चखने के लिए भोपाल देश की बेहतरीन जगहों में से एक है। भोपाली बिरयानी की अपनी अलग ही खासियत है। इसमें मटन बिरयानी का मुख्य इंग्रेडियंट होता है, लेकिन आपको इस बिरयानी में चिकन के पीस भी टेस्ट करने को मिलेंगे। ये भी एक नवाबी डिश होने के कारण बेहद स्वादिष्ट मानी जाती है। ये एक ऐसी डिश है जिसका स्वाद क्षेत्रों के अनुसार बदलता रहता है और जिसको भारत के इतिहास में भी काफी पसंद किया गया है और इसका हमारे इतिहास से काफी गहरा संबंध भी रहा है।
भोपाल में इस बिरयानी को बिरयानी पिलाफ या फिर बिरयान के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खास बात ये भी है कि, इसके साथ एक मीठी डिश भी सर्व की जाती है, जिसे ज़रदा कहा जाता है। ये मीठा पकवान परंपरागत तौर पर भोपाल की ही पहचान है, जिसे बनाने के लिए चावल को दूध और चीनी के साथ उबलते हुए फूड कलर मिलाया जाता है। पकने के बाद जब इसमें इलायची, किशमिश, केसर, पिस्ता और बादाम मिलाया जाता है। भोपाली बिरयान के साथ सर्व किया जाने वाला ज़रदा इसके स्वाद में चार चांद लगा देता है।

-सीख कबाब
जिस तरह हैदराबाद के टूंडा कबाब अपने स्वाद के मामले में विश्व ख्याति रखते हैं, उसी तरह भोपाल के सीख कबाब भी फूड लवर्स को काफी पसंद आते हैं। ये कबाब बनाने के लिए कीमे में कई तरह के मसाले मिलाकर लोहे या लकड़ी की सीख में लपेटकर तंदूर किया जाता है। ये कबाब बनाने का अपने आप में एक अनोखा तरीका है, जो इसे खास बनाता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि इस डिश का असली टेस्ट कहां पाया जा सकता है तो चटोरी गली, इतवारा और पुराने शहर का काज़ी केम्प इसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।

चक्की की शाक
यह अनूठा व्यंजन कुछ और नहीं बल्कि स्टीम किया हुआ गेहूं का आटा होता है जो कि करी और दही के साथ परोसा जाता है। आपको सुनने में ये डिश बहुत ही बोरिंग लग रही होगी लेकिन इसका टेस्ट आपको चौंका देगा। राजस्थानी व्यंजनों से प्रेरित ये भी दाल बाटी की तरह ही ऐसी डिश है, जो एमपी में बेहद पसंद की जाती है। इस डिश का महत्व इतना है कि, यहां इसे किसी खास दावत या त्यौहार के मौके पर बनाया जाता है।

-नमकीन और सेव
क्या आपको पता है कि, एमपी में बनने वाले नमकीन और सेव पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। यहां की रतलामी सेंव पूरे देश में अपने स्वाद का लोहा मनवा चुके हैं, साथ ही इंदौरी नमकीन का स्वाद भी चटपटा खाने वालों को काफी पसंद आता है। इनमें से कुछ नमकीन इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि उनकी कीमत 200 रुपए प्रति किलो है। ये नमकीन मुख्य रूप से बेसन के साथ कई तरह के मसाले मिलाकर चटपटा बनाया जाता है। ऐसा नहीं है कि, ये सिर्फ बेसन में ही बने। ये नमकीन खाने की लगभग हर चीज़ से बनाया जाता है, जिसका अलग अलग स्वाद फूड लवर्स को अपनी ओर खासा आकर्षित करता है।
वैसे तो रतलाम शहर नमकीन से एक खास पहचान मिली है, यानी शहर के किसी भी नमकीन सेंटर पर आपको इसके अलग अलग स्वाद का मज़ा मिल जाएगा। इसके अलावा, इसे इंदौर का सराफा बाज़ार सबसे बेहतरीन जगह है। वहीं, भोपाल के कन्हैया नमकीन और कुंदन नमकीन भी प्रदेशभर में फेमस हैं, जहां आपको पाइनएप्पल सेंव, पानी पुरी सेंव जैसे अलग-अलग फ्लेवर की नमकीन मिल जाएगी। आपको बता दें कि इन वैरायटी में सबसे ज्यादा पॉपुलर खट्टा मीठा इंदौरी नमकीन और फलहारी नमकीन है।

-मावा बाटी
यह एक ऐसी डिश है जिसे अगर आपने भोपाल आकर नहीं खाया तो आप भोपाल का असली स्वाद मिस कर सकते हैं। ये मीठे बॉल्स होते हैं जिन्हे मावा, कटे हुए ड्राई फ्रूट और इलाइची पाउडर भरकर बनाया जाता है। ये बड़े गुलाब जामुन की तरह दिखते हैं जिन्हें खास मौकों पर ज्यादा बनाया जाता है। इस मावा बाटी का स्वाद उठाने के लिए आपको पुराने भोपाल में कई स्ट्रीट फूड स्टॉल मिलेंगे जहां इन मावा बाटी को खाते ही ये आपके मुंह में घुल जाएंगी और वो मीठा स्वाद आपके दिल में घर कर जाएगा।

पोहा जलेबी

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

दाल बाफला

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

भोपाली कोरमा

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

रोगन जोश

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

भोपाली बिरयानी

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

सीख कबाब

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

चक्की की शाक

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

नमकीन और सेव

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

मावा बाटी

Photo of सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान by zeeshan

Further Reads