फिल्में हमेशा ही हम भारतीयों की जिंदगी का हिस्सा रही है।बात जब घुमक्कड़ी की हो तो यह हमारे लिए प्रेरणा बन जाती है अकसर हम फिल्मो में दिखाए गए लोकेशन को ही अपनी ट्रेवल डेस्टिनेशन बनाना चाहते है।हमारी बॉलीवुड फिल्मो में ऐसी बहुत सी फिल्म है जिसमे भारत की खूबसूरती बखूबी दिखाई गयी है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
अगर आप घूमने के शौक़ीन न भी हो तो भी इन फिल्मों को देख कर आपका भी मन करेगा उन सुन्दर वादियो में जाने का।आज हम आपको इम्तियाज़ अली की कुछ ऐसी ही फिल्मो के बारे में बताएंगे जिनमे भारत की खुबसूरती को दुनिया के सामने इतनी खुबसूरती से दिखाया गया है कि पूरी दुनिया ही भारत की खूबसूरती की कायल हो गयी।
हाईवे:-दिल्ली से कश्मीर की खूबसूरत रोड ट्रिप
साल 2013 में अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म हाईवे आयी थी जिसमे उत्तर भारत की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया था।इस फिल्म में कश्मीर,हिमाचल के कुछ खास जगहों को दिखाया गया था,इन जगहों में हिमाचल की सांग्ला वैली और कश्मीर की अरू और चंद्रावरी वैली खासतौर पर शामिल हैं।फिल्म में दिखाए गए पहाड़ो के मनमोहक दृश्य यकीनन आपका मन मोह लेंगे। इसके अलावा पंजाब,हरियाणा और राजस्थान के जगहों को भी फिल्म में शामिल किया गया है।इस फिल्म में दिल्ली से कश्मीर तक के खूबसूरत रोड ट्रिप को बखूबी फिल्माया गया है।जिसके बाद से ही दिल्ली से कश्मीर रोड ट्रिप का क्रेज़ लोगो में काफी पापुलर हो गया।
जब वे मेट:-पहाड़ो और वादियो का खूबसूरत नजारा
अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माया गया फिल्म जब वे मेट तक आप सबको याद ही होगा।इस फिल्म का गाना"ये इश्क हाय" मनाली की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।जिसमे वहाँ के पहाड़ो और वादियो को इतनी खुबसुरती से दिखाया गया है कि आपको भी उन वादियो से प्यार हो जाएगा।इसके अलावा फिल्म में करीना का सफर मुम्बई से शुरू हो कर पंजाब और फिर मनाली और रोहतांग ला तक पहुँच जाती है।जिसके कारण आपको फिल्म में इन सब जगहों की खूबसूरती बखूबी देखने को मिलेंगी।इस फिल्म के बाद से ही मनाली जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।जिससे हम अंदाज लगा सकते है कि फिल्मे हमारी जिंदगी पर कितना असर करती है।
रॉकस्टार:-कश्मीर की वादियो में प्यार का इज़हार
इस फिल्म में उत्तर भारत के कई जगहों को दिखाया गया है।अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री नर्गिस को कैसे इन वादियो में अपने प्यार का एहसास हो जाता है इसे बखूबी दिखाया गया है।इस फिल्म में हौज़ खास विलेज और दिल्ली के निज़्ज़ामुद्दीन दरगाह पर गाना फिल्माया गया है।इसके अलावा कश्मीर के पहलगाम के बीटा घाटी के भी कई दृश्य आपको देखने को मिल जायेंगे।इस फिल्म के एक प्रशिद्ध गाना "साड्डा हक्क" को मुंबई के ग्लोरिया चर्च में भी फिल्माया गया है।अगर आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको खुद को इन जगहों पर जाने से रोक नही पाएंगे।
लव आज कल:-पंजाब के गाँव और दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों से रूबरू
2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल में पंजाब के गलियों की झलक देखने को मिलती है।फिल्म में पटियाला के रेलवे स्टेशन ,लाल किला, पुराना किला और दिल्ली की सड़कों के दृश्यों को बहुत ही खूबसूरती से दिखया गया है।इसके अलावा कोलकत्ता के भी कुछ भागों को फिल्म में दिखाया गया है।फिल्म में हीरो अपने प्यार को पाने के लिए कई जगहों की यात्रा करते हुए आपको दिखेगा। इस फिल्म के जरिये दिल्ली जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों को भी बड़े ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया कि आप खुद को वहाँ जाने से रोक नही पाएंगे।
जब हैरी मेट सेजल:-देखिये उत्तर भारत की खूबसूरती
अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" ट्रेवल पर आधारित फिल्म है जिसमे शाहरुख खान एक ट्रेवल गाइड का किरदार निभाते है।इस फिल्म में आपको हरियाणा , दिल्ली , पंजाब , राजस्थान , हिमांचल प्रदेश और कश्मीर के रोड ट्रिप की बहुत ही खुदसुरत लोकेशन देखने की मिलेगा।जिस तरह ट्रवेल करते हुए इन वादियो में हीरो-हीरोइन को प्यार हो जाता है उसी तरह आपको भी फिल्म देखकर इन लोकेशन से प्यार हो जायेगा।
आप सब भी एक बार जरूर इन फिल्मों को देखे यकिन मानिये आपको भी इन फिल्मों के लोकेशन से प्यार हो जायेगा और ये जगहे आपकी ट्रेवल लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।