50 मिनट की इस हवाई यात्रा में आपको दिखेगा एवरेस्ट और हिमालय की कई अनदेखी चोटियां

Tripoto
Photo of 50 मिनट की इस हवाई यात्रा में आपको दिखेगा एवरेस्ट और हिमालय की कई अनदेखी चोटियां by Rishabh Dev

पहाड़ों का सफ़र हमेशा एक आनंद लेकर आता है। हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार माउंट एवरेस्ट की चोटी को देखे। माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुँचना सबसे कठिन सफ़र में से एक है लेकिन अब आप आसानी से माउंट एवरेस्ट के सुंदर नज़ारे को देख सकते हैं। माउंट एवरेस्ट को देखने के लिए आपको दुर्गम यात्रा करने की ज़रूरत नहीं है। लगभग 50 मिनट की हवाई यात्रा में माउंट एवरेस्ट समेत दुनिया की सबसे ऊँची हिमालयन चोटी को देख पाओगे। आइए आज आपको इस खूबसूरत सफ़र के बारे में बताता हूँ।

Photo of 50 मिनट की इस हवाई यात्रा में आपको दिखेगा एवरेस्ट और हिमालय की कई अनदेखी चोटियां by Rishabh Dev

माउंट एवरेस्ट को देखना दुनिया का सबसे खूबसूरत अनुभव है। इस सुंदर से अनुभव को करने के लिए आपको बुद्धा एयर की फ़्लाइट पर सवार होना होगा। ये फ़्लाइट हर रोज़ नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चलती है और 50 मिनट की यात्रा में माउंट एवरेस्ट समेत हिमालय की कई सारी चोटियाँ देखने को मिलेगी। फ़्लाइट के इस सफ़र के बिना आपकी नेपाल की यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी। यक़ीन मानिए ये हवाई सफ़र आप ज़िंदगी में कभी नहीं भूल पाएँगे।

फ़्लाइट से एवरेस्ट

Photo of 50 मिनट की इस हवाई यात्रा में आपको दिखेगा एवरेस्ट और हिमालय की कई अनदेखी चोटियां by Rishabh Dev

काठमांडू से चलने वाली ये फ़्लाइट लगभग 50 मिनट की होती है। इस यात्रा में आपको 20 हिमालयन चोटी के बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। इस हवाई यात्रा में सबसे पहले आपको लांगतांग लिरूंग पीक देखने को मिलेगी। लांगतांग लिरूंग चोटी काठमांडू से सबसे नज़दीक है। इसके आगे बढ़ने पर आपको शिशा पंगमा, गौरी शंकर और पुमोरी समेत कई सारी चोटियाँ देखने को मिलेंगी। इन चोटियों को देखने के बाद आख़िरी में आपको दुनिया की सबसे ऊँची चोटी दिखाई देगी। माउंट एवरेस्ट को सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है। ये हवाई यात्रा आपको सागरमाथा से आगे चामलांग पीक तक ले जाएगी। इसके बाद फ़्लाइट वापसी का रास्ता लेती है।

ये पहाड़ी यात्रा आपको सिर्फ़ माउंट एवरेस्ट और हिमालय के सुंदर नज़ारे देखने का मौक़ा तो देते ही हैं। इसके अलावा इस हवाई यात्रा से आप नेपाल के भूगोल को अच्छे से समझ पाएँगे। बुद्धा एयर की माउंटेन फ़्लाइट हर रोज सुबह-सुबह चलती है। उस दौरान आपको हिमालय के सबसे सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं। फ़्लाइट हर रोज़ सुबह 6 बजे चलती है। आपको पक्का खिड़की वाली सीट मिलेगी और आप खिड़की से हिमालय की चोटी और ग्लेशियर को देख पाएँगे।

Photo of 50 मिनट की इस हवाई यात्रा में आपको दिखेगा एवरेस्ट और हिमालय की कई अनदेखी चोटियां by Rishabh Dev

जब आप इस फ़्लाइट पर चढ़ेंगे तो सबसे पहले आपको हिमालयन चोटियों का एक नक़्शा मिलेगा। इस यात्रा में आप जिन चोटियों को खिड़की से देख पाएँगे, उन सब हिमालयन पीक का नाम इस मैप में होगा। इसके अलावा आपको पहाड़ों और चोटियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जब आप दुनिया की सबसे ऊँची जगह की फ़्लाइट यात्रा कर लेंगे तो आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। अगली बार जब नेपाल जाएँ तो इस फ़्लाइट यात्रा का अनुभव लेना ना भूलें।

क्या आपने कभी नेपाल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads