घुमक्कड़ी में कभी-कभी अजनबीपन अच्छा होता है। बिना प्लानिंग के घूमते समय कई बार ऐसी जगह देखने को मिल जाती हैं जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं। ऐसी जगह वाक़ई में बेहद सुंदर होती हैं। पश्चिम बंगाल अपनी कला और संस्कृति के साथ शानदार प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। बंगाल में ऐसी ही कई जगहें हैं जहां हर यात्री एक बार जरूर जाना चाहता है। पश्चिम बंगाल में एक छोटी-सी जगह है, लावा। लावा के ख़ूबसूरत नजारे देखकर आप दंग रह जाएँगे। आपको जल्द ही इस जगह को एक्सप्लोर कर लेना चाहिए।
लावा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले में स्थित है। समुद्र तल से 2,138 मीटर की ऊँचाई पर स्थित लावा कलिम्पोंग से लगभग 34 किमी. दूरी पर स्थित है। लावा पश्चिम बंगाल की उन कुछ जगहों में से एक है जहां बर्फ़बारी होती है। आप लावा में बर्फ़बारी का आनंद ले सकते हैं। लावा जाने का रास्ता भी बेहद खूबसूरत है। चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा रास्ता रोड ट्रिप के लिए शानदार है। पश्चिम बंगाल की इस जगह पर देखने के लिए भी बहुत कुछ है।
क्यों जाएँ?
जिस जगह पर पहाड़ हों उस जगह पर जाने के लिए किसी ख़ास वजह की आवश्यकता नहीं है। लावा पश्चिम बंगाल का एक छोटा-सा गाँव है। जो पहाड़ और घने जंगलों से घिरा हुआ है। प्रकृति की असली सुंदरता देखनी हो तो आप इस जगह पर आना चाहिए। इस छोटे-से गाँव में सुकून और शांति तो मिलेगी ही इसके अलावा यहाँ के लोग भी बेहद प्यारे हैं। उनकी सादगी से आपको प्यार हो जाएगा। इस वजह से ये जगह और भी सुंदर हो जाती है।
क्या देखें?
लावा पश्चिम बंगाल की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। यहाँ पर देखने के लिए ढेर सारी जगहें हैं। जिनमें से कुछ तो आपको देखनी ही चाहिए।
1- लावा मोनेस्ट्रीज
लावा में आप अपनी घुमक्कड़ी की शुरूआत लावा मोनेस्ट्रीज से कर सकते हैं। लावा जीप स्टैंड से 500 मीटर दूर स्थित है मोनेस्ट्रीज। लावा मठ को काग्यु थेकचेन लिंग मोनेस्ट्री के नाम से जाना जाता है। 1987 में इस मोनेस्ट्री को थर्ड कोंगट्रुल रिंपोचे व कर्मा लोद्रो चोक्यी सेंगे ने बनवाई थी। शुरूआत में इस मठ को कुछ बौद्ध भिक्षु के रहने के लिए बनवाया गया था। तिब्बती शैली में बनी लावा मोनेस्ट्रीज बेहद खूबसूरत है। मोनेस्ट्रीज से लावा के सबसे सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं। दूर-दूर तप आपको पहाड़ ही पहाड़ देखने को मिलेंगे।
2- चांगेय वाटरफॉल
लावा से लगभग 10 किमी. की दूरी पर एक बेहद खूबसूरत वाटरफॉल है। जंगल और पहाड़ों के बीच में स्थित ये झरना वाक़ई में बेहद खूबसूरत है। चांगेय जलप्रपात लावा का ही नहीं पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। 150 फ़ीट की ऊँचाई से गिरते हुए पानी को देखना किसी जादू से कम नहीं है। इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको 1 किमी. से कम का ट्रेक भी करना होगा। ये ट्रेक इस जगह को और भी खूबसूरत बना देता है। लावा जाएँ तो चांगेय वाटरफॉल को देखना न भूलें।
3- न्यूरा वैली नेशनल पार्क
लावा की यात्रा में आप यूरा वैनी नेशनल पार्क की सैर भी कर सकते हैं। इस नेशनल पार्क की स्थापना 1986 में हुई थी। न्यूरा वैली नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल ही नहीं भारत के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क में से एक है। 88 वर्ग किमी. में फैले इस नेशनल पार्क के बीच से नीरा नदी बहती है। इसी नदी के नाम से इस नेशनल पार्क का नाम लिया गया है। यहाँ आपको कई जंगली जानवर देखने को मिलेंगे। न्यूरा नेशनल पार्क में आप कैंपिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
4- टिफिन दारा व्यू प्वाइंट
लावा में एक और बेहद शानदार जगह है, टिफ़िन दारा व्यू प्वाइंट। टिफ़िन दारा व्यू प्वाइंट लावा से 4 किमी. दूर रिशप में स्थित है। समुद्र तल से 2,360 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस जगह से सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं। टिफ्फिन दारा व्यू प्वाइंट से आप बेहद खूबसूरत सनराइज़ और सनसेट देख सकते हैं। यहाँ से आपको कंचनजुंगा रेंज, नाथुला और जीप ला पास भी देख सकते हैं। जंगलों के बीच से गुजरने वाला ये ट्रेक वाक़ई में बेहद सुंदर है। लावा जाएँ तो इस जगह को भी एक्सप्लोर करने का प्लान बनाएँ।
कब जाएँ?
पश्चिम बंगाल के लावा में पूरे साल मौसम ख़ुशनुमा और सुहावना बना रहता है। लावा में तापमान न बहुत ज़्यादा ठंडा होता है और न ही गर्म रहता है। इस वजह से आप पूरे साल में कभी भी इस जगह पर आ सकते हैं। गर्मियों में लावा आने के लिए मार्च से जून तक का समय सबसे बढ़िया है। सर्दियों में आप दिसंबर से फ़रवरी के बीच में एक्सप्लोर कर सकते हैं। सर्दियों में आपको बर्फ़बारी भी देखने को मिल सकती है।
कहाँ ठहरें?
लावा पश्चिम बंगाल की उन जगहों में से एक है जहां अधिक संख्या में लोग जाना पसंद करते हैं। इस वजह से यहाँ होटल भी बहुत हैं। लावा में ठहरने के लिए आपको ठिकाना आसानी से मिल जाएगा। यहाँ लग्ज़री ले लेकर बजट तक सभी प्रकार के होटल हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से किसी में भी ठहर सकते हैं।
कैसे पहुँचे?
हवाई मार्ग: अगर आप फ़्लाइट से लावा जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम बागडोगरा एयरपोर्ट है। बागडोगरा से लावा 118 किमी. की दूरी पर है। आप कार या टैक्सी से लावा पहुँच सकते हैं।
रेल मार्ग: यदि आप ट्रेन से लावा जाने का सोच रहे हैं तो सबसे नज़दीकी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है। लावा से न्यू जलपाईगुड़ी 104 किमी. की दूरी पर है। आप कार या टैक्सी बुक करके लावा पहुँच सकते हैं।
सड़क मार्ग: लावा सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और बागडोगरा से टैक्सी बुक करके लावा पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो लावा पहुँचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
क्या आपने पश्चिम बंगाल के लावा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।