Most Beautiful Villages : दुनिया के 5 खूबसूरत गांव, सुकून से भरपूर है प्राकृतिक नजारें।
दुनिया में घूमने के लिए ऐसे कई सारी जगह मौजूद है। जहां पर हजारों लोग हर साल घूमने के लिए जाते हैं। उन जगहों पर लोग सुकून ढूंढने के लिए जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी समर वेकेशन की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और किसी अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं।
जहां आप को सुकून मिले और वह जगह हरियाली से भरपूर हो तो, आज हम आपको दुनिया के 5 बेहतरीन गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। इन जगहों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां पर आप गांव की लाइफ भी इंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उन डेस्टिनेशंस के बारे में –
ये है 5 Most Beautiful Villages
जरमैट गांव :-
स्विजरलैंड की स्वर्ग जैसी धरती पर मौजूद इस गांव का नजारा देखने लाया है। ये स्विजरलैंड का सबसे फेमस गांव है। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फीले पहाड़ देखने को मिलते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में यहां प्रकृति का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है। आप अपने परिवार के साथ या पार्टनर के साथ इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यह जगह सुकून से भरपूर है।
मॉन्ट ट्रेमब्लैंट गांव :–
मॉन्ट ट्रेमब्लैंट गांव – कनाडा के लॉरेंटियन पहाड़ों पर स्थित यह छोटा सा गांव बसा हुआ है। इस जगह के नजारें देखने लायक है। ये जगह स्नोफॉल और स्कीइंग के लिए काफी पॉपुलर है।
हॉलस्टैट गांव :–
ऑस्ट्रेलिया की एक झील के किनारे बसा गांव बेहद ही खूबसूरत है। इसे वर्ल्ड हेरिटेज प्लेसेस की लिस्ट में शामिल किया गया है। यहां के नजारे देखने लायक है। अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते है।
मेस्टिया गांव :–
जॉर्जिया की खूबसूरत लोकेशन पर बसा में बसा मेस्टिया गांव UNWTO की लिस्ट में शुमार है। इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत और अच्छा गांव माना जाता है। यह लिस्ट में दसवें नंबर पर है। यहां के नजारे देखने लायक है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह जगह पर्यटन के लिहाज से अच्छी मानी जाती है।
रासिनारी गांव :–
रोमानिया का सबसे छोटा गांव जहां के प्राकृतिक नजारे और सुंदरता लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। इस जगह को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।