सर्दियों में करें कश्मीर की ये ट्रेन यात्रा, देखने को मिलेंगे बर्फ के सुंदर नजारे

Tripoto
Photo of सर्दियों में करें कश्मीर की ये ट्रेन यात्रा, देखने को मिलेंगे बर्फ के सुंदर नजारे by Rishabh Dev

कश्मीर को इस धरती का स्वर्ग कहा जाता है। हर कोई एक बार कश्मीर की यात्रा ज़रूर करना चाहता है। वैसे तो आप कश्मीर में कई शानदार जगहों की यात्रा कर सकते हैं लेकिन क्या आपने कश्मीर में बर्फ़ के बीच में ट्रेन यात्रा की है? ट्रेन की यात्रा अनोखी होती है लेकिन जब भारी बर्फ़बारी के बीच ट्रेन की यात्रा करने को मिल जाए तो इससे शानदार अनुभव कुछ हो नहीं सकता है। कश्मीर की ट्रेन यात्रा आपको ऐसा ही अनुभव देती है। हम आपको कश्मीर की इस ट्रेन यात्रा के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Photo of सर्दियों में करें कश्मीर की ये ट्रेन यात्रा, देखने को मिलेंगे बर्फ के सुंदर नजारे by Rishabh Dev

कश्मीर रेलवे की ये खूबसूरत यात्रा आपकी ज़िंदगी की सबसे ख़ुशनुमा याद में शुमार हो जाएगी। कश्मीर की ये ट्रेन बारामूला से बनिहाल रूट पर चलती है। इस यात्रा में आपको बर्फ़ से ढँके पहाड़, चिनार के पेड़ और बेहद सुंदर घाटियाँ देखने को मिलेंगी। इस रूट पर दो प्रकार की ट्रेनें चलती हैं। एक सामान्य ट्रेन और दूसरी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन। दोनों ट्रेन लगभग एक ही रूट पर चलती हैं लेकिन दोनों ट्रेनों में काफ़ी अंतर है।

जन्नत है यहाँ

बनिहाल-बारामूला रूट पर कई सालों से बारामूला-बनिहाल डेमू ट्रेन चल रही है। ये ट्रेन पूरे साल चलती है लेकिन इस यात्रा की असली ख़ूबसूरती सर्दी में देखने को मिलती है। ये ट्रेन बारामूला-बनिहाल रूट पर चलती है। पहली बार इस रूट पर ये ट्रेन 9 जुलाई 2015 को शुरू हुई थी। इस रूट की कुल दूरी 135 किमी. है। इस ट्रेन यात्रा में कुल 17 हॉल्ट हैं। इनमें बडगाम, श्रीनगर और अवंतीपुरा जैसे रेलवे स्टेशन हैं।

इस यात्रा में रास्ते में पीर पंजाल टनल भी मिलती है। ये टनल भारत की सबसे लंबी टनल में से एक है। इस ट्रेन को कश्मीर के आम लोगों की सुविधा के लिए चलाया गया है इसलिए इस ट्रेन का किराया काफ़ी कम है। बारामूला-बनिहाल ट्रेन यात्रा भारत के सबसे मनमोहक रेल यात्रा में से एक है। कश्मीर में एक बार इस ट्रेन की यात्रा तो करनी ही चाहिए।

विस्टाडोम कोच ट्रेन

कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही एक नई ट्रेन की शुरूआत की गई है। अब कश्मीर में सैलानी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन का आनंद ले सकेंगे। शीशे वाली ट्रेन में बैठकर यात्री कश्मीर की खूबसूरत वादियों के मनमोहक नज़ारे देख पाएँगे। ये विस्टाडोम कोच सभी मौसमों के लिए एकदम परफ़ेक्ट है। इस विस्टाडोम कोच ट्रेन का शुभारंभ 19 अक्टूबर 2023 को किया गया। विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन बनिहाल-बडगाम रूट पर चलती है। इस ट्रेन यात्रा की कुल दूरी 90 किमी. है। हफ़्ते में 6 दिन चलने वाली ये ट्रेन 12 स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस दौरान पर्यटक अपनी सीट से खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं।

Photo of सर्दियों में करें कश्मीर की ये ट्रेन यात्रा, देखने को मिलेंगे बर्फ के सुंदर नजारे by Rishabh Dev

विस्टाडोम कोच वाली ये ट्रेन एसी से सुसज्जित है। विस्टाडोम कोच में ग्लास की बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ हैं। आप ट्रेन से 360 डिग्री नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस विस्टाडोम कोच में कुल 40 सीटें हैं। इसके अलावा कोच स्वचालित स्लाइडिंग दरवाज़े, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइट्स और इनबिल्ट जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत कई सारी सुविधाएँ हैं। इस आलीशान ट्रेन का किराया 940 रुपए प्रतिव्यक्ति है।

कश्मीर की रेल यात्रा को ये दोनों ट्रेनें खूबसूरत बनाते हैं। दोनों ट्रेनों की अपनी ख़ासियत है। पर्यटक इस ट्रेन यात्रा में अच्छे से कश्मीर की ख़ूबसूरती को देख पाएँगे। सर्दियों में इन दोनों ट्रेनों की यात्रा ज़रूर करनी चाहिए। बर्फ़बारी के बीच ट्रेन यात्रा का मज़ा ही कुछ और है। आपको एक बार इस कश्मीर ट्रेन यात्रा का अनुभव ज़रूर करना चाहिए।

क्या आपने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads