आज के समय में अरैंज मैरिज की बात करना ही अजीब लगता है। अब तो पहले सोशल मीडिया पर बातें होती हैं फिर मुलाकात होती है। उसके बाद एक-दूसरे के पैरेंट्स से मिलते। उसके बाद दोनों में से कोई प्रपोज करता है और अगर ‘हाँ’ हो जाती है तो शादी की तैयारियाँ शुरू हो जाती है। शादी के चलन में चाहे कितना ही बदलाव आ गया हो लेकिन एक चीज़ आज भी नहीं बदली है। आज भी सभी चाहते हैं कि उनकी शादी कुछ ग्रैंड हो, कुछ अलग हो। जिसे सब तो याद रखें ही, लेकिन उनके लिए यादगार हो। शादी सुनने में छोटी लग सकती है लेकिन उसे पूरा करने में बहुत मेहनत लगती है। जब आप अपनी शादी को यादगार बनाना ही चाहते हैं तो डेस्टिनेशन वेडिंग से यादगार कुछ नहीं होगा।
लेकिन सब कुछ सही हो इसके लिए भी बहुत सारी प्लानिंग करनी पड़ती है। इन सबमें सबसे ज्यादा मुश्किल आती है वेडिंग डेस्टिनेशन खोजने में। तो इस मुश्किल को आसान हम बना देते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसी वैडिंग डेस्टिनेशंस के बारे में बताते हैं जहाँ शादी करना बेहतरीन अनुभव होगा।
राजस्थान तो वैसे भी अपनी संस्कृति और भव्यता के लिए जाना जाता है। राजघरानों जैसी शादियाँ देने वाला उदयपुर अपनी समृद्ध विरासत और भव्यता के लिए जाना जाता है। चारों तरफ झीलों से घिरे इस शहर की परिभाषा ही रोमांस है। चारों तरफ जादू की तरह बिखरा पानी, हरे-भरे पेड़ और खूबसूरत आसमान के बीच खूबसूरत महल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
पसंदीदा जगह
उदयपुर के लीला पैलेस होटल और ओबेरॉय उदय विलास दोनों ही पिछोला झील से दिखाई देते हैं। जो भारत के सबसे अच्छे वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक है। अगर आप एक रायल और ग्रैंड जगह की तलाश में हैं तो उदयपुर की इन दो जगहों को चुन सकते हैं। यहाँ खूबसूरती भी है और रोमांस का तड़का भी। ये शहर भी खूबसूरत है और यहाँ का मौसम भी सुहाना रहता है।
खजुराहो मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में स्थित है। खजुराहो प्यार के प्रतीक वाला शहर है। ये जगह अपनी प्राचीन फेमस वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहाँ अनगिनत मंदिर हैं जिसे दुनिया भर से इतिहास को पसंद करने वाले और कला प्रेमी देखने आते हैं। इस छोटे-से शहर की खूबसूरती ही इसको ऑफ बीट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाता है। यहाँ होटलों की तो कमी ही नहीं है जो आपकी शादी में कोई बाधा नहीं बनेंगी।
जगह
आप यहाँ किसी होटल में शादी कर सकते हैं या यहाँ के प्रसिद्ध मंदिर में भी शादी कर सकते हैं। यहाँ के ललित मंदिर का दृश्य उस जगह को और भी मनोरम बनाता है। आप भगवान शिव के मंदिर कंदरिया महादेव में भी अपने नए जीवन की डोर को बांध सकते हैं। हालांकि यहाँ शादी करने से पहले आपको अधिकारियों से परिमशन लेने होगी।
‘नवाबों के शहर’ के नाम से फेमस हैदराबाद शहर रॉयल वेडिंग के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन माना जाता है। हैदराबाद अपने समृद्ध इतिहास, भव्य वास्तुकला और अपने लजीज़ भोजन की वजह से ये किसी के लिए भी स्वर्ग ही है। यहाँ का मौसम मौनसून के वक्त सुहाना हो जाता है और तब ही आपके लिए ये शहर आपकी शादी के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन बन जाता है। लेक के किनारे से लेकर भव्य होटलों तक ऐसी जगहें हैं आप इस जगह को देखने के बाद कहीं और जाने की सोचेंगे भी नहीं।
पसंदीदा जगह
हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस वैडिंग डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आईटीसी काकतीय भी एक फेमस होटल है जहाँ आप शादी कर सकते हैं।
आम तौर पर वाराणसी भारत में वेडिंग डेस्टिनेशन वाले शहरों में नहीं आता है। लेकिन नदी किनारे होना, देश की सबसे पवित्र नदी गंगा का बहना और विश्व के सबसे प्राचीन शहर होना, ये सब इस जगह को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट बनाते हैं। आप उस दृश्य की कल्पना करें जब आप शादी कर रहे होंगे और आपके पीछे गंगा होगी और दूर तलक क्षितिज से सूरज निकल रहा होगा। आपको तब लगेगा कि इससे सुंदर और यादगार कुछ नहीं हो सकता।
मशहूर जगह
वाराणसी में दरभंगा घाट पर स्थित, बृजराम पैलेस अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला के लिए फेमस है। इस जगह से आप अपने साथी के साथ नए जीवन में कदम रख सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ मोटरबोट की भी सुविधा है, जो मेहमानों को कुछ अच्छा एहसास कराएगी।
डेस्टिनेशन वेडिंग में जिस जगह के बारे में लोग कम सोचते हैं वो खूबसूरत जगह है वडोदरा। वडोदरा अपनी प्राचीन परंपराओं और समृद्ध संस्कृति की वजह से ‘लैंड और प्रिंस‘ के नाम से भी फेमस है। ये शहर राॅयल वेडिंग का प्लान बनाने वालों के लिए फेमस और आइडियल डेस्टिनेशन है। अपने राजशाही किलों और कलरफुल जगहों की वजह से वडोदरा एक बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन बन रहा है।
पसंदीदा जगह
लक्ष्मी विलास पैलेस शादी के लिए वडोदरा में सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है। यहाँ आप अपने सपनों की शादी को पूरा होते हुए देख सकते हैं।
आप इनमें से किस जगह पर अपनी शादी प्लान करना चाहेंगे? हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ।
क्या इस लिस्ट में कुछ रह गया है? यहाँ क्लिक करें और अपनी पसंदीदा जगहों के बारे में लिखें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।