मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर

Tripoto
16th Jul 2022
Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, मानसून के मौसम में घूमने का अपना एक अलग ही मजा है, जो आपको किसी दूसरे मौसम में नहीं मिल सकता है। क्योंकि जब बारिश की बूंदे हमारे चेहरे पर पड़ती है ना तब मन मुग्ध होने के साथ ही साथ घूमने का मज़ा भी और अधिक बढ़ जाता है। मानसून में होने वाली बारिश से हमारे चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती हैं जिसे देखकर इस कदर मंत्रमुग्ध होता है कि आप न चाहते हुए भी घूमने का प्लान बना लेते हैं, और जहाँ घूमने जा रहें है वहाँ रुककर के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं। ऐसे में अगर किसी जंगल की सैर की बात हो तो क्या कहने। बारिश के मौसम में जंगलों में काफी हरियाली दिखाई देती हैं। और साथ ही बारिश की बूंदों के साथ जंगल में घूमना, सफारी का आनंद लेना और अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो आप ट्रेकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं, तो आइए दोस्तों, आज आपको ऐसे जंगलों के बारे में हम बताएंगे जहाँ जाकर आप अपने मानसून को और भी यादगार बना सकते हैं। और यात्राओं का एक अनोखा अनुभव हासिल कर सकते हैं।

1. जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है और भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जो 1936 में हैली नेशनल पार्क के नाम से स्थापित हुआ। भारत की स्वतंत्रता के बाद पार्क का नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान रखा गया था लेकिन बाद में 1956 में, इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया। आपको बता दूं दोस्तों कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए बहुत लोकप्रिय है। इस जंगल में आपको पक्षियों और जानवरों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। यहाँ पर आकर आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

2. रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान

Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav

रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान में स्थित देश के सबसे अच्छे बाघ अभ्यारण्यों में से एक है, जिसे यहाँ उपस्थित “फ्रेंडली” बाघों के लिए जाना जाता है और इस अभ्यारण में बाघ को देखने की संभावना भारत के दूसरे बाघ अभ्यारण्यों काफी ज्यादा होती है। रणथंभौर की समृद्ध वनस्पतियां और जीव इस स्थान को पर्यटन का एक बहुत ही खास स्थान बनाते हैं। लगभग 392 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला रणथंभौर नेशनल पार्क विभिन्न विदेशी प्रजातियों के लिए एक प्राकृतिक आवास की जगह है। अगर आप अपनी रणथंभौर नेशनल पार्क की यात्रा को एक मस्ती से भरी एडवेंचर यात्रा बनाने चाहते हैं तो आपको यहाँ रणथंभौर जंगल सफारी जरुर करना चाहिये क्योंकि जंगल सफारी के बिना आपकी यह यात्रा अधूरी रह जाती है।

3. बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav

मध्य प्रदेश के मध्य में स्थित एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आपको बंगाल टाइगर देखने को मिल जाएगा। अगर आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहाँ की जंगल सफारी का आनंद जरूर लीजिएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत के इस लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान में अपने अद्भुत वन्य जीवन और सफारी के अलावा लुत्फ उठाने के लिए और भी बहुत कुछ मौजूद है।

4. कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav

कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में स्थित यह मध्य भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है, जो राष्ट्रीय पशु बाघ और ऐसे कई जंगली जानवरों के आवास स्थान के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर आपको बंगाल टाइगर (सफेद बाघ) और बारहसिंघा देखने को मिल जाएगा। बारिश के दिनों में यहाँ का दृश्य काफी मनोरम नजर आता है। अगर आप कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए जाने वाले हैं तो आपको बता दूं कि कान्हा में पाए जाने वाले जानवरों को देखने का जीप सफारी सबसे अच्छा तरीका है। कान्हा पार्क में जीप सफारी बहुत आसानी से मिल जाती हैं। इस पार्क में जीप सफारी के बिना आपकी यात्रा अधूरी रह सकती है।

5. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, कर्नाटक

Photo of मानसून को बनाना हो यादगार, तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण इन खूबसूरत जंगलों की करें सैर by Smita Yadav

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक राज्य में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है। यह नेशनल पार्क विभिन्न वन्यजीवों और वनस्पतियों से समृद्ध है और अपने पर्णपाती जंगल की वजह से कर्नाटक का लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण बना हुआ है। बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में आप बाघ, हाथी और हिरण को देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर आपको जानवरों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां भी बड़ी आसानी से देखने को मिल जाएंगी। यहाँ आकर आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं जो कि आपके लिए बेहद ही रोमांचक अनुभव सिद्ध होगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads