बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए

Tripoto
2nd Aug 2022
Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

बारिश का मौसम हो, हर तरफ धुली-धुली सी हरियाली हो और ठंडी-ठंडी हवाएं हों, तो ऐसे में किसी का भी मन घूमने के लिए मचल उठेगा। और जब बात आती है बारिश की बूंदों के साथ खूबसूरत नज़ारों का मज़ा लेने की, तो हमें कुछ खास जगहों की याद आने लगती है। ऐसी ही एक जगह है और वह है उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश में मानसून के मौसम में अच्छी बारिश होती है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की कई जगहें दुल्हन की तरह सज जाती हैं। तो इस मानसून आप भी उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसी चीज़ें एक्सपीरियंस करके देखिए, जो आपको ताउम्र याद रहेंगी।

1. वाटरफॉल्स की खूबसूरती को निहारें

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तरप्रदेश के शानदार वाटरफॉल्स की खूबसूरती निहारने के लिए बारिश से अच्छा कोई और मौसम नहीं हो सकता। मानसून में इन वाटरफॉल्स की रौनक दोगुनी हो जाती है। अगर बारिश के मौसम में आप उत्तरप्रदेश जाएं तो यहां के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल्स लखनिया बॉटरफॉल (मिर्जापुर), मुक्खा फॉल (सोनभद्र) और चूना दरी झरना (मिर्जापुर) को जरूर देखें।

2. मशहूर हिल स्टेशन चित्रकूट की सैर करें

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

भगवान राम के वनवास काल का साक्षी कहे जाने वाला चित्रकूट धाम आपकी माॅनसून यात्रा के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह पर्यटन स्थल लखनऊ से 231 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पथरीले पहाड़, बरसात के मौसम में सैलानियों का मन मोह लेते हैं। घूमने के लिए यहां पर रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, मंदाकिनी नदी और जानकी कुंड जैसे पर्यटक स्थल मौजूद हैं।

3. रोड ट्रिप पर जाएं

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

रोड ट्रिप हमेशा ही छुट्टियों का मज़ा दोगुना कर देती है और बारिश के मौसम में यूपी की सड़कों पर गाड़ी चलाने का एक्सपीरियंस आप ज़िंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे। यूपी में मानसून के मौसम में सेल्फ-ड्राइविंग टूर खासा मशहूर हैं। तो, अगर आप भी बिना किसी तय शेड्यूल के घूमना पसंद करते हैं, तो मानसून के दौरान यूपी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है।

4. जन्माष्टमी के जश्न में हिस्सा लेने के लिए आए वृंदावन

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी का त्यौहार ज्यादातर अगस्त के महीने में मनाया जाता है और इस वक्त यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं। अगर आप भी इसी के हिसाब से अपना ट्रिप प्लान करते हैं, तो आपको जन्माष्टमी और बारिश का मौसम दोनों का ही लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है। कृष्ण भक्तों के लिए यह एक बेहतर जगह है, यहां श्री कृष्ण के कई मंदिर स्थित है। इसके अलावा यहां का श्री कृष्ण बलराम मंदिर, राधा रानी टेंपल, द्वारकाधीश मंदिर, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, गोवर्धन पर्वत, विश्राम घाट, कुसुम सरोवर व मथुरा म्यूजियम काफी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।

5. झीलों की करे सैर

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

यूपी में ऐसी कई शानदार झीलें हैं, जिनकी खूबसूरती बारिश के मौसम में और निखर जाती है। साफ नीला आसमान और ये खूबसूरत झीलें, एक ऐसा नजारा पेश करती हैं, जो आपने ज़िंदगी में शायद ही कभी देखा हो। अगर आपको भी पानी से प्यार है तो कानपुर की खूबसूरत मोतीझील, सिकंदरा की कीथम झील और अलीगढ़ की शेखावत झील सहित कुछ चुनिंदा झीलों की सैर जरूर करें।

6. कुदरत की गोद में बसा वाइल्डलाइफ देखें

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

वाइल्डलाइफ के शौकीनों और प्रकृति प्रेमियों के लिए घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है यूपी। वैसे तो यहां कई नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज़ हैं पर यूपी का सबसे मशहूर नेशनल पार्क दुधवा नेशनल पार्क है, जहाँ आप बरसात के मौसम में परिवार के साथ जाने का प्लान बना सकते है। यूपी में कुदरत की खूबसूरती और वाइल्डलाइफ को देखने के लिए बारिश का मौसम बेहतरीन है। यहां की कई वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज़ में प्रकृति की गोद में सांस लेते हुए प्रकृति प्रेमियों के लिए यहां बाघ, हाथी, हिरण, मगरमच्छ, डॉल्फिन, उत्तम प्रजातियों के पक्षी और घने वनस्पति देखना किसी सपने के सच होने जैसा है।

7. प्री-वेडिंग फोटोशूट कराएं

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

यूपी उन ब्यूटीफुल डेस्टिनेशंस में से एक है, जो आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक परेफक्ट लोकेशन साबित हो सकता है। अगर आप बारिश के मौसम में यहां प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, तब तो सोने पर सुहागा ही हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां की हरियाली, पुराने जमाने के सुंदर गांव, घाट और नैचुरल बैकवाटर्स आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए खूबसूरत बैकग्राउंड्स मुहैया कराते हैं।

8. वाराणसी को जाने करीब से

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

मौसम कोई भी हो वाराणसी घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। भारत के सबसे प्राचीन शहरों से एक है वाराणसी शहर मानसून में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। गंगा नदी के किनारे मौजूद यह शहर मानसून के मौसम में देखते ही बनता है। इस धार्मिक शहर में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। गंगा नदी में आप नाव की सवारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी में अस्सी घाट और रामनगर किला जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

9. आगरा की खूबसूरती देखे

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तर प्रदेश में मानसून का भरपूर मज़ा उठाना और आगरा का जिक्र नहीं हो ऐसा शायद ही होता है। आगरा में ताजमहल घूमने के लिए तो हर कोई जाता है, लेकिन मानसून में घूमने के लिए बहुत कम लोग हो जाते हैं। यमुना नदी के किनारे मौजूद यह शहर रिमझिम बारिश के समय और भी सुहावना हो जाता है। आप मानसून में आगरा घूमने का प्लान बना सकते हैं तो यहां आप फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, चीनी का रौज़ा, अंगूरी बाग और आगरा का किला घूमने के लिए जा सकते हैं।

10. देखे संगम नगरी प्रयागराज

Photo of बरसात के मौसम में परिवार के साथ यूपी में घूमने लायक जगहें, जो हमारी चेक-लिस्ट में होने ही चाहिए by Pooja Tomar Kshatrani

प्रयागराज के बाहरी इलाके को अलंकृत करने वाली नदियों की सुंदरता बारिश के पानी से लथपथ होकर मानसून के मौसम में अपने शिखर पर पहुंच जाती है। प्रयागराज को तीन पवित्र नदियों, गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की भूमि होने के कारण भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। पौराणिक अभिलेखों के अनुसार यह हजारों वर्ष पुराना है। इसलिए, यह एक ऐतिहासिक स्थान का आकर्षण भी रखता है। मानसून के मौसम के दौरान, आप संगम के पवित्र जल, संगम में नौका विहार करने जा सकते हैं, और सूर्योदय और सूर्यास्त के शानदार दृश्यों को देख सकते हैं।

क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads