मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा

Tripoto
21st Jun 2021
Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav
Day 1

इस बार मॉनसून का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए भारत की सबसे खास जगह की सैर के लिए। वैसे भी लंबे लॉकडाउन के बाद एक बार जब यह खुलने लगा है, तो ऐसे में घरों पर बैठे-बैठे बोर होने से बेहतर है कि कुछ शानदार जगहों की सैर की जाए। एक तो बारिश का मौसम और इस पर खूबसूरत जगहों की सैर और यहाँ के नजारे, आपके दिन यहाँ यादगार बीतेंगे और इस बहाने कुदरत के इन नजारों को और करीब से देखने का मौका भी मिलेगा। मॉनसून के दौरान छुट्टियां बिताने के लिए कई बेहतरीन स्थान है, लेकिन केरल उन सबमें सबसे ऊपर हैं। भारत में मॉनसून सबसे पहले केरल में ही दस्तक देता है। केरल में जमकर बारिश होती है। इस दौरान पर्यटकों की संख्या कम होती है लेकिन यह केरल में घूमने के सबसे अच्छे समय में से एक है। मॉनसून की बारिश में केरल की प्राकृतिक खूबसूरती निखर कर सामने आती है और केरल पूरा बदला हुआ नजर आता है। आज मैं आपको मॉनसून सीजन में केरल में घूमने के प्रमुख स्थानों के बारे में बताऊंगी। जो आपकी केरल की मॉनसून यात्रा को और मजेदार बना देंगे।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

मुन्नार के खूबसूरत चाय के बागान

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

चाय के बागानों को देखने का असली आनंद मॉनसून सीजन में ही है। चारो इस दौरान आपको चारो तरफ साफ सुथरी और तरोताजा करने देने वाली हरियाली ही दिखाई देगी। मुन्नार में आप मॉनसून यात्रा के दौरान अट्टूकड़ झरने की ट्रिप प्लान कर सकते हैं मुन्नार में दक्षिण भारत का सबसे ऊंचा स्थान अनामुडी भी है जहाँ आप ट्रेकिंग कर सकते हैं। प्राकृतिक नज़ारा और बेहतरीन मौसम मुन्नार को पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा बनाता है जहाँ आकर आप अपनी छुट्टियां आराम से बिता सकते हैं।

वायनाड के खूबसूरत झरने

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

मॉनसून सीजन में झरनों का दृश्य आम दिनों के मुकाबले एकदम अलग होता है और केरल में मॉनसून के दौरान आप वायनाड को नहीं छोड़ सकते हैं जो अपने झरनों के लिए प्रसिद्ध है। आप मानसून का आनंद उठाने के लिए वायनाड की सैर का प्लान बना सकते हैं। यहाँ मानसून और वायनाड ट्री हाउस की नरम और आरामदायक दोपहर एक अद्भुत संयोजन है जिसका आनंद आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताकर ले सकते हैं। यहाँ के हरे-भरे दृश्य इसे एक रोमांटिक प्लेस बनाने का काम करते हैं। एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं। यहाँ के एक-एक नजारे किसी चित्रकार की कृत्रि नजर आते हैं। अपनी खास भौगोलिक स्थिति के बल पर यह स्थल दूर-दराज के सैलानियों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। एक शानदार अवकाश के लिए आप यहाँ का प्लान बना सकते हैं। यहाँ कई प्राकृतिक आकर्षण मौजूद हैं जिन्हें आप यहाँ की यात्रा के दौरान देख सकते हैं। मॉनसून के दौरान जंगल में ट्री हाउस बुक करें और प्रकृति के साथ बारिश का आनंद लें। यहाँ आप ट्रेकिंग कर सकते हैं झरने के पानी में नहा सकते हैं और चाय, कॉफी के बागानों की सैर कर सकते हैं।

थेक्कडी की मनमोहक हरियाली

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

थेक्कडी वो स्थान है जो मॉनसून के दौरान जीवंत हो उठता है। मॉनसून की बारिश में भीगे इसके जंगल एकदम नए और तरोताजा दिखाई देते हैं। थेक्कडी में पेरियार के जंगल भारत में सबसे अच्छे वाइल्डलाइफ रिजर्व में शामिल है। यात्रा को और रोचक बनाने के लिए बेम्बू राफ्टिंग को अपनी यात्रा में शामिल करें। केरल के थेक्कडी में वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां, जिनमें हाथी, बाघ और अन्य पशुओं को दिखाने के लिए नाव से यात्रा करवाई जाती है। यहाँ पक्षियों की लगभग 260 प्रजातियां पाई जाती हैं। यहाँ की पेरूमुडू ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, साईक्लिंग और घुड़सवारी प्रसिद्ध है। आप यहाँ कैंपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा बाजारों से मसालें और हस्तशिल्प वस्तुएं भी खरीद सकते हैं।

वर्कला में प्रसिद्ध स्थान

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

केरल में मानसून के दौरान आप वर्कला की सैर का भी आनंद ले सकते हैं। वर्कला सभी प्रकार के प्राकृतिक रत्नों से भरा पड़ा है, जहाँ आप समुद्री आबोहवा से लेकर शांत बैकवाटर का आनंद उठा सकते हैं। यह खूबसूरत स्थल तिरुवनंतपुरम जिले के बाहरी क्षेत्र में स्थित है। अगर आप किसी एकांत स्थल को खोज में हैं तो आप यहाँ आकर अपना एकांत समय एन्जॉय कर सकते हैं। समुद्र के किनारे बनी चट्टाने लहरों के साथ काफी आकर्षक नजर आती हैं। मानसून को खास बनाने के लिए आप यहाँ की यात्रा कर सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यहाँ अपना शौक पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा सूर्य स्नान, नाव की सवारी, सर्फिंग और आयुर्वेद मालिश आदि के लिए लोग जरूर समय निकालते हैं। यहाँ पर चारों ओर की हरियाली सबको पसंद आती है।

​अलपुज्जा के बैकवाटर्स

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

मानसून का आनंद उठाने के लिए आप केरल के अल्लेप्पी की सैर कर सकते हैं। अपने खास समुद्री तटों और पर्यटन आकर्षणों के कारण इस शहर को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। अल्लेप्पी एक रोमांटिक प्लेस है जहाँ आप एक हसीन शाम आप अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं। इस स्थान की खासियत इसके बैकवाटर्स ही हैं हल्की बारिश के समय अलपुज्जा के बैकवाटर्स में बोट की सवारी आपको आनंदित कर देगी। हर साल आयोजित होने वाली स्नैक बोट अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित होती है इसे देखना भी अनोखा अनुभव है।

अष्टमुडी झील

Photo of मॉनसून में करें केरल के इन खूबसूरत स्थानों की सैर, जहाँ दिखेगा जन्‍नत का नज़ारा by Smita Yadav

मानसून में केरल भ्रमण की शुरूआत आप यहाँ का अष्टमुडी झील से कर सकते हैं। अपने बैकवाटर, हरे-भरे परिदृश्य के साथ यह झील केरल के सबसे खास मानसून डेस्टिनेशन में गिनी जाती है। इस मौसम यहाँ हाउसबोट की सैर करना सैलानियों को काफी ज्यादा पसंद है। एक रिफ्रेशिंग अनुभव के लिए आप यहाँ का प्लान बना सकते हैं। झील की सैर के दौरान आप आसपास के शानदार प्राकृतिक दृश्यों को देख सकते हैं। अगर आप यहाँ आएं तो यहाँ की खास आयुर्वेद मालिश का आनंद जरूर उठाएं। ठहरने के लिए आपको यहाँ किफायती दरो पर रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे।

क्या आपने भी केरल इन खूबसूरत जगहों की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads