घुमक्कड़ी के शौकीन लोग अक्सर नई-नई जगहों पर घूमने के बहाने तलाशते रहते हैं। हालांकि भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ सर्दियों में घूमने का आनंद आता है, तो वहीं ऐसे डेस्टिनेशन्स की भी कोई कमी नहीं है, जहाँ मानसून में घूमने का मजा आता है। दरअसल, बारिश के मौसम में प्रकृति की सुंदरता और हरियाली लोगों को खासा आकर्षित करती है। अगर आपको भी बारिश की बूंदों से प्यार है तो घर में बैठकर बाल्कनी की खिड़की से बारिश को इंजॉय करने की बजाए फटाफट प्लान बनाएं और निकल पड़ें मॉनसून के इस सीजन में घूमने के लिए। अगर चिंता पैसों की है तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे मॉनसून डेस्टिनेशन्स के बारे में जहाँ आप 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च में बड़े आराम से घूम सकते हैं। अगर आप भी बारिश के सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए प्राकृतिक सुंदरता से गुलजार किसी अच्छे पर्यटन स्थल पर जाने का मन बना रहे हैं तो जल्द ही इन बजट फ्रेंडली जगहों का प्लान बनाएं। जहाँ आप बारिश के मौसम में घूमने का पूरा आनंद उठा सकते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
दिल्ली के आसपास की जगहें
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को मॉनसून में कहीं घूमने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं। उत्तर प्रदेश की ब्रज भूमि मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल जैसी जगहों पर जाकर बारिश के मौसम में घूमने का मजा लें। सबसे अच्छी बात यह है कि इन जगहों पर आपको रहने, खाने और साइटसीइंग पर ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। मॉनसून के दौरान घूमने की ये बेस्ट जगहें हैं। खासतौर पर तब जब आप बारिश के दौरान आगरा एक्सप्रेस से ड्राइव करते हुए यहाँ पहुंचें।
उत्तराखंड के आसपास की जगहें
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यूपी के ब्रज भूमि में कई बार जा चुके हैं तो कोई बात नहीं आपके पास है उत्तराखंड जाने का ऑप्शन। इस मॉनसून आप चाहें तो देहरादून, मसूरी, रानीखेत या लैन्सडाउन जा सकते हैं। देहरादून और मसूरी तो दिल्ली से महज कुछ घंटे की दूरी पर हैं जहाँ आपको देखने को मिलेगी एक से एक सीनिक ब्यूटी।सबसे अच्छी बात यह है कि इन जगहों पर आपको रहने, खाने और साइटसीइंग पर ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। मॉनसून के दौरान घूमने की ये बेस्ट जगहें हैं। बारिश के मौसम में घूमने के लिहाज से रानीखेत और लैन्सडाउन भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
राजस्थान के आसपास की जगहें
इसमें कोई शक नहीं कि गर्मी के मौसम में राजस्थान का रेगिस्तान गर्म धूप से जल रहा होता है लेकिन जब बात बारिश के मौसम की आती है तब भी इस रॉयल स्टेट में मौजूद मॉन्यूमेंट्स और अरावली की पहाड़ियां बारिश से धुलकर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। उत्तर भारत में रहने वाले लोग चाहें तो मॉनसून सीजन में राजस्थान के जैसलमेर, जयपुर और बूंदी जैसे शहरों में घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर बूंदी जाएं तो रामगढ़ वॉटरफॉल्स जाना न भूलें जो शहर से महज 50 किलोमीटर दूर है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन जगहों पर आपको रहने, खाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। मॉनसून के दौरान घूमने की ये बेस्ट जगहें हैं। जहाँ आप कम बजट में मॉनसून का आनंद उठा सकतें हैं।
मुंबई के आसपास की जगहें
अगर आप मुंबई या पुणे में रहते हैं और काम के बोझ से दबे हुए हैं तो वीकेंड पर बनाएं कुछ मस्ती का प्लान। मॉनसून के दौरान मुंबई की बारिश और जलजमाव को एक्सपीरियंस करने की बजाए पहुंच जाएं महाबलेश्वर, लोनावला, खंडाला या माथेरन और यहाँ लें बारिश का असली मजा। महज कुछ घंटे की रोड ट्रिप या रेल जर्नी के जरिए आप पहुंच जाएंगे हरियाली से भरी इन जगहों पर जो मॉनसून के दौरान किसी खूबसूरत और तुरंत बनी पेंटिंग के जैसे लगते हैं। इन जगहों पर आपको रहने, खाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। मॉनसून के दौरान घूमने की ये बेस्ट जगहें हैं। जहाँ आप कम बजट में मॉनसून का आनंद उठा सकतें हैं।
चेन्नई के आसपास की जगहें
अगर आप चेन्नई या बेंगलुरु में रहते हैं और मॉनसून के दौरान वीकेंड गेटअवे के तौर पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तब भी आपके पास ढेरों ऑप्शन्स हैं। आप ऊटी, कुर्ग, कुन्नूर जैसी जगहों पर जा सकते हैं। हालांकि अगर आप थोड़ा शांति और सुकून की तलाश में हैं तो आपको येलागिरी जाना चाहिए जो चेन्नई से 250 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जिसकी स्थापना अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान हुई थी। यह जगह कोहरे से ढके पहाड़ों और हरियाली के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आप चाहें तो समुद्र तल से 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वलपराई भी जा सकते हैं जो चाय के बागानों के लिए मशहूर है। इन जगहों पर आपको रहने, खाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। मॉनसून के दौरान घूमने की ये बेस्ट जगहें हैं। जहाँ आप कम बजट में मॉनसून का आनंद उठा सकतें हैं।
क्या आपने भी मॉनसून में इनमें से किसी भी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।