मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे!

Tripoto
19th May 2024
Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

हम सभी जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली कई दशकों से हमारे देश का बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन रहा है जिसके पीछे की मुख्य वजह यहाँ के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे और यहाँ की जाने वाली अनेकों स्नो और एडवेंचर एक्टिविटीज़ हैं। अब मनाली तक तो देश और विदेश से लाखों पर्यटक हर साल कई दशकों से आ रहे हैं लेकिन अगर बात करें मनाली से थोड़ा आगे स्थित लाहौल वैली की तो ये हिस्सा कुछ समय पहले तक साल में बहुत से समय तक बाकी देश से कटा ही रहता था। अत्यधिक बर्फ़बारी और यहाँ तक पहुँचाने वाले रास्ते में आने वाली भोगौलिक परिस्थितियों की वजह से कई महीनों तक देश का यह खूबसूरत हिस्सा बाकी देश से कटा ही रहता था और जिस समय यहाँ तक पहुँचने के रास्ते खुले भी रहते थे तब भी बेहद लम्बे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आम तौर पर पर्य्यतक यहाँ जाने से बचा ही करते थे।

हालाँकि जैसा की आप जानते होंगे कि अक्टूबर, 2020 से अटल टनल-रोहतांग आम लोगों के लिए खोल दी गयी थी और इसी के साथ अब हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल और स्पीति जिले में जाना लगभग पूरे साल के लिए संभव हो गया है।

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

इसीलिए आज के हमारे इस लेख में हम आपको मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर मनाली लेह राजमार्ग पर स्थित एक बेहद खूबसूरत नज़ारों वाली जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपनी अगली मनाली कि यात्रा के दौरान मनाली की वादियों से एकदम हटकर और कहीं अधिक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों वाली जगह को जरूर शामिल करें। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

जिस्पा

Photo of Jispa, Mandi Division by We The Wanderfuls
Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

जिस्पा, लाहौल घाटी

जैसा कि हमने आपको बताया कि जिस्पा घाटी मनाली से लेह जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है और मनाली से लेह की तरफ जाने वाले बहुत से पर्यटक जिस्पा में ही रात्रि विश्राम के लिए रुका करते हैं। जिस्पा भागा नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गाँव है जहाँ आपको सड़क के दोनों और बेहद ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों के साथ क्रिस्टल-क्लियर पानी वाली बहती सुन्दर भागा नदी दिखाई देती है और यकीन मानिये इस वैली का यह खूबसूरत नज़ारा आपको मनाली के फेमस पर्यटन स्थलों से कहीं अधिक बेहतर लगने वाला है। साथ ही यहाँ आपको मनाली के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से बेहद कम पर्यटकों की भीड़ मिलेगी जिससे आप बेहद सुकून में अपने परिवार, दोस्तों या फिर सोलो ट्रिप का भी यहाँ आनंद ले सकते हैं।

'भागा' नदी

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

भागा नदी किनारे बिताये कुछ सुकून भरे पल

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

जिस्पा में घूमने लायक जगहें

आपको बता दें कि जिस्पा में घूमने के लिए कोई फेमस पर्यटन स्थल आपको नहीं मिलेंगे लेकिन यहाँ आप जहाँ भी जायेंगे प्रकृति के अद्भुत नज़ारे आपको अपना दीवाना बना ही लेंगे। यहाँ बहती सुन्दर भागा नदी के बैकग्राउंड में दिखने वाले अपने आप में अनूठे दिखने वाले बेहद ऊँचे पर्वतों का नज़ारा एक ही झलक में आपके मन में हमेशा के लिए सेव हो जायेगा। यहाँ आपको इतने विशाल पहाड़ नदी के एकदम पास दिखते हैं जिससे जो यहाँ जो नज़ारा दिखाई देता है वो वाकई काफी सुन्दर होता है।

साथ ही अगर घूमने के लिए किसी स्थान कि बात करें तो नदी किनारे जाने के अलावा आप जिस्पा में स्थित मोनेस्ट्री में जा सकते हैं और मोनेस्ट्री के पास स्थित हेलिपैड पर जाकर आस-पास का शानदार नज़ारे का भी आप आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप जिस्पा से थोड़ा आगे मनाली लेह हाईवे पर करीब 9 किलोमीटर आगे दारचा तक जा सकते हैं जहाँ आप भागा नदी पर बने विशाल पुल के पास भी कुछ शानदार पल बिता सकते हैं।

जिस्पा में स्थित मोनेस्ट्री

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

जिस्पा से कुछ आगे जाने पर दिखते सुंदर नज़ारे

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

जिस्पा में खाने-पीने और रुकने की सुविधाएँ

जिस्पा की प्राकृतिक खूबसूरती के बारे में तो हमने आपको बता दिया है लेकिन यह बात भी आप जानते होंगे की मनाली से लेह जाने वाला पूरा रास्ता ही शानदार नज़ारों से भरा हुआ है। लेकिन अगर आप ठहरने की बात करें तो जिस्पा से आगे लेह तक आपको इतने अच्छे विकल्प नहीं मिलेंगे। जिस्पा में आप चाहें तो कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं, यहाँ आपको नदी किनारे और नदी से थोड़ी दूरी पर बने बहुत से कैंप मिल जायेंगे। जिस्पा में रात में आकाश का नज़ारा भी बेहद प्रसिद्द है तो कैंपिंग के साथ आप उसका भी अच्छे से आनंद ले सकते हैं।

दारचा

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

साथ ही जिस्पा में रुकने के लिए आपको अच्छे होटल्स भी मिल जायेंगे और वो भी बेहद वाजिब रेट्स में तो अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं तो भी आपको रुकने में कोई परेशानी नहीं आने वाली।

इसके अलावा आपको बता दें कि जिस्पा में कई शानदार रेस्टोरेंट तो मिल ही जायेंगे साथ ही सड़क किनारे अनेक कैफ़े और ढाबे भी आपको अच्छा नाश्ता या खाना खिलने के लिए तैयार मिलते हैं।

जिस्पा में हमारे होटल सुन्दर बगीचा

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

जिस्पा कैसे पहुंचे?

मनाली से जिस्पा जाने के लिए आपको पहले करीब 11 किलोमीटर दूर सोलंग वैली होते हुए अटल टनल तक जाना होगा। मनाली से अटल टनल के साउथ पोर्टल की दूरी करीब 25 किलोमीटर है और फिर करीब 9 किलोमीटर लम्बी समुद्रतल से 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित अटल टनल को पार करके आप जब अटल टनल नार्थ पोर्टल पर निकलेंगे तो वहां से बाहिने हाथ की ओर मुड़कर आप वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित सिस्सू वैली पहुंचेंगे जो भी लाहौल घाटी में ही स्थित है जहाँ आपको लाहौल घाटी का प्रवेश शुल्क लिया जाता है जो कि फोर-व्हीलर के लिए 200 और टू-व्हीलर के लिए 50 रुपये होता है।

सिस्सू

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

फिर वहां से सिस्सू से करीब 25 किलोमीटर दूर तांदी गाँव पहुंचेंगे जहाँ चंद्रा और भागा नदी का संगम आपको सड़क किनारे ही दिखेगा और वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर चलकर आप केलांग पहुंचेंगे जो कि लाहौल वैली का मुख्यालय है और फिर वहां से स्टिंगरी होते हुए आप जिस्पा पहुँच जायेंगे। केलांग से जिस्पा की दूरी करीब 22 किलोमीटर है। इस पूरी यात्रा में सड़क की स्थिति काफी अच्छी है सिर्फ कुछ जगह पर लैंड-स्लाइड वगैरह की वजह से सड़क ख़राब मिल सकती है।

अगर आपको मनाली से जिस्पा तक के सफर की पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारा मनाली से जिस्पा रोड ट्रिप का लेख पढ़ सकते हैं।

जिस्पा पहुँचने से कुछ दूर पहले

Photo of मनाली से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर बसी है एक खूबसूरत दुनिया जहाँ दिखते हैं बेहद अलग और अद्भुत नज़ारे! by We The Wanderfuls

तो अगर आप मनाली की अपनी अगली यात्रा में एक बेहद सुकून और प्राकर्तिक सुन्दर से भरी जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको जिस्पा वैली की यात्रा जरूर करनी चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads