भारत का छत्तीसगढ़ राज्य एक खूबसूरत और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी संपन्न राज्य है।यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है जहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।इस राज्य को सभी धान के कटोरा के नाम से भी जानते है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा धान की खेती होती है।अगर आप भी किसी ऐसी जगह जाना चाहते है जहां प्राकृतिक दृश्यों के साथ ही साथ शांति और सुकून हो तो आज हम आपको छत्तीसगढ़ की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे जिसे लोग छतीसगढ़ के मिनी गोवा के नाम से जानते है।तो आइए जानते है इस खूबसूरत पर्यटन स्थल के विषय में।
सतरेंगा
छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित सतरेंगा में मौजूद है।यह जगह अपने प्रकृति सौंदर्य के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।खूबसूरत छोटे छोटे पहाड़, चारों तरफ़ फैले खूबसूरत वन और हरियाली इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते है।दरअसल यह जगह हसदेव-बांगो बांध के पास है और इसे तरह से बनाया गया है कि इसका नजारा बिलकुल गोवा जैसा लगता है।इस बांध का निर्माण इस तरह से किया गया है की एक तरफ से यहां हरियाली दिखाई देती है तो दूसरी ओर से नीला पानी जो इसे बिल्कुल गोवा जैसा नजारा देते है।यहां के छोटे छोटे पहाड़ों से कई छोटे छोटे द्वीप भी दिखाई देती है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य करते है।
सतरेंगा में पर्यटकों के लिए क्या है ख़ास
वैसे तो यहां का गोवा जैसा माहौल ही पर्यटकों के लिए है सबसे ख़ास।इसके अलावा यहां पर स्थित आस पास के कई स्थान है जो पिकनिक स्पॉट के रूप में लोगो के बीच काफी फेमस है।यहां पर्यटक खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ ही साथ कई सारी एक्टिविटी भी एंजॉय कर सकते है जैसे पैरासिलिंग, प्लायबोर्ड, ऑकटेन, जार्बिन बॉल और पैडल बोट्स आदि।
सतरेंगा का महादेव पर्वत है बेहद लोकप्रिय
सतरेंगा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महादेव पर्वत पर्यटकों के बीच है काफी लोकप्रिय।इस पर्वत की आकृति शिवलिंग के आकार का होने के कारण ही उसे महादेव पर्वत नाम दिया गया है।इस जगह को देखकर आपको भी इंडोनेशिया और बाली के आइलैंड याद आ जायेंगे।सर्दियों में यह पुरा पर्वत बादलों की आगोश में समा जाता है। यहां आस पास कई सारे रिसोर्ट भी है जहां आप नाइट स्टे कर सकते है।अगर आप एडवेंचर प्रेमी है तो आप यहां कैंपिंग भी कर सकते है।इस जगह का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी लोकप्रिय है इसलिए सुबह और शाम के समय यहां काफी भीड़ होती है।साथ ही आप यहां नौका विहार का भी आनंद लें सकते है।
कैसे पहुंचे
हवाई मार्ग –सतरेंगा का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा है जो रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर व बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा बिलासपुर से 130 किलोमीटर दूर है।
रेल मार्ग - सतरेंगा का सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है कोरबा स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 40 किलोमीटर है व बिलासपुर रेलवे स्टेशन लगभग 130 किलोमीटर है।
सड़क मार्ग - सतरेंगा तक पहुंचने के लिए पक्की रोड आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह कोरबा शहर से लगभग 38 किलोमीटर और बिलासपुर शहर से लगभग 126 किलोमीटर दूर है |
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।