पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान

Tripoto
9th May 2024
Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


         जब भी पर्यटन का जिक्र होता है तो ज्यादातर लोग पहाड़ी क्षेत्रों का ही चुनाव करते है जिसका कारण है वहां का प्राकृतिक वातावरण।जो हमे हमारी रोजमर्रा की थकी हुई लाइफ से ब्रेक ले कर हमे रिफ्रेश करती है।परंतु ऐसा नहीं सभी को पहाड़ ही पसंद है बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें समुंद्र का किनारा भी पसंद आता है जहां वो पानी में उगते और डूबते सूरज को देखते हैं रेत पर दूर तक चलते है, लहरों का आना और जाना देखते हैं और समुंद्र तटों पर जम के मस्ती और पार्टी करते है।लेकिन जब भी बीच की बात आती है तो सबसे पहला नाम गोवा का ही आता है पर ऐसा नहीं है की बस गोवा में ही आप ये सब कर सकते है भारत में ऐसे और भी बहुत से बीच है जो गोवा की ही तरह खूबसूरत है और जहां आप फुल मस्ती भी कर सकते है।तो चलिए आज हम आपको पश्चिम बंगाल के मिनी गोवा की सैर कराते है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है जो किसी भी प्रकार से गोवा से कम बिल्कुल नहीं है।
         

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


मौसुनी आइलैंड

पश्चिम बंगाल का मिनी गोवा कोलकाता शहर से लगभग 120 किमी की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित यह द्वीप सीमावर्ती द्वीपों में से एक है।यह द्वीप नदी और समुंद्र के संगम स्थल पर स्थित है।चारो ओर से घनी हरियाली और स्थानीय लोगो द्वारा बनाए गए छोटे छोटे झपड़ियो के बीच इसकी खूबसूरती इस कदर खूबसूरत लगती है की यहां आने वाले पर्यटक का मन मोह लेती है।प्रकृति के बीच यहां पर आपको पक्षियों की चहचहाट और दूर दूर तक फैले समुंद्र की लहरों की मधुर आवाज आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां देखने लायक होता है जब समंदर अपने भीतर से सूर्य को उदित करता है और पुनः अपने भीतर समा लेता है उस समय सूर्य की लालिमा से पूरा समंदर इतना खूबसूरत दिखता है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


एडवेंचर एक्टिविटी का लुफ्त उठाए

अगर आप किसी बीच पर जाए और वाटर एक्टिविटीज का लुफ्त न उठाए तो आपका बीच पर जाना एकदम बेकार है।पश्चिम बंगाल के इस मिनी गोवा में भी बीच पर आप विभिन्न प्रकार के वाटर एक्टिविटी का लुफ्त उठा सकते है।मौसुनी द्वीप में आप वॉटर स्कीइंग, क्लिफ ड्राइविंग, जेट स्कीइंग के अलावा आप स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के साथ एकांत में कुछ पल बिताना चाहते है तो किनारों पर रेत में टहल सकते। अगर आप दोस्तो के साथ मौज मस्ती करना चाहते है तो आप इस बीच पर जम के पार्टी भी कर सकते है।कुल मिलाकर यहां हर वर्ग के लोगो के लिए मनोरंजन के पूरे इंतजाम है। आप चाहे तो यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं।

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


मौसुनी द्वीप पर क्या खाए?

समुंद्र के किनारे जाए और सी फूड न खाए तो क्या फायदा।ताजा और स्वादिष्ट सी फूड की तो बात ही कुछ अलग होती है।मौसुनी द्वीप पर बहुत से रेस्टोरेंट है जो बहुत ही अच्छा सी फूड परोसते है आप वहां जाए तो जरूर ट्राई करे।इसके अलावा आप बंगाली व्यंजन भी ट्राई कर सकते हैं।मछली करी, दाल, बिरयानी, झाल मुरी वहां के कुछ लोकप्रिय फूड है।इसके अलावा वहां आपको छोटे बड़े बहुत से रेस्टोरेंट मिल जायेंगे जो विभिन्न प्रकार के चीनी, भारतीय, कॉन्टिनेंटल खाना परोसते है।

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


मौसुनी आइलैंड के आसपास घूमने जगहें

मौसुनी आइलैंड के आस पास भी आपको कई घूमने खूबसूरत स्थान मिल जायेंगे।जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य करते है।

जम्बू द्वीप

मौसुनी आइलैंड के पास में ही स्थित जम्मू द्वीप एक बहुत की खूबसूरत जगह है जहां आप जा सकते है यह स्थान अपने नौका विहार के लिए काफी लोकप्रिय है।लेकिन इस जगह पर जाने के लिए आपको स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी तभी आप यहां जा सकते है।

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav


बक्खाली

मौसुनी द्वीप से बस कुछ ही दूरी पर स्थित बक्खाली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।खास कर पक्षी प्रेमी के लिए।यह जगह चोटी लेकिन बहुत ही सुकून देने वाली है चारो ओर से घिरी हरियाली के बीच आपको पक्षियों की चहचहाट और विभिन्न प्रकार के पक्षी देखने को मिलेंगे,जिन्हे देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जायेगा।आप इस जगह पर जाने के लिए नाव का सहारा ले सकते है साथ ही इस रास्ते आप प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को भी निहार सकते है।

घूमने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो आप यहां पूरे वर्ष में काफी भी जा सकते है लेकिन फिर भी दिसंबर से अप्रैल तक का महीना यहां जाने के लिए सुयोग्य माना गया है।इस दौरान यहां मौसम काफी सुखद रहता है।गर्मियों में समुद्र पास होने की वजह से गर्मी और आद्रता अधिक होने के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।और बरसात में भी समुंद्र के निकट जाना सुरक्षित नही होता है।

Photo of पश्चिम बंगाल में भी है एक मिनी गोवा आप भी बनाए घूमने का प्लान by Priya Yadav

कैसे पहुंचे

हवाई मार्ग से

मौसुनी द्वीप का सबसे निकटतम हवाई अड्डा नामक है। जहां से आप बस या टैक्सी का उपयोग कर सकते हैं मौसुनी द्वीप पहुंच सकते है।

रेल द्वारा

मौसूनी द्वीप का निकटतम रेलवे स्टेशन आंगेड़ा स्टेशन है। यह द्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित है और वहां से आप द्वीप के विभिन्न स्थानों को पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा

मौसूनी द्वीप सड़क मार्ग से आप विभिन्न निकटवर्ती शहरों और शहरों के बाद फेरी या बोट का उपयोग कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में से कई शहरों से बोट सेवाएं उपलब्ध हैं जो मौसूनी द्वीप को जोड़ती हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads