गोवा जैसे मजे अब छत्तीसगढ़ में भी ! आर्टिफिशियल बीच के साथ अनेकों वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन जगह

Tripoto
Photo of गोवा जैसे मजे अब छत्तीसगढ़ में भी ! आर्टिफिशियल बीच के साथ अनेकों वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन जगह by We The Wanderfuls

सर्दी का मौसम अपने साथ बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के साथ ही हमारे देश की लगभग सभी जगहों को घूमने का सबसे अच्छा समय भी लेकर आता है और इसकी शुरुआत होती है दिसंबर के आखिरी हफ्ते के साथ जो की इस वर्ष हो भी चुकी है। इतने विशाल देश भारत में वैसे तो ऐसी कई जगहें हैं जहाँ आप पूरे वर्ष में किसी भी समय जाते हैं तो आप आनंद से भर जाते हैं लेकिन हमारे देश में ऐसी भी अनेक जगहें हैं जहाँ आम तौर पर पर्यटक गर्मी और बारिश के मौसम में जाना टालते हैं। उन्हीं में से अगर हम बात करें देश के समुद्रतटीय पर्यटन स्थलों की तो दिसंबर से फरवरी महीने के बीच का समय वहां घूमने के लिए वास्तव में सबसे अच्छा समय समझा जाता है।

अब अगर बीच डेस्टिनेशन की बात करें तो वैसे तो हमारे देश में ऐसी अनेक जगहें मौजूद हैं जहाँ आप सुन्दर समुद्रतटों के साथ अनेकों वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं लेकिन उत्तर और मध्य भारत के कई शहरों से इन खूबसूरत बीच-डेस्टिनेशंस की अधिक दूरी के चलते यहाँ जाने का प्लान बनाना इतना आसान भी नहीं रहता। इसीलिए पहले भी हम आपको आपके शहर के करीब 'मिनी गोवा' जैसी जगहों के बारे में बता चुके हैं और अगर आप छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर या आस-पास के शहरों में है तो आज हम इस लेख में आपको एक और ऐसी ही शानदार जगह के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप गोवा जैसे मजे शहर के बेहद करीब ही ले सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

गंगरेल बांध (मिनी गोवा), छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की जिस शानदार जगह के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है गंगरेल बांध जो कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है। बताया जाता है कि गंगरेल बाँध राज्य का सबसे बड़ा बाँध है जो कि महानदी पर बनाया गया है और प्रसाशन द्वारा इस बांध पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका मिनी गोवा की तर्ज पर विकास किया गया है। इसी वजह से आज गंगरेल डैम पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ स्थल बन गया है जहाँ पर्यटक अनेकों वॉटर स्पोर्ट्स के साथ ही समुद्रतट जैसा शानदार अनुभव लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि यह क्षेत्र अपने चारों ओर हरियाली के बीच स्थित है जिस वजह से यहाँ प्राकृतिक नज़ारे भी बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं जो इस स्थान को एक परफेक्ट पिकनिक स्थल बनाता है। इसीलिए सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आस-पास के अन्य प्रदेशों से भी बड़ी तादात में सैलानी यहाँ नज़ारों का आनंद उठाने, अनेकों नए अनुभव लेने और शानदार समुद्रतट जैसा फील लेने यहाँ आते हैं।

गंगरेल बांध (मिनी गोवा) पर की जाने वाली गतिविधियां

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह जगह चारों ओर घनी हरियाली और जंगल से घिरी है तो प्राकृतिक तौर पर नज़ारे तो आपको यहाँ काफी शानदार देखने को मिलेंगे ही इसके साथ ही आप यहाँ अनेक तरह के वॉटर स्पोर्ट्स जैसे बनाना राइड, वॉटर जॉर्बिंग, हाई स्पीड क्रूज, किड्स पैड़ल बोट, वॉटर साइकिल, कायाकिंग, फ्लाई बोर्ड, वॉटर सर्फिंग, पैडल बोटिंग, जेट स्की, पैरासेलिंग, स्पीड बोट आदि का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा भी यहाँ का मुख्य आकर्षण यहाँ मौजूद अर्टिफिशियल बीच भी है जहाँ आपको एकदम खुशनुमा माहौल में अनेकों पर्यटक वास्तव में गोवा जैसा आनंद लेते हुए मिल जायेंगे। अगर इन गतिविधियों के टिकट रेट की बात करें तो इनकी शुरुआत 50 रुपये से होकर 4000 रुपये तक जाती है।

यहाँ सिर्फ पानी वाली गतिविधियां ही नहीं बल्कि कई अन्य तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स (जैसे ज़िप लाइनिंग, रूप लाइनिंग, कमांडो नेट,पी डब्ल्यू सी बाइक) के साथ जंगल ट्रैकिंग, और नाईट कैंपिंग जैसे अनुभवों का आनंद भी आप ले सकते हैं।

फोटो क्रेडिट्स: cgtourism.in

Photo of गोवा जैसे मजे अब छत्तीसगढ़ में भी ! आर्टिफिशियल बीच के साथ अनेकों वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन जगह by We The Wanderfuls

बेहद खूबसूरत है अर्टिफिशियल बीच

जैसा कि हमने आपको बताया की यहाँ एक बेहद खूबसूरत अर्टिफिशियल बीच भी बनाया गया है जहाँ आपको वास्तव में गोवा या किसी अन्य समुद्रतटीय पर्यटन स्थल जैसा ही अनुभव होने वाला है। करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस बीच पर बेहद अधिक मात्रा में रेत फैली मिलेगी और साथ में सामने एक बेहद विशाल जलाशय जो आपको किसी सुन्दर बीच पर बैठे होने का सुन्दर एहसास देगा। इसीलिए यहाँ आपको अनेकों लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लेते नज़र आ जायेंगे। इसके अलावा यहाँ एक कैफेटेरिया भी है जिससे अपनी पिकनिक में खाने-पीने की दिक्कत आपको बिलकुल नहीं आने वाली है। साथ ही इतनी खूबसूरत जगह अगर आपका रुकने का मन हो तो यहाँ ठहरने के लिए लकड़ी से बने कॉटेज भी उपलब्ध हैं।

अंगारमोती माता मंदिर

आपको बता दें कि यहाँ गंगरेल बाँध के पास ही अंगारमोती माता का मंदिर भी है जो कि यहाँ के लोगों के लिए एक बड़ी आस्था का केंद्र है। गंगरेल डैम में पिकनिक के साथ ही आप यहाँ माता के दर्शन भी कर सकते हैं। बताया जाता है कि यहाँ प्रतिवर्ष हज़ारों लोग माता के दर्शनों के लिए आते हैं और मान्यता है कि मन से की गयी हर मनोकामना को माता अंगारमोती जरूर पूरा करती हैं।

कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग द्वारा

अगर यहाँ तक आप हवाई मार्ग से पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि निकटतम हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है जो कि देश के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। रायपुर से गंगरेल डैम की दूरी करीब 80 किलोमीटर है जिससे आप आसानी से टैक्सी वगैरह करके पूरा कर सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा

गंगरेल बाँध से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन धमतरी रेलवे स्टेशन है जहाँ से गंगरेल डैम की दूरी सिर्फ 15 किलोमीटर है। धमतरी रेलवे स्टेशन जिले में मुख्य स्टेशनों में से एक है तो आपको यहाँ के लिए ट्रेन आराम से मिल जानी चाहिए। फिर वहां से टैक्सी वगैरह करके आप गंगरेल डैम या फिर मिनी गोवा तक पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा भी आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं। अगर आप खुद के वाहन से आते हैं तो बता दें कि यहाँ सड़क व्यवस्था आपको अच्छी मिलने वाली है जिससे आपको यहाँ पहुँचने में कोई परेशानी नहीं होने वाली और इसके अलावा अगर आप बस से आना चाहते हैं तो आप रायपुर या फिर धमतरी तक बस से आकर वहां से टैक्सी करके आसानी से गंगरेल बाँध तक पहुँच सकते हैं।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads